Skip to main content

Posts

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे सर्वे जारी

आबू पर्वत में सर्वे करते नगरपालिका कर्मचारी भँवर आदिवाल व कमल कुमार   आबू पर्वत  ,   GOVERNMENT SCHEMES  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के चलते नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर सर्वे कर योजना से वंचित लोगों को चिन्हित कर इ मित्र पर फोरम भरवाकर लाभ दिलवाने का कार्य किया जा रहा है ।   जानिए योजना के बारे मे पूरा सच । सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना  राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत निराश्रित बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग ,तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को जीवन यापन के लिए प्रतिमाह सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जायेगी |  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना   2020  के अंतर्गत तीन प्रकार की पेंशन योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना , एकल नारी सम्मान पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना ,लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना आदि को शामिल किया गया है |इन सभी योजना के अंतर्गत ज़रूरत मंद पुरुष और महिलाओ कोराज्य सरकार द्वारा  लाभ प्रदान किये जायेगे | Rajasthan Social Security Pension Sch...

video - नाले मे मिला शव

आबू पर्वत , 19 सितम्बर      DEATH  , ACCIDENT  माच गाँव निवासी आपदा प्रबन्धक व समाजसेवी रमेश आलिका के अनुसार शनिवार दोपहर दो से ढाई बजे के आसपास सूचना मिलने पर वे आर्मी कैम्पस के मुख्य गेट पर पहुंचे जहां से काफी अंदर जाने आर्मी ग्राउंड जाने वाले रास्ते से पूर्व खेतों के पास पानी के नाले मे एक शव पड़ा पाया गया ।  शिनाख्त करने पर  शव अधर देवी मंदिर क्षेत्र निवासी ' मगन राणा' का होना पाया गया । शव को समाजसेवियों राजकुमार परमार व रमेश आलिका की सहयोग से ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया व बाद मे शव परिजनो को सुपर्द किया गया । सूत्रों के अनुसार मौत का कारण ऊपर से फिसल कर पत्थर पर गिरना बताया जा रहा है । मौके पर थानाधिकारी अचल सिंह देवड़ा , रतन सिंह सहित पुलिसकर्मी व आर्मी के जवान व अधिकारी मौजूद थे ।     

युद्धस्तर पर सफाई अभियान आरंभ

आबू पर्वत , 20 सितम्बर 2020 |    Health &   Cleanliness  माउंट आबू SDM व नगरपालिका आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देशों पर सम्पूर्ण शहर मे आज से सफाई अभियान का आगाज़ किया गया । अभियान की शुरुआत शहर के अंतिम वार्ड,  वार्ड संख्या 25 से आरंभ की गई जिसमे लाल मंदिर ( शिव मंदिर ) से अशापुरा रेस्तरां तक सफाई कार्य किया गया । सड़क के आस पास पड़े कचरे , बारिश के दौरान उगे खरपतवार व झड़ियों को उखेड़कर व एकत्रित कर निस्तारित किया गया । इस कार्य के दौरान शिल्पा बिष्ट , जमादार मुकेश परिहार व बड़ी संख्या मे नगरपालिका कर्मचारियों की उपस्थिती रही व अपील की गई की शहर के लोग स्वच्छता को लेकर, शहर की सुंदरता के प्रति जागरूकता दिखाते हुए प्रशासन का सहयोग करें व घरों दुकानों आदि से कचरा इधर उधर न फेकें ।     कोरोना से सावधान रहें ... सुरक्षित रहें 

