Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

ब्रह्माकुमारी संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

ब्रह्माकुमारी संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन में शिवरात्रि महोत्सव का हुआ आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि सच मूल्यवान है लेकिन सच्चाई से रहना उससे भी मूल्यवान है। साधना के विरूद्व कार्य करने वाला अद्योपतन मार्ग का अनुगामी बनता है। कुंठित भावनाओं से ग्रस्ति मन के उपचार की औषधि केवल परमात्मा के पास ही है। भूत व भविष्य की चिंताओं से दबती जा रही मानवीय प्रवृत्ति को वर्तमान के महत्व को समझने की जरूरत है। जो व्यक्ति वर्तमान के मर्म को गहराई से अनुभव कर लेता है वह किसी भी हालत में अपनी शान्ति रूपी संपदा से वंचित नहीं हो सकता। वे संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पाण्डव भवन में साप्ताहिक शिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए राजयोगी श्रद्धालूओं को संबोधित कर रहीं थीं। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मोहिनी बहन ने कहा कि कर्म सिद्धांत को जानकर किए गए कर्म निश्चित तौर पर श्रेष्ठ मूल्यों को पोषित करते हैं जो जीवन को आनंदमय अवस्था से अभिभूत कर देते हैं। कर्मों की फिलॉसफी अति सूक्षम...

वनकर्मियों का धरना हुआ स्थगित

वन मंत्री , प्रधान मुख्य वन संरक्षक से हुई वार्ता , मिला आश्वासन माउंट आबू वनकर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते बंद पड़े ट्रेवर टैंक व सनसेट पॉइंट से पर्यटक खासे नाराज और निराश होकर लौट रहे हैं । शनिवार को बच्चों को अभ्यारण्य दिखाने पहुंचे अहमदाबाद , गुजरात के पर्यटकों ने कहा की बच्चे के जन्मदिन पर वे घूमने माउंट आबू आये थे । जंगली जानवरों मगरमच्छ , मोर , खरगोश , भालू , तेंदुए , पक्षियों आदि को देखने की बच्चों की ख्वाहिश के चलते वे ट्रेवर टैंक वन्यजीव अभ्यारण्य पहुंचे थे । अभ्यारण्य बंद होने से बच्चे मायूस हो गए हैं । बच्चों व अभिभावकों ने सरकार से निवेदन किया है की वनकर्मियों की मांगे मान लें जिससे उन्हें भी परेशानी न हो । होश में आओ के लगाए नारे गौरतलब है की पुलिस , पटवार , ग्रामसेवक आदि सेवाओं में समकक्ष पे ग्रेड के लिए चल रहे वनकर्मियों के धरने का शनिवार को छठां दिन था । इस दौरान सुबह ट्रेवर टैंक और शाम को सनसेट पॉइंट पर कार्य बहिष्कार कर धरना देते हुए मुख्यमंत्री होश में आओ , वन प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए गए । वन मंत्री ने वित्त विभाग को भेजी मांगे , दिया आश्वासन वहीं देर...

बच्चियों को बांटी सुकन्या खाता पासबुक

सांसद देवजी की प्रेरणा , सुकन्या समृद्धि योजना में माउंट आबू बन सकता है नज़ीर  माउंट आबू पोस्ट ऑफिस में लगातार चलाए जा रहे सुकन्या समृद्धि योजना अमृत द्वारा खोले गए बालिका के खाते की पासबुक वितरण समारोह का आयोजन पोस्ट ऑफिस  में किया गया जिसमें सहायक अधीक्षक वासुराम, इनरव्हील क्लब प्रतिनिधि सरोज बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष टेकचंद भंभाणी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर द्वारा बालिकाओं को पासबुक बांटी गई । इस मौके पर सहायक अधीक्षक वासु राम ने कहा कि भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का राजस्थान भर में लक्ष्य लेकर पोस्ट ऑफिस स्टाफ को टारगेट दिया जो कार्य तेज गति से प्रगति पर है। भाजपा मंडल अध्यक्ष टेकचंद भंभाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत अग्रसर है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि आबू पर्वत में पूर्व में सुधीर जैन द्वारा 50 बेटियां गोद लेकर खाते खुलवाए गए थे , वर्तमान में भामाशाह गीता अग्रवाल द्वारा 20 बेटियों को गोद लेकर खाते खुलवाए एवं अन्य भामाशाहों को खोजा जा रहा है । थिंगर ने बताया की सांसद देवजी एम पटेल ...

