Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

बिस्तर में निकला 6 फुट लंबा नर कोबरा..

रमेश आलिका ने किया रेस्क्यू , झाड़ फूंक नहीं है इलाज माउंट आबू नक्की झील के पास स्थित जयपुर हाउस होटल के मेन गेट के पास स्थित स्टाफ क्वार्टर में कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई । स्थानीय सर्प विशेषज्ञ रमेश आलिका के अनुसार सुबह में 11:30 के आसपास उनके पास फोन आया कि घर में सांप निकला है । वे तुरंत जयपुर हाउस के स्टाफ क्वार्टर में पहुंचे और 6 फुट लंबे नर कोबरा को रेस्क्यू किया । आलिका ने बताया कि घर वालों ने जैसे ही बिस्तर हटाया तो नीचे डरावना कोबरा सांप था । इसके बाद उन्होंने आलिका को फोन किया । क्या करें ... क्या नहीं इस फील्ड में 20 साल का अनुभव रखने वाले स्नेक केचर आलिका ने आमजन को सांपों से सावधान रहने को कहा है । मॉनसून में हरियाली के चलते सांप , चूहों की तलाश में घरों में आ जाते हैं । इससे बचने के लिए दरवाजे बंद रखने चाहिऐं , आंगन व आसपास घांस व  खरपतवार साफ कर देनी चाहिए । दीवारों के आसपास फालतू सामान नहीं रखना चाहिए जिससे सांप छुप न सके । कोशिश करनी चाहिए की फर्श पर ना सोएं । सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाना चाहिए । झाड़ फूंक , टोने टोटके के चक्कर मे नही पड़ना चाहिए । इस ...

भरी बरसात में भी नहीं रुकते हमारे स्वच्छता सैनिक..

आर्य समाज पार्किंग , सर्किट हाउस रोड , नक्की झील इसका सबूत माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में वीकेंड पर हजारों पर्यटकों का आना होता है और इसके साथ ही भारी मात्रा में कचरा भी फैलता है । वहीं सीमित सफाई कर्मचारियों के होने के बावजूद अधिकतर सड़कें साफ सुधरी दिखाई देतीं हैं । इसका पूरा श्रेय स्वच्छता सैनिकों को ही जाता है । आज सुबह हो रही मूसलधार बरसात में जहां लोग अपने घरों से निकलने में कतराते रहे , वहीं सफाईकर्मी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य की पालना करते नज़र आये । नक्की झील पर प्रमुख पार्किंग स्थल आर्य समाज पार्किंग पर शनिवार रविवार के दौरान सड़कों पर काफी कचरा हो गया था । इसके निस्तारण हेतु जमादार अनिल कुमार सहित कल्पना , प्रेमलता , मीना सफाईकर्मियों ने भरी बरसात में सड़कों को कचरामुक्त किया । वहीं नक्की झील परिक्रमा पथ पर स्वच्छता का श्रेय सफाईकर्मी कैलाश सोलंकी व जगाराम को जाता है ।  गुलाब बाग से सर्किट हाउस का स्वच्छ मार्ग भी जमादार ओमप्रकाश व  सफाईकर्मी लक्ष्मी पत्नी गोपाल के अथक परिश्रम से स्वच्छ आबु का उम्दा उदाहरण पेश करता है । वहीं हेड जमादार तरुण कोरी सफाई , आपदा आदि विषय...

भरी बरसात और मन की बात..

असुविधाजनक मौसम में भी नहीं थमे कार्यकर्ता , पहुंचे कुम्हारवाड़ा माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में तेज़ बरसात के बावजूद पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुम्हारवाड़ा स्थित गरबा स्थल में सुना । इस दौरान उम्मीद से अधिक कार्यकर्ता समय पर एकत्रित हो गए और मोदीजी के 103 वें कार्यक्रम को श्रवण किया । प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न विषयों पर बात की । आगामी 15 अगस्त को लेकर उन्होंने  कहा कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा अभियान' के लिए जैसे पूरा देश एक साथ आया था वैसे ही हमें इस बार भी फिर से हर घर तिरंगा फहराना है और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है । कार्यक्रम में संयोजक हीर सिंह , सुरेश थिंगर , भंवर सिंह , सलिल कालमा , सुनील आचार्य , देवीलाल बामणिया , अभिषेक थिंगर , अरविंद रावल , प्रमोद व्यास , मांगिलाल काबरा , अक्षय चौहान , भगवानाराम आदि उपस्थित रहे । शुक्रवार को दिया था ज्ञापन.. राजस्थान में दलित अत्याचार, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, अपराधो के विरोध में भाजपा राजस्थान द्वारा 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के एससी मोर्चा आबू - पिंडव...