खून किसी फेक्ट्री मे नहीं बनता - थिंगर

रक्तदान करते सुरेश थिंगर "खून किसी कंपनी या फेक्ट्री मे नहीं बनता , यह इंसान के शरीर मे प्रकृतिक रूप से बनता है और उसके बाद ही दूसरे इंसान के शरीर मे उसके हितार्थ प्रवेश करता है । किसी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर हम आर्थिक रूप से उसकी मदद कर पाएँ या नहीं पर खून देकर हम उसके प्राण अवश्य बचा सकते हैं  । " कार्यक्रम मे उपस्थित विधायक जगसीराम कोली , आबू पर्वत पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर , अबुरोड भाजपा महामंत्री अजय वाला आदि ये कहना है आबू पर्वत के पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर का जिनहोने 19 तारीख को अकेले आबू पर्वत से आबुरोड 27 किलोमीटर का सफर तय कर अपना 54वां रक्तदान किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस को प्रदेश नेतृत्व के अहवाहन पर 'सेवा सप्ताह' के रूप मे मनाने के तहत   भाजपा युवा मोर्चा आबुरोड   व   ग्लोबल इंटरनेशनल ब्लड बैंक   के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था  जिसमे 104 युनिट ब्लड डोनेट किया गया । इस कार्यक्रम मे रेवदर विधायक जगसीराम कोली , पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया , आबू पर्वत पूर्वपालिकाध्यक्ष सुरेश...

युवा मोर्चा ने की मुक्ति धाम की सफाई

  आबू पर्वत,  19 सितम्बर |  सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज सफाई अभियान दिलवाड़ा के मोक्ष धाम पर भाजपा युवा मोर्चा माउंट आबू की तरफ से सेवा सप्ताह के दौरान सफाई कार्य किया गया इस अवसर पर भाजयूमो अध्यक्ष नरपत चारण ने कहा कि युवाओं की सबसे अहम जिम्मेदारी है माउंट आबू के स्थानीय नागरिक से लेकर बाहर से रोजाना आते पर्यटक को स्वच्छता को लेकर गंभीर होकर माउंट आबू स्वच्छ मैं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।  इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी युवा मोर्चा नगर महामंत्री अजीत सिंह ने कहा की भारत देश के ऐतिहासिक प्रधानमंत्री हम सब के आदर्श श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ पहले से ही कर दिया था यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने आसपास सफाई रखें । इस अवसर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष  नरपत चारण , कार्यक्रम प्रभारी व महामंत्री  अजीत सिंह  ,  नगर उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल , किसान मोर्चा  ज़िला मंत्री  हिम्मत सिंह जी हेटमजी , किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जोटी सिंह ,  नगर पालिका पार्षद धीरज सोलंकी ,  भंवर सिंह मेड़तिया , मीडिया प्रभार...

video - बच्चों ने मोदी जी को भेजी शुभकामनायें

आबू पर्वत, 18-09-2020 | प्रधानमंत्री मोदी जी के 70वें जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश मे सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे विभिन्न प्रकार के समाजसेवा से संबन्धित कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है । इसी कड़ी मे राजस्थान के माउंट आबु मे कल वृक्षारोपण किया गया था व आज सुबह 10 बजे बच्चों को फल और बिस्किट बांटे गए । भाजपा युवा मोर्चा ने मण्डल अध्यक्ष टेकचंद भमभाणी के निर्देशानुसार आज कुम्हारवाड़ा क्षेत्र मे युवा मोर्चा और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ बच्चों को फल व बिस्किट वितरित किए जिससे शहर मे नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की मिठास कई गुना और बढ़ गई । बच्चों ने आबू पर्वत से मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनायें भेजीं ।  भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह मे कुमहारवाड़ा क्षेत्र मे बच्चों को फल वितरण  वितरण श्री भमभाणी ने सूचित किया की मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के चलते आगामी 21 तारीख को सड़कों मे पड़े खड्डों को भरने व 22 तारीख को मुक्तिधाम की सफाई का कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर आज के कार्यक्रम प्रभारी व युवा मोर्चा महामंत्री अ...

वीडियो - अजगर ने किया 2 मुर्गियों का शिकार

17-09-2020, आबू पर्वत |    WILDLIFE NEWS शाम 4:30 बजे के आसपास नक्की झील  क्षेत्र के पास चपरासी लाइन में एक रिहायशी मकान में करीब 5 - 6 फीट लंबे अजगर ने मुर्गियों को अपना शिकार बनाया । जिससे मुर्गी स्वामी परिवार में  हड़कंप मच गया । परिवार ने स्नेक कैचर दक्ष कोरी व महेंद्र चौहान को सूचना दी जिस पर दक्ष कोरी व महेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे व  कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को कब्जे में  किया गया ।  अजगर को पकड़े हुए दक्ष कोरी व चौहान नीचे अजगर द्वारा मारी गयी मुर्गी    अजगर को वनरक्षक श्री राजेश जी विश्नोई की उपस्थिति में चिमनी क्षेत्र के पास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया । दक्ष कोरी ने मौजूद लोगों से निवेदन किया कि  सांप या  अजगर आने पर स्नेक केचर्स को सूचना दें व बेजुबानों को कोई नुकसान ना पहुंचाएं l