न वीकेंड न त्योहारों पर अवकाश , वेतन में भी भेदभाव

वनकर्मियों का विरोध शुक्रवार को भी जारी , पर्यटकों स्थानीय संस्थाओं का मिल रहा सहयोग माउंट आबू शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों ट्रेवर टैंक व सनसेट पॉइंट वन कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार व धरने के चलते शुक्रवार को भी बंद रहे । इस दौरान सुबह ट्रेवर टैंक पर तो शाम को सूर्यास्त स्थल पर जालोर सिरोही व माउंट आबू , तीनों डिविजनों के  वनकर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा । आईपीएस आईएफएस पे ग्रेड मे नहीं है फर्क सहायक वनपाल राजेश बिशनोई ने बताया की उन्हें पुलिस विभाग , पटवार विभाग व ग्राम सेवक के बराबर पे ग्रेड , वेतन मिलना चाहिए । फिलहाल भारतीय पुलिस सेवाओं (आईपीएस) व भारतीय वन सेवाओं (आइएफएस) में एक समान पे ग्रेड है । राजस्थान पुलिस सेवाओं (आरपीएस) व राजस्थान वन सेवाओं (आरएफएस) मे भी पे ग्रेड एक जैसा है वहीं इससे नीचे के कर्मचारियों के वेतनमान मे फर्क किया जा रहा है । सावंत कमिटी , 90 के आसपास एक समय था जब उनकी पे ग्रेड पुलिस से भी ज्यादा हुआ करती थी । उनकी बढ़ा दी गई जबकि वनर्मियों की नहीं बढ़ी । अब पुलिस कांस्टेबल की पे ग्रेड 2400 है जबकि वनरक्षक की 2000 । इसी प्रकार पुलिस विभाग मे हेड का...

सैंकड़ों पर्यटक हुए सूर्यास्त से महरूम

वन कर्मचारियों के धरने से बंद रहा ट्रेवर टैंक व सूर्यास्त स्थल माउंट आबू गुरुवार को संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के चलते ट्रेवर टैंक व सनसेट पॉइंट बंद रहा । इसके चलते गुरुवार को अभयारण्य सहित सूर्यास्त देखने पहुंचे सेंकड़ों पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ा । नाका प्रभारी पंकज माथुर के अनुसार गुरुवार को 299 पर्यटक वाहन माउंट आबू पहुंचे थे । इनसे करीब 1200 पर्यटक आए होंगे । 150 परिवारों पर पड़ा असर पर्यटक आकर्षण के प्रमुख केन्द्र विशेषकर सनसेट पॉइंट के बंद होने से यहाँ रोजगार कर अपनी आजीविका चलाने वाले करीब 150 परिवारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा । जानकारी के मुताबिक करीब 22 फोटोग्राफर , 100 बाबागाड़ी वाले , 20 - 25 घोड़े वाले , 30 ठेलों लारियों वाले व उनके परिवार का पेट यहाँ से भरता है । दोनों प्रमुख पर्यटन स्थलों से रोजाना प्राप्त होने वाला हजारों रूपय का प्रवेश शुल्क भी बंद के चलते शून्य रहा जिससे राजस्व की हानी हुई । पर्यटन पर पड़ा बुरा असर वहीं वन्यजीवों , जंगल , पक्षियों सहित प्रकृति के खूबसूरत नज़ारों के दीदार से भी पर्यटक वंचित रह गए । गांधीनगर से ...

सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर दिया ज्ञापन

सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर दिया ज्ञापन माउंट आबू अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ व वाल्मीकी समाज द्वारा पालिका आयुक्त व पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देकर आगामी बजट में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है । संघ के राष्ट्रीय सचिव दिनेश हंस के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया है की 2018 में पूर्व आयुक्त और पालिकाध्यक्ष ने आश्वासन दिया था की 100 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी । ज्ञापन में जिक्र है की भर्ती में परंपरागत रूप से सफाई का कार्य करने वालों को प्राथमिकता दी जाए । 2018 में हुई भर्तियों में बाहर के लोगों को प्राथमिकता दी गई थी जो बाद में स्थानांतरण करवा कर चले गए । इससे यहां सफाईकर्मियों की संख्या कम हो गई है । इस दौरान बंसीलाल डूलगच , पार्षद जसोदा अरोड़ा , भारती देवी , रीना बेरवाल , करण , कंचन , भावेश , कैलाश , राजू , करीना , आशा , रंजना , खुशबू आदि मौजूद रहे ।