मनाया आज़ादी का उत्सव

रोटरी स्कूल में मनाया आज़ादी का उत्सव माउंट आबू नारी उत्कर्ष संस्था ने 15 अगस्त की सेलिब्रेशन की शुरुआत रोटरी इंटीग्रेटेड स्कूल के साथ आज़ादी का उत्सव  मनाकर की गई । सभी बच्चों ने ड्रामा ,नाच गान और नेशनल एंथम गाके माहॉल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया । इस उत्सव में संस्था सचिव और रोटरी स्कूल अध्यापिका विभा शोत्रिय ,रजनी अग्रवाल ,मीरा काँवर ,सुधा सिंहल ,माया अग्रवाल ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लीला बेन परमार ,विद्यालय प्रिंसिपल ज्योति राठौर और विद्यालय की सर्व स्टाफ शामिल रहे उत्सव में ।

मन का शुद्धिकरण करता है राजयोग - मोहंती

शिपिंग, विमानन व पर्यटन सेवा प्रभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन मा उंट आबू, 29 जुलाई। ओडिशा लोकायुक्त जीता सत्रू मोहंती ने कहा कि ईश्वर का ध्यान मन को सुकून देता है। शान्ति, प्रेम, सुख, पवित्रता की अनुभूति होती है। कल्याणकारी शिव परमपिता परमात्मा शान्ति का सागर है जो मन के सारे दु:खों, संताप, नकारात्मक विकृतियों को हर लेता है। मन का शुद्धिकरण हो जाता है। ब्रह्माकुमारी बहनें निरंहकारी बनकर बिना किसी भेदभाव के व्यापक स्तर पर हर वर्ग की जो सेवा कर रही हैं वह ईश्वर की शक्ति का ही परिणाम है। यह बात उन्होंने शनिवार को ब्रह्माकुमारी संगठन के ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर में शिपिंग, विमानन व पर्यटन सेवा प्रभाग की ओर से आध्यात्मिक सशक्तिकरण यात्रा विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। ब्रह्माकुमारी संगठन की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ निर्मला दीदी ने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों, परिस्थितियों को राजयोग से मनोबल बढऩे पर सहज रूप से पार किया जा सकता है। राजयोग से मन की सारी उलझनें समाप्त हो जाती हंै। ओडिशा पर्यटन विकास कार्पोरेशन चेयरमैन डॉ लेनिन...

आरणा मार्ग हुआ अवरुद्ध , रात में 2 घंटे चला काम..

आपदा दल ने रात 3 से 5 चलाया अभियान , खतरा अभी बना हुआ आरणा , माउंट आबू  Arna mount abu. Due to heavy rain an event of rockslide occured near Arna hanuman temple in the midnight . the disaster management cleared the rocks while running the operation from 3 to 5 am in the morning . there could be more rocks falling in the coming hours. बीती रात 12:00 बजे से मूसलाधार बारिश होने के कारण माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग पर आरणा हनुमान मंदिर से पहले शैलस्खलन होने से चट्टाने एवं मलबा पूरे रोड पर जमा हो गया जिससे यातायात बाधित हो गया । आपदा दल की टीम तुरंत मौके पर जेसीबी के लेकर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया । रात 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक यह कार्य किया गया और अवरुद्ध हुए मार्ग को फिर से सुचारू किया गया । इस रोड पर 3 फीट मलबा जम गया था ।  इस कार्य में नगरपालिका आपदा दल के इंचार्ज तरुण कुमार जमादार , राज किशोर शर्मा , आपदा दल के हरीश पंचाल , पीटीआई गजेंद्र सिंह , प्रकाश चौधरी , वाहन चालक दिनेश कुमार , जेसीबी चालक मौके पर मौजूद रहे । जानकारी के अनुसार अभी भी बहुत सी चट्...