वीडियो - मोदी जी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण

आबू पर्वत, 17-09-2020,  वीडियो  |   विश्वगुरु भारत गणराज्य के 14 वे प्रधानमंत्री व देशवासियों के दिलों पर राज करने वाले श्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान के आबू पर्वत मे अत्यंत शालीनता व प्रकृति कल्याण भावना के साथ 70 वां जन्मदिन मनाया गया । इस विशेष दिवस पर दिलवाड़ा जैन मंदिर मार्ग स्थित संत सरोवर शिव मंदिर प्रांगण मे भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा अतिहर्ष व उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया । प्रातः 11:30 बजे आरंभ हुए इस जन्मदिवस उत्सव मे भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष श्री टेकचंद भमभाणी स्वयं अपने निजी वाहन मे पीपल, तुलसी , पारिजात , बिलपत्र , चम्पा आदि अतिउपयोगी वृक्षों के पौधों के साथ मंदिर पहुंचे ।  वृक्षारोपण व जल देते नगर मण्डल अध्यक्ष टेकचंद भमभाणी व स्वामी सच्चिदानंद जी पहले से ही प्रतीक्षा कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रशासन सहयोगी प्रफुल प्रभाकर के मार्गदर्शन मे उचित स्थानों से जंगली अनुपयोगी पौधों, घाँस आदि को हटाकर वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया । कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से गेती फावड़े की सहायता से गड्ढे खोदे व स्वामी श्री सच्चिदानंद जी द्वा...

longest festival cancelled - mount abu

Navratri festival in india - nine nights of dance & celebration  mount abu ,16 sep | The upcoming and the longest festival of mount abu 'Navratri' ( nav : nine , ratri : nights ) nine nights each dedicated to one of the nine incarnations of lord shiva's wife parwati when devotees gathers at the goddess temples and collectively dance in an anti clockwise circle called 'garba dance'. Mount Abu being in rajasthan is geogrophically located at the frontier of gujarat state in the south. in the town there is an fusion of rajasthani & gujarati culture which can be observed in textiles, language, food and even the festivals. garba dance originated from gujarat as the dance of krishna and gopi's and spread out to other parts of the world including the world renowned tourist destination 'mt. abu' . Kaali temple in mount abu where the festival is organized every year Due to the corona virus pandaemic this year the local ''Navratri Festival Commitee...

रिपोर्टरों को रिहा करने व न्याय दिलवाने हेतु दिया ज्ञापन

आबू पर्वत          Media Freedom , Republic Tv  , Maharashtra  14-09-2020 ,  आबू पर्वत के सभी पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी गौरव सैनी को ज्ञापन देकर रिपब्लिक भारत टीवी के संवाददाताओं को न्याय दिलवाने का आग्रह किया है । उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में 9 सितम्बर को रिपब्लिक टीवी के संवाददाताओं को मुख्यमंत्री के फार्महाउस में गैरकानूनी तौर से दाखिल होने , चौकीदार से हाथापाई आदि आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था व रिमांड पर भेजा गया था । उपखंड कार्यालय मे एसडीएम डॉ गौरव सैनी से वार्तालाप करते स्थानीय पत्रकार शहर के लगभग 12 पत्रकारों ने सुबह 11.40 के आसपास एस डी एम सैनी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जिसमें महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों के हनन , स्वतंत्र पत्रकारिता में बाधा उत्पन्न करने पर आक्रोश जताया  है व सूचित किया है कि इस घटना से देश मे मीडिया अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आबू पर्वत के पत्रकारों, संवाददाताओं , न्यूज़ पोर्टल स्वामियों ने राष्ट्रपति से रिपब्लिक टीवी रिपोर्टरों को रिहा करवाने...

