100 से अधिक लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता..
माउंट आबूहिल स्टेशन माउंट आबू में मंगलवार को भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान 2023 चलाया गया । इस दौरान शाम 4 बजे तक 105 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली । चाचा म्यूजियम पर मंडल अध्यक्ष टेकचंद भम्भाणी के नेतृत्व में आयोजित अभियान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला ।
पुराने सदस्य भी करें मिसकॉल..
अभियान के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने लोगों के फोन से 8140-200-200 पर मिस कॉल करवाया । उसके बाद सदस्यता सुनिश्चित होने को लेकर फोन और मैसेज आने के बाद सदस्यता संख्या को नाम व मोबाइल नम्बर के साथ फॉर्म में लिखा गया । इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बना । लोगों ने सदस्यता अभियान डेस्क पर अपनी फोटो भी खिंचवाई । मंडल महामंत्री सुरेश थिंगर के अनुसार पुराने सदस्यों को भी सदस्यता वाले नम्बर पर मिसकॉल देना होगा और अपनी सदस्यता को अपडेट करना होगा । इसके बाद वे अपनी आधारभूत जानकारी देकर सदस्यता नम्बर व तस्वीर के साथ बना हुआ पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।
ये रहे उपस्थित ..अभियान के दौरान विधानसभा संयोजक भुवनेश राजपुरोहित , आबू मंडल संयोजक नरपत चरण , साबिर कुरैशी , भगवान सिंह भाटी , उमेद सिंह राठौर , विजय सिंह , तुलसीराम शर्मा , अरविंद रावल , सुरेंद्र गिरी , भंवर सिंह , जगदीश डाड , अजीत सिंह , मंगल सिंह , रोहित अग्रवाल , संजय सिंघल , देवीलाल बामणिया , विशाल बंसल , भगवाना राम , देवेंद्र भंडारी आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर

Comments