निर्वाचन समिति अध्यक्ष दुबे का किया बहुमान

निर्वाचन समिति अध्यक्ष दुबे का किया बहुमान माउंट आबू   25 जुलाई राजस्थान ओलंपिक संघ के निर्वाचन समिति के चेयरमैन दिनेश दुबे के माउंट आबू आगमन पर सिरोही जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव महेंद्र सिंह उमट, नरेन्द्र सिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष, निरंजन शर्मा, सँयुक्त सचिव, सरूपसिंह भाटी, आयोजन सचिव, सतपाल रारिया, एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स खिलाड़ियों एवँ अभिवावकों ने माल्या अर्पण एवँ गुलदस्ता भेंट कर बहुमान एवँ स्वागत किया गया तथा जिले में टेबल टेनिस में खिलाड़ियों के राजस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवँ उमट टेबल टेनिस अकादमी के अंडर -11 वर्ष बालक में हर्ष सैनी ने गोल्ड मेडल तथा अंडर-13 वर्ष बालिका वर्ग में नयनिका नायर ने सिल्वर मेडल तथा अंडर-11 वर्ष बालिका में आराध्या सैनी ने कांस्य पदक जीत कर जिले का एवँ उमट अकादमी तथा आबूपर्वत का नाम रोशन किया गया है तथा राजस्थान में सिरोही जिला प्रथम स्थान पर आया है एवँ इसी तरह वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी सिरोही जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर आया एवँ पैरा वर्ग में भी नेशनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में तृतीय स्थान पर आया है। चेयरमेन दुबे ने बताया कि राजस्थान...

आमजन पर भालुओं का खतरा ..

कई दिनों से रोड लाइट न होने से जानवरों व इंसानों के बीच उत्पन्न हुई टकराव की स्थिति माउंट आबू पिछले कुछ दिनों से मॉनसून के पूरे परवान पर होने के चलते शहर में बरसात और कोहरे के कारण जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में निरंतर आना जारी है तो वहीं प्रमुख आबादी वाले इलाकों में सड़कों की बिजली गुल है । ऐसे में जंगली जानवरों , विशेषकर भालुओं व इंसानों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने के संभावना बन रही है । वार्ड 2 में अनोप दास मंदिर से होटल रॉयल हेरिटेज के मार्ग की बिजली कई दिनों से गुल है ऐसे में पांडव भवन , अधर  देवी , पोकरण हाउस , मातेश्वरी भवन आदि इलाकों से बाज़ार , बस स्टैंड , नक्की झील आदि की ओर आने जाने वाले लोगों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है । वाहनों से गुज़रने वाले लोगों का तो ठीक है लेकिन जो गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग आदि पैदल रात में यहां से गुज़रते हैं उनका कभी भी अंधेरे के चलते जंगली जानवरों से टकराव हो सकता है । बता दें की 2 दिनों पहले अनोप दास मंदिर के पास शाम को रोशनी में आये 2 भालुओं ने वहां खड़ी एक्टिव की सीट फाड़ दी थी व साइड के हिस्से पर नाखू...

सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस मनाया

सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस मनाया माउंट आबू,  27.07.2023  आन्तरिक सुरक्षा अकादमी, आबू पर्वत के प्रांगण में 'केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल' का 85वां स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।  श्री दानेश राणा, भा.पु.से, निदेशक / महानिरीक्षक, आंतरिक सुरक्षा अकादमी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, आबू पर्वत ने परम्परा के तहत क्वार्टर गार्ड पर गार्ड से सलामी ली एवं शौर्य कलश पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सैनिक सम्मेलन में महानिरीक्षक महोदय ने अकादमी के सभी अधिकारीयों और जवानों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौरवशाली इतिहास एवं परम्परा से परिचित करवाया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई, 1939 को क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस के रूप में हुई थी। 28 दिसम्बर 1949 को के.रि. पु. बल अधिनियम लागू होने पर इस बल को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई । सन् 1939 में के.रि.पु.बल एक वाहिनी से खड़ा होकर आज यह बल दुनिया में सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है जिसमें 3 लाख से ज्यादा कार्मिक सेवारत है। आतंकवाद नक्सलवाद से हैं निपटते.. ब...