झील में चलाया सफाई अभियान

  झील में चलाया सफाई अभियान माउंट आबू नक्की झील में फैले कचरे व काई के निस्तारण को लेकर सोमवार को हेड जमादार तरुण कोरी के नेतृत्व में पालिका प्रशासन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान लाल मंदिर के सामने चादर (ओवरफ्लो पॉइंट) की तरफ फैले कचरे जिसमे लाइफ जैकेट , प्लास्टिक की बोतलें , रैपर आदि को एकत्रित कर निस्तारित किया गया । प्रमुख पर्यटक आकर्षण नक्की झील में यदि हर हफ्ते सफाई अभियान चलाया जाता है तो यह झील की स्वच्छता बनाये रखने में काफी मददगार होगा । इस दौरान कैलाश सोलंकी , जगाराम राणा सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे । 

आयुक्त ने 2013 की कटी रसीद का किया अवलोकन

आयुक्त ने 2013 की कटी रसीद का किया अवलोकन अब पारदर्शिता से होगा पट्टा वितरण जार पदाधिकारी रहे मौजूद माउंट आबू नवनियुक्त पालिका आयुक्त रामकिशोर सोमवार को पत्रकारों से रूबरू हुए । उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी के निर्देश पर शनिवार रविवार को छुट्टियों में समय निकालकर भूमिशाखा में फाइलों के रिकॉर्ड को कवर कर बार कोड जैसा कोड बना दिया है । फिर कितनी फाइलें निरस्त की , कितनी विचाराधीन हैं और कितनी पर पट्टे दे दिए हैं इसके आंकड़े निकाल दिए । इसमें पूरी टीम लगी थी । फिर सूची बना कर कलेक्टर , उपखंड अधिकारी , गार्ड फाइलें और कुछ मेरे पास फाइलें , इस प्रकार फाइलों को बांट दिया है । पेंडिंग फाइलों के लिए पालिका परिसर में कैम्प लगेगा जिसमें 3 वार्डों  के लिए 3 दिनों का केम्प लगेगा । 2 दिन रिपोर्टें लेंगे और तीसरे दिन पट्टे जारी या निरस्त करने , शुल्क जमा करने संबंधी काम होगा । निरस्त होने पर जारी होगा लेटर पालिका आयुक्त ने बताया की एक पट्टा रजिस्टर बनाया है जिसमें पट्टा क्रमांक लिखा जाएगा । अब तक पट्टे डिस्पैच होते थे लेकिन क्रमांक नहीं लिखा जाता था । यह रजिस्टर उमके पास रहेगा जिसमे पट्टे क...

कल एसडीएम कोर्ट के सामने होगा धरना

  कल एसडीएम कोर्ट के सामने होगा धरना माउंट आबू मॉनिटरिंग कमिटी को भंग करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिये गए ज्ञापन पर कार्यवाही न होने पर एक दिन के सांकेतिक धरने को लेकर सोमवार को राजपूत समाज व आम नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है । ज्ञापन में बताया गया है की 30.1.23 को राजपूत समाज द्वारा राज्य सरकार द्वारा बनाई गई मॉनिटरिंग कमिटी व उसके अध्यक्ष द्वारा नए नए कानून बनाकर आमजन को दी जा रही मरम्मत व जीर्णोद्धार की इजाजत में रोड़े अटकाए जा रहे हैं । इसके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था । उस समय मांग की गई थी की 7 दिनों के अंदर मॉनिटरिंग कमिटी को भंग कर दिया जाए नहीं तो कार्यालय समय सुबह 9 से शाम 5 सांकेतिक धरना दिया जाएगा । ज्ञापन में मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी देकर ज्ञापन दाताओं को इस बारे में अवगत करने का आग्रह किया गया है । ऐसा न होने की स्थिति में कल , मंगलवार को एसडीएम ऑफिस के सामने कमिटी भंग करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इसके साथ ही ओरिया गांव में पट्टों व रिपेयर की अनुमति की मांग की गई है ।