local government worshipped nakki lake - mount abu

 11 - 09 - 2020          Monsoon  , Water , Tourism From last 2 years the only hill station of rajasthan, mount abu was suffering from the problem of insufficient rain. this year also it was looking like there will remain the same problem but fortunately it rained exceptionally good which is around 1600 mm according to the local rain records .  The major source of economy here comes from 'boat riding in nakki lake' which is given on lease to the interesting peoples by muncipality of mount abu and the cost goes in 7 - 8 crores (1 crore = 10 milion ) per year. the summer home for gujrati's mt. abu's tourist season completely rely on the favourable water level for boat riding . less water in lake means poor season and brim full assures the bumper one . ADVERTI SEMENT Due to the superb rainfall, along with the nakki lake other lakes and water reservors are shining bright . mucipality , which is sure to have handsome lease amount this year happily orga...

केट सर्प को पकड़कर वन मे छोड़ा

10 सितम्बर 2020 ,  Wildlife , Rare Fauna आबू पर्वत , शाम 7 से 8 के बीच एक विलक्षण प्रजाति के साँप ' केट सर्प ' के एक होटल मे आ जाने से खलबली मच गयी । होटल स्टाफ ने आनन फानन मे सर्प विशेषज्ञों को संपर्क किया जिससे कुछ ही समय मे दक्ष कोरी, जालम सिंह व महेंद्र चारण उर्फ चार्ली तुरंत मौके पर पहुंचे और सर्प को पकड़ लिया । बाद मे साँप को सुरक्षित रूप से ट्रेवर टैंक वन्यजीव अभयारण्य मे छोड़ दिया गया । स्नेक स्पेशलिस्ट महेंद्र दान चारण व जालम सिंह के अनुसार आबू पर्वत मे केट स्नेक संख्या मे काफी कम हैं और यह एक दुर्लभ प्रजाति का सर्प है जो मुश्किल से देखने को मिलता है । उन्होने आमजन से निवेदन किया की साँपों को मारें नहीं अपितु अगर वे घरों , होटेलों आदि मे आ जाते हैं तो तुरंत सर्प विशेषज्ञों को सूचित करें उन्हें सुरक्षित रखने मे मदद करें । 13 वर्ष के सर्प विशेषज्ञ दक्ष ने बताया की केट सर्प की आँखें बिल्ली की तरह बड़ी होतीं है जिस कारण उसका नाम केट (बिल्ली) सर्प रखा गया है । साथ ही यह सर्प मध्यम विषैला होता है जिसके शरीर पर काले व सफ़ेद धब्बेदार निशान होते हैं । यह सर्प छिपकली , चूहों , छोटी ...

पार्षद ने पूरा किया वादा , निभाया फर्ज़

हैंडपंप ठीक करवाकर पुजा करते पार्षद मंगल सिंह पराडिया  आबू पर्वत 12 - 09 - 2020     Public Welfare , Water Issue वार्ड संख्या 10 से पार्षद मंगल सिंह पराडिया द्वारा 23 - 05 - 2020 को होटल एच जी ग्रांडिओस के सामने खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करने के संदर्भ मे नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया था । उस ज्ञापन के चलते आज दिनांक 12 - 09 - 2020 को पार्षद मंगल सिंह की उपस्थिती मे रिपेयर करवाकर गाँव वालों को गर्मियों मे होने वाली जल की समस्या से छुटकारा दिलाया गया । इस प्रकार लोकप्रिय पार्षद ने वार्ड निवासियों को जो वादा किया था वो तय समय से पूर्व ही पूरा कर दिया ।    