महादेव घाट की स्थिति खराब ..

।अवांछित चीजों से बिगड़ा पवित्र घाट का मूल स्वरूप माउंट आबू नक्की झील पर स्थित महादेव घाट इन दिनों कबाड़ खाने सरीखा नजर आने लगा है । जहां देखो वहां खराब नावें और लोहे व लकड़ी का भंगार बिखरा पड़ा है । नक्की झील पर रोज घूमने आने वाले लोगों के अनुसार महादेव घाट का पवित्र स्वरूप लगभग खत्म हो गया है । एक समय था जब यहां शिव भक्त हर हर महादेव का उद्घोष करते थे उनके जयकारे दूर-दूर तक सुनाई देते थे । लेकिन अब यह खराब कश्तियों का संग्रहालय बन चुका है । गंदगी और अवांछित चीजों आदि के चलते धर्मावलंबी यहां से मुंह मोड़ रहे हैं । सनातन धर्म की एक स्थानीय परिपाटी समाप्ति के कगार पर है और सभी जिम्मेदार आंखें मूंद कर बैठे हैं । आशा की जा सकती है कि पालिका , प्रशासन , धार्मिक संस्थाएं आदि इस ओर ध्यान देकर जल्द कुछ सकारात्मक कदम उठाएंगे । report : umed singh rathore

निर्वाचन समिति चेयरमैन दुबे पहुंचे आबु..

प्रदेश के खिलाड़ियों को करेंगे प्रोत्साहित , देंगे सम्मान माउंट आबू 24 जुलाई "राजस्थान ओलंपिक संघ राज्य की उत्कृष्ट प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएगा तथा राजस्थान के जिन ऊर्जावान खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में ओलंपिक , एशिया कॉमन वेल्थ , राष्ट्रीय स्तर आदि पर पदक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सम्मान भी देगा" यह बात राजस्थान ओलंपिक संघ के निर्वाचन समिति के चेयरमैन दिनेश दुबे ने माउंट आबू आगमन पर पत्रकारों से कही।  दुबे ने बताया कि राजस्थान ओलंपिक संघ ने कल की मीटिंग में बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं । पूर्व में जो बैंक घोटाले के प्रकरण सामने आए हैं तथा कुछ पदाधिकारियों ने अवैध रूप से कार्य किया है और अनुशासनहीनता की है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जायेगी । सभी जिला ओलंपिक संघ और फेडरेशन जिनको अवैध रूप से मान्यता दी गई है तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई है और उनके स्थान पर  शीघ्र ही मेरी कमेटी द्वारा चुनाव संपन्न कराएं जाएंगे । मीटिंग में जिन जिला ओलंपिक संघ और फेडरेशन ने भाग नहीं लिया उन्हें भी तुरंत...

टोकन व्यवस्था , गुलामी की प्रतीक - गांगड़िया

मॉनिटरिंग कमिटी ने किया स्थापित , वही करे निरस्त.. आमजन का हुआ शोषण , अमीरों ने दाम देकर किया काम पूरा - गांगड़िया माउंट आबू नगरपालिका पार्षद सैराभ गांगड़िया ने मॉनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष को मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कमिटी की बैठक बुलाने का निवेदन किया है । उन्होंने कहा है की टोकन व्यवस्था का सरलीकरण किया जाए या फिर उसे निरस्त कर दिया जाए । यह व्यवस्था पूर्व में मॉनिटरिंग समिति द्वारा ही स्थापित की गई थी व इसे निरस्त करने का या फिर सरलीकरण करने का अधिकार भी मॉनिटरिंग समिति के पास ही है  । पत्र के अनुसार टोकन व्यवस्था उस समय लागू की गई थी जब मास्टर प्लान पर असमंजस की स्तिथि थी व विभिन्न न्यायालयों में आबू पर्वत पर निर्माण संबंधित वाद लंबित थे । अब स्तिथि बहुत हद तक क्लियर हो चुकी है । यह एक अस्थाई व्यवस्था थी पर समय के साथ इसको कानून का रूप दे दिया गया जो कि गलत है । इस जटिल प्रक्रिया की वजह से आम जन बेहद परेशान है , त्रस्त है । इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई समस्याओं के निदान का भी निवेदन किया है । ये है पत्र .. सेवा में , अध्यक्ष महोदय जी ,...

