आंतरिक सुरक्षा अकादमी ,माउंट आबू ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस
आंतरिक सुरक्षा अकादमी , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल , माउंट आबू में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री विनोद कुमार, अपर महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नई दिल्ली, ने आंतरिक सुरक्षा अकादमी के क्वार्टर गार्ड पर झण्डा फहराया गया तथा सेरेमोनियल गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । इस अवसर पर श्री ए वाय एन कृष्णन, महानिरीक्षक, श्री दानेश राणा, निदेशक/महानिरीक्षक, आंतरिक सुरक्षा अकादमी, श्री डी.एस.राठौड़, श्री सुधांशु सिंह, उपमहानिरीक्षक व सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। श्री विनोद कुमार, अपर महानिदेशक ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों एवं जवानों तथा उनके परिवारजनों को इस अवसर पर बधाई दी तथा इस दिन की महत्ता के बारे में अवगत कराया तथा उन अधिकारियों एवं जवानों को भी याद किया जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर की और सर्वोच्च बलिदान देकर देश में लोकतंत्र लागु करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात हैं। आंतकवाद, नक्सलवादग्रस्त, दंगा प्रभावित ईलाको में अपनी जान की परवाह किये बिना तत्परतापूर्वक अपनी डयूटी का निर्वहन करते है I इसके अतिरिक्त यह बल शांतिपूर्वक चुनावो का निष्पादन करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाता आया है ।श्री विनोद कुमार, अपर महानिदेशक द्वारा विगत वर्ष के दौरान कीर्ति चक्र – 04 (मरणोपरांत), शौर्य चक्र-01, राष्ट्रपति वीरता पुलिस पदक- 01, वीरता पुलिस पदक -27 (02 मरणोपरांत), राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक-05, तथा सहरानीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक -56 सहित कुल -94 पुलिस पदकों से अलंकृत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों एवं कार्मिकों के नाम पढ़कर सुनाये गये । तत्पचात सभी जवानों को अपर महानिदेशक द्वारा मिठाई वितरित की गई । शाम में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | एवं रात्रि में आंतरिक सुरक्षा अकादमी के सभी भोजनालयों में सामूहिक भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया।
report : umed singh rathore



Comments