साक्षरता दिवस पर बांटे मास्क व शिक्षण सामाग्री

मास्क पहने बच्चे व शिक्षण सामाग्री वितरित करते दक्ष व वंशिका कोरी 12 - 09 - 2020       Social Welfare , Environment , Education आबू पर्वत 8 सितम्बर ,पर्यावरण दिवस पर 13 वर्ष के दक्ष कोरी ने अपनी बहन वंशिका कोरी के साथ शिक्षा व कोविड 19 कोरोनावाइरस के प्रति जागरूकता जगाने के उद्देश्य से लोहे की रद्दी (लोखन भंगार) को एकत्रित कर बेचने वाले गरीब परिवारों मे बच्चों को स्लेट , चोक , पेंसिल , चार्ट व मास्क वितरित किए । दक्ष के अनुसार ये लोग प्लास्टिक को एकत्रित कर बेचते हैं जिससे उनकी रोज़ी रोटी तो चलती ही है साथ ही शहर भी प्लास्टिक मुक्त होता रहता हैं ।   अच्छी परवरिश , अच्छी शिक्षा और उचित मार्गदर्शन से इंसान भले ही धनवान बने न बने लेकिन एक नेक , एक सम्मानजनक नागरिक अवश्य बनता है जो देश , समाज और प्रकृति की सुरक्षा व उन्नति मे विशेष योगदान करता है । आबू पर्वत निवासी मात्र 13 वर्ष के 'दक्ष कोरी' ने अपने नैतिक मूल्यों , उच्च शिक्षा व संस्कार की बदौलत कुछ ऐसा करने का संकल्प ले रखा है जिससे समाज मे मौजूद अशिक्षा , पर्यावरण हानी व प्रकृति के प्रति असंवेदनशीलता पर लगाम...

आरसीसी रोड की खुली पोल, परेशान लोग

टूटे आरसीसी मार्ग मे पड़े गड्ढों से संभलकर निकलते वरिष्ठ नागरिक   आबू पर्वत , 10 - 09 - 2020 बुधवार शाम तेज़ बरसात के चलते जहां राजभवन के पीछे बस्ती में मकान की पतरो से बनी छत गिर पड़ी वहीं उसी वार्ड मे अनूप दास की झूपड़ी क्षेत्र से कमल कुंज मार्ग पर बरसात का पानी नाले के ऊपर बने आरसीसी मार्ग को तोड़ते हुए पूरे क्षेत्र मे फैल गया जिससे वाहनों व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही  दुर्घटना घटने की प्रबल संभावना बनी रही  । अगले पूरे दिन भी यही स्थिति रही ।  टूटी सड़क व बुधवार से मुख्य मार्ग पर लावारिस पड़े प्लास्टिक सीवरेज़ पाइप बारिश ने इस इस बात की पोल खोल दी की आरसीसी से बना मार्ग कितना मजबूत था और जनहित के इस कार्य मे कितनी कुशल इंजीनीरींग का प्रयोग किया गया था । लोगों का कहना है की रोज़ गार्डन के निर्माण के बाद बारिश के पानी के झील मे निर्बाध रूप से पहुँचने मे व्यवधान पैदा हो गया है जिसके चलते यहाँ पानी जमा हो जाता है । टूटे हुए मार्ग व खड्डों की वजह से बच्चों व बुजुर्गों के लिए खतरे की संभावना बनी हुई है । 

तेज़ बारिश से गिरी छत

टूटी छट व बच्चे के साथ बाहर खड़ी महिला आबू पर्वत , 09 - 09 - 2020     आबू पर्वत में शाम 5.40 बजे हल्की बूँदाबूंदी से शुरू हुई बारिश एकाएक भारी विनाशकारी बरसात मे तब्दील हो गई जिसके चलते राजभवन के पीछे मौजूद बस्ती में एक मकान की पतरों ( टीन शेड ) से बनी छत गिर पड़ी । छत के गिरने से हालांकि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची लेकिन घर मे मौजूद लोगों , बच्चों को तेज़ बारिश मे तकलीफ का सामना करना पड़ा । बारिश लगातार पौने सात बजे तक जमकर बरसती रही ।  दुर्घटना की सूचना मिलने पर नगरपालिका प्रशासन की तरफ से आपदा प्रभारी मुकेश परिहार के नेतृत्व मे एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची । टीम ने छत के गिरने से हुए नुकसान का जायजा लिया व प्रभावित कमला जी व परिवार को उचित सहायता प्रदान की । टीम में आपदा प्रभारी मुकेश परिहार , महेंद्र घारु , हरीश कुमार , जितेंद्र धानत , हीन्ताराम , सनी चौहान , राजू बशीर ( धानत ) उपस्थित रहे ।