सोफिया स्कूल व माचगांव का मार्ग बना मुसीबत..

बुरी तरह से टूटा हुआ मार्ग स्कूली बच्चियों , अभिभावकों व महिलाओं के लिए बना बड़ा खतरा माउंट आबू शहर में सीवरेज के कार्य के सालों बीत जाने के बाद भी कई प्रमुख सड़कों की स्थिति दुखदाई बनी हुई है । बड़ी सोफ़िया स्कूल के ठीक सामने इन दिनों आम लोगों , अभिभावकों सहित पर्यटकों के लिए भी टूटा मार्ग मुसीबत बन चुका है । मार्ग पर कई इंच गहरे गड्ढे हो चुके हैं और बारिश के मौसम के चलते गहराई बढ़ती ही चली जा रही है । यदि स्थिति यही रही तो विशेषकर स्कूल की बच्चियों व उनके अभिभावकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना है । महिलाओं पर ज्यादा खतरा .. वहीं शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी माच गांव से रूचि फ्लेट का उधड़ा रास्ता भी लोगों के सब्र के बांध की परीक्षा ले रहा है । यहां पर करीब 100 मीटर का पूरा मार्ग विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है । यहां से एक्टिवा आदि स्कूटरों से गुज़रने वाली महिलाएं जान का जोखिम उठाकर निकलने को मजबूर हैं । उम्मीद है की विशेषकर स्कूली बच्चियों व महिलाओं की तकलीफ को समझते हुए प्रशासन व जनप्रतिनिधि जल्द इस समस्या से आमजन को राहत मुहैया करवाएंगे । report : umed s...

प्रख्यात शिव मंदिर क्षेत्र में बैल पर डाला एसिड..

एसिड से जली नंदी की पीठ और कमर का हिस्सा , बना गहरा घाव माउंट आबू आबू पर्वत के अचलगढ शिव मंदिर क्षेत्र में एक बैल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एसिड डाल दिया गया । एसिड इतनी अधिक मात्रा में डाला गया जिससे की बैल की कमर के भाग में चमड़ी निकलने लग गई और गहरा घाव बन गया । घटना की सूचना अचलगढ़ मार्केट पर दुकान संचालक व पत्रकार दीपक त्रिपाठी ने खुशी सेवार्थ ट्रस्ट सचिव एवं राष्ट्रिय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक को दी । कौशिक ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बैल को कड़ी मशक्कत के बाद पड़कर उसका इलाज करवाया । गौ रक्षक कौशिक ने इस घटना के विरोध में कानूनी कार्यवाही करने की मंशा भी जाहिर की है । घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है । इनका रहा सहयोग .. बैल का इलाज पशु चिकित्सालय के भाग्य दत्त डोडियार व दशरथ लखारा ने किया ।  इस पुनीत कार्य में विष्णु दत्त कौशिक , नीरज पांडे , शंभू सिंह , नवीन जोशी ,  पंकज पुरी , नरेश माली , अमृत माली , संजय , प्रकाश बंजारा , अनिल माली आदि ने सहयोग किया । report : umed singh rathore

समझदारी से ढूंढा फोन का मालिक ..

मीडिया से जुड़े सरजीत ने उदयपुर के पर्यटक को लौटाया स्मार्ट फोन माउंट आबू तपस्वियों की भूमि माउंट आबू में एक बार फिर धर्मध्वजा और वेग से लहराई है । ईमानदारी के मामले में विख्यात आबू में मीडिया से जुड़े अखबार वितरक सरजीत सिंह और दीप सिंह ने उदयपुर से आये ब्रह्म कुमारी के सदस्य और पर्यटक का मोबाइल फोन लौटाकर पूरे शहर का मान बढ़ा दिया है । जानकारी के मुताबिक अखबार वितरक सरजीत सिंह व दीप सिंगज को सुबह होटल रॉयल हेरिटेज के पास मार्ग पर एक सैमसंग का स्मार्ट फोन नज़र आया । पास जाकर देखा तो उसकी स्क्रीन टूटी हुई थी । संभवतया कोई वाहन उसके ऊपर से गुज़रा होगा । फोन चालू नहीं हो रहा था । उन्होंने फोन में से सिम निकालकर अपने फोन में डाल दी । कुछ ही समय मे उनके पास फोन के स्वामी का कॉल आ गया । पांडव भवन के मुख्य गेट पर सरजीत सिंह ने फोन उसके मालिक को सुपुर्द किया । Arbud Samay report : umed singh rathore

