रमेश आलिका ने किया रेस्क्यू , झाड़ फूंक नहीं है इलाज माउंट आबू नक्की झील के पास स्थित जयपुर हाउस होटल के मेन गेट के पास स्थित स्टाफ क्वार्टर में कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई । स्थानीय सर्प विशेषज्ञ रमेश आलिका के अनुसार सुबह में 11:30 के आसपास उनके पास फोन आया कि घर में सांप निकला है । वे तुरंत जयपुर हाउस के स्टाफ क्वार्टर में पहुंचे और 6 फुट लंबे नर कोबरा को रेस्क्यू किया । आलिका ने बताया कि घर वालों ने जैसे ही बिस्तर हटाया तो नीचे डरावना कोबरा सांप था । इसके बाद उन्होंने आलिका को फोन किया । क्या करें ... क्या नहीं इस फील्ड में 20 साल का अनुभव रखने वाले स्नेक केचर आलिका ने आमजन को सांपों से सावधान रहने को कहा है । मॉनसून में हरियाली के चलते सांप , चूहों की तलाश में घरों में आ जाते हैं । इससे बचने के लिए दरवाजे बंद रखने चाहिऐं , आंगन व आसपास घांस व खरपतवार साफ कर देनी चाहिए । दीवारों के आसपास फालतू सामान नहीं रखना चाहिए जिससे सांप छुप न सके । कोशिश करनी चाहिए की फर्श पर ना सोएं । सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाना चाहिए । झाड़ फूंक , टोने टोटके के चक्कर मे नही पड़ना चाहिए । इस ...
latest news of "mount abu" and around.