कचरे से नक्की झील की सेहत फिर खराब

कचरे से नक्की झील की सेहत फिर खराब माउंट आबू प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबु के पर्यटन का हृदय समझी जाने वाली नक्की झील फिर से कचरे और काई से सराबोर नज़र आने लगी है । रविवार को झील के पश्चिम दिशा में ऊपर वाली चादर वाले स्थान पर काफी सारा कचरा देखने को मिला । मोहन लाल सुखाड़िया उद्यान से लेकर लाल मंदिर तक झील में लाइफ जेकेट , प्लास्टिक की बोतलें , रैपर , तस्वीरों सहित काई तैरती दिखाई दी । सफाई हेतु हैं कम कर्मचारी जानकारी के मुताबिक झील में कुत्रिम फव्वारे लगाए गए हैं जिनके चलने से काई का जमना कम हो जाता है । इसके साथ ही कचरा भी किनारे लग जाता है । लेकिन गिने चुने कर्मचारियों के भरोसे कचरे का निस्तारण नहीं हो पाता है । सुबह शाम भ्रमण पर आने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार झील की सफाई पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए । झील को निहारने और बोटिंग करने  माउंट आबू में पर्यटक आता है । इसकी बदौलत पालिका सहित स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है । झील से प्रतिवर्ष लाखो करोड़ों की आय होती है । इसके बावजूद इसकी उपेक्षा झील के साथ अन्याय है । बोट हाउस के नरपत सिंह सिसोदिया ने बताया की झील पर कचरा व का...

पोलो मैदान में कल होगा फुटबाल का फाइनल

पोलो मैदान में कल होगा फुटबाल का फाइनल माउंट आबू राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के लिए तैयार हुए पोलो मैदान ने शहर में खेलों का जुनून बढ़ा दिया है । मैदान में नवल स्वामी फुटबाल टूर्नामेंट के बाद अब इंद्रा कॉलोनी के विक्रम चौहान उर्फ चच्चू द्वारा प्रायोजित फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है । शनिवार से आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन जोली क्लब ने सितारा बी को 6 - 0 से शिकस्त दी । रविवार को हुए पहले मैच में आबू क्लब से जोली का मुकाबला हुआ जिसमें फाइनल की दावेदार मानी जा रही जोली क्लब को 3 - 0 से हार का सामना करना पड़ा । इस दौरान आबू क्लब के अलकेश , शहजाद (गोलू) व संजय राणा ने स्कोर किया । दूसरा मैच सितारा ए व बी बोयज़ के मध्य खेला गया जिसमें फर्स्ट हाफ में हेमंत की 3 गोलों की हैट्रिक के साथ सितारा क्लब 4 - 0 से बढ़त बनाये हुए था । टूर्नामेंट का फाइनल कल , सोमवार को शाम 4 बजे के करीब खेला जाएगा ।

कैंसर दिवस पर चौहान ने किया जागरूक

  कैंसर दिवस पर चौहान ने किया जागरूक माउंट आबू / शिवगंज विश्व कैंसर दिवस पर माउंट आबू के नर्सिंग प्रभारी प्रकाश चौहान ने शिवगंज में लोगों को कैंसर , कारक , उसके दुष्प्रभाव  , रोकथाम आदि को लेकर जानकारी मुहैया करवाई । चौहान ने मौजूद आमजन को बताया की सुबह सुबह की धूप लेने से शरीर मे विटामिन डी की कमी पूरी होने सहित अनेक प्रकार के फायदे होते हैं । वहीं गर्मियों में चिलचिलाती धूप में ज्यादा रहने से स्किन कैंसर होने की संभावना बनती है । उन्होंने उपस्थित लोगों को योग व प्राणायम के विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इससे शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ती है और स्वस्थ व लंबी आयु सुनिश्चित होती है । कार्यक्रम में सिरसा , हरियाणा से आये डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं सहित चिकित्साकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद रहे । 

वर्ल्ड वेटलैंड डे पर बच्चों को किया जागरूक

वर्ल्ड वेटलैंड डे पर बच्चों को किया जागरूक माउंट आबू गुरुवार को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (वर्ल्ड वेटलैंड डे) के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम ओरिया तालाब पर रखा गया । कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओरिया के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । बच्चों को आद्र भूमि संरक्षण , वन्यजीवों , पशु पक्षियों व जलीय जीवो के संबंध में जानकारी दी गई व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का विभागीय कार्मिकों द्वारा तालाब की साफ सफाई की गई । कार्यक्रम में उपवन संरक्षक विजयपाल सिंह , क्षेत्रीय वन अधिकारी वसनाराम , गजेंद्र सिंह पंवार ,  ओरिया ग्राम सरपंच शारदा देवी , उपसरपंच तरुण सिंह , भूराराम , अध्यापक लोकेंद्र सिंह , हजारीलाल सहित वन विभाग से राजेश विश्नोई , शेर सिंह व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।