सुनील आचार्य बने क्लब के अध्यक्ष ..

लायंस क्लब का पदस्थापना कार्यक्रम आयोजित माउंट आबू शुक्रवार को लायंस क्लब माउंट आबू का पदस्थापना कार्यक्रम पीडिजी. एमजेएफ. लॉयन अनिल नाहर के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष लॉयन सुनील आचार्य ,सचिव लॉयन अजय बंसल ,कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप अग्रवाल को पदस्थापित किया गया । लॉयन अंजना गुजराल ,लॉयन महेश टांक ,लॉयन हजारीमल परिहार को उपाध्यक्ष ,लॉयन विनीता बब्बर ,लॉयन आकाश गर्ग को सह सचिव एवं लॉयन राजकुमार गर्ग को सह कोषाध्यक्ष के पद की शपथ ग्रहण कराई गई । संभागीय अध्यक्ष लॉयन डॉ राजकुमार राज एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन अल्बर्ट जेम्स की उपस्तिथि में पीडीजी. एमजेएफ. लॉयन अनिल नाहर ने 2023-24 के लिए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में लायंस क्लब माउंट आबू से सभी सदस्य ,उनके परिवार जन और माउंट आबू के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

उमट टेबल टेनिस अकादमी के तीन खिलाड़ीयों ने जीते गोल्ड, सिल्वर एवं कॉस्य पदक

सिरोही ने 8 गोल्ड मेडल जीत बनाया रिकॉर्ड माउंट आबू राजस्थान स्टेट स्व. मूलचंन्द चौहान मेमोरियल प्रथम रैंकिग टेबल टेनिस तीन दिवसीय प्रतियोगिता-2023 का आयोजन 6 से 8 जुलाई को अल्टीमेट टेबल टेनिस अकादमी, मयूर स्कूल, एवं राजस्थान टेबल टेनिस संघ, के संयुक्त तत्वाधान में सीतापुरा, जयपुर में आयोजित की गई। जहां जयपुर उदयपुर भरतपुर बीकानेर जोधपुर करोली नागौर दौसा हनुमानगढ़ समेत अनेक प्रतियोगियों ने अपने जिले के प्रतिनिधित्व के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लिया।यह प्रतियोगिता अन्डर-11,13,15,17,19 एवं पुरूष एवं महिला वर्ग में करिब 12 आयु वर्गो के प्रतियोगिता आयोज्य करवाई गई। उद्धाटन समारोह में प्रमोद पाटनी, मधु सैनी, उषा सैनी, नवीन यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं तपन मुखर्जी,चन्ना, निर्मल चौधरी, मानसिंह, जितेन्द्र कुमावत, अध्यक्ष रंजीत मलिक, सचिव कमलमोहन रहेल, कोषाध्यक्ष महेन्द्रसिंह उमट राजस्थान टेबल टेनिस संघ के सदस्य मौजूद रहे।  राजस्थान टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष एवं जिला टेबल टेनिस संध सचिव महेन्द्रसिंह उमट ने बताया की सिरोही जिला का प्रतिनिधित्व के लिए करीब 48 खिलाड़ीयो ने भाग लिया। जहाँ 8 विजे...

टूटा मार्ग और नुकीले पत्थर बने मुसीबत..

