Skip to main content

आंतरिक सुरक्षा अकादमी ,माउंट आबू ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

आंतरिक सुरक्षा अकादमी ,माउंट आबू ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस


isa , crpf mount abu celebrates 77th independence day (15th august 2023).
आंतरिक सुरक्षा अकादमी , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल , माउंट आबू में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री विनोद कुमार, अपर महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नई दिल्ली, ने आंतरिक सुरक्षा अकादमी के क्वार्टर गार्ड पर झण्डा फहराया गया तथा सेरेमोनियल गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । इस अवसर पर श्री ए वाय एन कृष्णन, महानिरीक्षक, श्री दानेश राणा, निदेशक/महानिरीक्षक, आंतरिक सुरक्षा अकादमी, श्री डी.एस.राठौड़, श्री सुधांशु सिंह, उपमहानिरीक्षक व सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी  एवं जवान उपस्थित थे। श्री विनोद कुमार, अपर महानिदेशक ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों एवं जवानों तथा उनके परिवारजनों को इस अवसर पर बधाई दी तथा इस दिन की महत्ता के बारे में अवगत कराया तथा उन अधिकारियों एवं जवानों को भी याद किया जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर की और सर्वोच्च बलिदान देकर देश में लोकतंत्र लागु करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात हैं।  आंतकवाद, नक्सलवादग्रस्त, दंगा प्रभावित ईलाको में अपनी जान की परवाह किये बिना तत्परतापूर्वक अपनी डयूटी का निर्वहन करते है I इसके अतिरिक्त यह बल  शांतिपूर्वक चुनावो का निष्पादन करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाता आया है ।
श्री विनोद कुमार, अपर महानिदेशक  द्वारा विगत वर्ष के दौरान कीर्ति चक्र – 04 (मरणोपरांत), शौर्य  चक्र-01, राष्ट्रपति वीरता  पुलिस पदक- 01, वीरता पुलिस पदक -27 (02 मरणोपरांत), राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक-05, तथा सहरानीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक -56 सहित कुल -94  पुलिस पदकों से अलंकृत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों एवं कार्मिकों के नाम पढ़कर सुनाये गये । तत्पचात सभी जवानों को अपर महानिदेशक द्वारा मिठाई वितरित की गई ।  शाम में वालीबाल  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | एवं रात्रि में आंतरिक सुरक्षा अकादमी के सभी भोजनालयों में सामूहिक भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया।
report : umed singh rathore

Comments

weekly hits

तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक .

तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है ।  कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।

fake complains , harassment to common man

mount abu 15.10.2025 : the anonymous complains against the public has terrified the hill station . these complains are made to municipality , blaming illegal construction , encroachment and malpractice in leese deeds . these unknown complains are made at a time when public service camps are going on under the kind rule of administrator and sdm dr anshu priya . the officers and staff has to run leaving th camp to verify the truth in the complains . माउंट आबू 15.10.2025 : गुमनाम शिकायत करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में होगी रिपोर्ट दर्ज . राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत के खिलाफ शिकायती समूह सक्रीय , कर रहे गुमराह. पीड़ितों द्वारा जल्द दर्ज करवाई जाएगी उच्च स्तरीय जांच की रिपोर्ट . बीएनएस की धारा 212 के तहत झूठी सूचना देने पर है 6 महिने तक कारावास का है प्रावधान . झूठी शिकायतों से आमजन परेशान  , करेंगे शिकायत माउंट आबू : पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया के निर्देशन में स्वच्छता अभियान ज़ोरों पर है । इसके साथ ही विभिन्न वार्डों मे...

माउंट आबू के लिए 45 करोड़ के बजट की घोषणा..

2024 - 25 के वित्तीय वर्ष की बैठक लाइब्रेरी में हुई आयोजित माउंट आबू प्रदेश के सिरमौर माउंट आबू के विकास को लेकर  वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के लिए 45 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है । मंगलवार की दोपहर 3 बजे पुस्तकालय भवन में पालिकाध्यक्ष जीतू राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसहमति से नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने इस आशय की घोषणा की । इस दौरान नगरपालिका कार्यवाहक आयुक्त के रूप में उपखंड अधिकारी सांलूखे गौरव रविन्द्र उपस्थित रहे । बैठक के दौरान भाजपा पार्षद सौरभ गांगड़िया ने पूर्व में व्यय को लेकर उनके द्वारा मांगी गई जानकारियों को न उपलब्ध करवाने को लेकर रोष प्रकट किया । दयानंद सरस्वती उद्यान के ठेके को 15 लाख सालाना जैसी कम राशी में देने पर भी निराशा जताई । उन्होंने कहा की ऐसे में पालिका की आय कैसे बढ़ेगी । नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने फर्जी एनओसी को लेकर मुद्दा उठाया । इसपर कार्यवाहक आयुक्त ने इन्क्वायरी करवाने को कहा । आचार्य ने सरस केबिनों के अलॉटमेंट पर भी आपत्ति जताई । इस दौरान उपाध्यक्ष रणजीत बनोधा , नारायण सिंह भाटी , संगीता कुंवर , संतोष कुंवर , मंगल सिंह , देव...

Bear got justice after 9 years

mount abu 17.05.2025 after 9 years of the brutal murder of a sloth bear the criminals are penalized . judge ''shyam sundar bishnoi'' passed the judgement . both the criminals are sent to prison for 2 years each plus a fine of 5,000 rs each is levied . the judgement is appreciated by the forest department and is considered as an solid example .  press note released by forest department of mount abu . प्रेस नोट वन विभाग वन्यजीव आबूपर्वत द्वारा आबूपर्वत के वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र मे भालू को निर्मम हत्या कर उसके अंगो यथा दांत नाखून को काटकर ले जाने के अपराण मे दर्ज प्रकरण संख्या 2795/10 दिनांक 12.12.2016 में कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे मुलाजिम सोमाराम पुत्र भीखाजी जोगी निवासी आबूपर्वत एवं सोमाराम पुत्र सवाराम भील निवासी सालगाव आबूपर्वत के निरूद्ध करते हुए माननीय न्यायालय मे इस्तागाशा पेश किया गया था। उक्त प्रकरण मे विभाग द्वारा प्रस्तुत सभी साक्ष्यो एवं गवाहो के बयानो के आधार पर सुनवाई करते हुए न्यायालय आबूपर्वत के माननीय न्यायाधीश श्री श्याम सुदर विश्नोई द्वारा सोमाराम ...