माउंट आबू में धनवानों को वरदहस्त , आमजन त्रस्त .. चुनावों पर दिखेगा असर
माउंट आबूआगामी विधानसभा चुनावों में मतदान को लेकर माउंट आबु की जनता कुछ अच्छे मूड में नज़र नहीं आ रही है जिसका प्रमाण आये दिन खबरों में दिख रहा है । सीवरेज , गंदगी , पट्टों , लाइट पानी , उद्यानों की बदहाली , खराब रास्तों जैसी समस्याओं के साथ साथ अपने घरों व संपत्ति की रिपेयर रेनोवेशन की इजाज़त को लेकर महीनों से उपखंड कार्यालय व नगरपालिका के चक्कर काट रही आम जनता का व्यवस्था से विश्वास खत्म होता जा रहा है ।धनवानों को वरदहस्त ..
वहीं लीमबड़ी कोठी सहित धनवान व प्रभावशाली लोगों और सरकारी भवनों के युद्धस्तर पर चल रहे रिपेयर व निर्माण कार्य ने भेदभाव की सारी हदें पार कर दीं हैं । इस वर्ग को जहां उदारता से सारी सुविधाएं मुहैया हो रही हैं वहीं गरीब व आमजन सड़कों पर बह कर आई रेत को उठाने सहित जैसे तैसे अपना अस्तित्व बचाये रखने की जुगत में लगा हुआ है ।ये क्षेत्र प्रभावित ..
उनियारा हाउस के सामने से लेकर मांच गांव , सीतावन , दिलवाड़ा , मुख्य बाज़ार सभी स्थानों पर मतदाता रिपेयर रेनोवेशन की इजाज़त को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की जी हुजूरी और उनकी कृपा की आस लगाए बैठे हैं । वहीं आमजन की इस समस्या के निस्तारण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी कोई प्रयास नज़र नहीं आता । ऐसे में आगामी 25 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में मतदान को लेकर जनता कितना उत्साह दिखाएगी ये चिंता का विषय है ।
#grievance #problem #suffering
#mountabu #sirohi #rajasthan
#dmsirohi #sdmmountabu #cmrajasthan #sanyamlodha #commissioner #nagarpalika
रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर
Comments