वार्ड 2 में अनोप दास झूपडी से रॉयल हेरिटेज का मार्ग बना जान पर आफत mount abu - from several years the rcc road connecting anup das temple and hotel royal heritage is severely damaged . the sharp stones and deep holes inviting huge damage to passers-by . school kids passing with the danger beneath . citizens are in rage . माउंट आबू वार्ड संख्या 2 में अनोप दास की झूपडी मंदिर क्षेत्र से होटल रोयल हेरिटेज जाने वाले आरसीसी मार्ग का मोड़ इन दिनों क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है । पिछले कई सालों से सीवरेज के कार्य के बाद से ही घटिया सामग्री के इस्तेमाल के चलते मार्ग की स्थिति भयावह हो गई है । A sharp and big stone inlayed into the road could be catastrophic . बड़े बड़े गड्डों और उनमें से निकलते जानलेवा पत्थर यहां से गुज़रने वाले लोगों व वाहनों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकते हैं । हालांकि यहां पर मामूली निर्माण सामग्री की ही आवश्यकता है और कुछ नुकीले पत्थरों को ही निकालना है । जिम्मेदारों को चाहिए की जल्द इस मार्ग को दुरुस्त करवाकर आमजन की मदद की जाए । report : umed singh rathore

घोड़ा स्टैंड यूनियन ने किया पौधारोपण

  घोड़ा स्टैंड यूनियन ने किया पौधारोपण माउंट आबू घोड़ा स्टैंड यूनियन द्वारा मंगलवार को तिब्बती मार्केट के सामने पौधारोपण किया गया । मंगलवार को अशोक वाटिका में शहर के पत्रकारों द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान घोड़ा यूनियन के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया , साथ ही वहां निःशुल्क वितरित किये गए कचनार , सिल्वर ओक व जामुन के पौधों को लाकर तिब्बती मार्केट के सामने रोपे । ये रहे उपस्थित .. इस दौरान अजय राणा अध्यक्ष घोड़ा स्टैंड , भूता देवासी , मफत देवासी , संजय राणा , भरत राणा , सचिन , अर्जुन देवासी , मोहन देवासी , मालाजी , भीकाराम , केसा देवासी , तेजाराम आदि उपस्थित रहे ।

पौधारोपण अभियान 2023 का ज़ोरदार आगाज़..

पत्रकारों के आह्वाहन पर सारे फर्क भुलाकर एक हुई आबु की जनता माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में बीपरजोय तूफान के दौरान पर्यावरण को हुई हानि की भरपाई के प्रयास को लेकर पत्रकारों के आह्वाहन पर बड़ी संख्या में आमजन ने पौधारोपण किया । मंगलवार सुबह 11 बजे अशोक वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में 80 से 100 लोगों ने धार्मिक विधि विधान से कचनार , जामुन , गुडवेल आदि के पौधे रोपे । जानकारी के मुताबिक इस वर्ष मानसून से पहले व मानसून के दौरान ये पौधारोपण कार्यक्रम शहर का अभी तक का सबसे बडा कार्यक्रम है जिसमें जनसाधारण ने सीधे तौर पर राजनीति , धर्म , जातपात , समाज , अमीर गरीब का फर्क भुला कर , एक साथ मिलकर उत्साहपूर्वक मन से पेड़ लगाए हैं । कार्यक्रम के आयोजन में पालिकाध्यक्ष जीतु राणा , आयुक्त रामकिशोर , हेड जमादार तरुण कोरी , कर्मचारी संजय गोगले का विशेष सहयोग रहा हालांकि वे कुछ कारणों से कार्यक्रम शामिल नहीं हो पाए । अम्बेडकर सर्कल पर हुआ निःशुल्क वितरण अशोक वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के बाद वन विभाग के सहयोग से गाड़ी में पौधों को अम्बेडकर सर्कल पर लाया गया । यहां से गुज़रने वाले लोगों व आसपास के ल...

महासभा अध्यक्ष शर्मा ने एसडीएम से की मुलाकात

महासभा अध्यक्ष शर्मा ने एसडीएम से की मुलाकात माउंट आबू अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने आज खुशी सेवा ट्रस्ट गौशाला का अवलोकन किया जिस पर गौशाला के पिछले भाग में वर्षा के कारण हो रहे जलभराव एवं कीचड़ से गोवंश को हो रही परेशानी बाबत सचिव गौरव कौशिक से बात की तो उन्होंने बताया कि गौवंश को बचाने के पूर्ण प्रयास संस्था द्वारा किए जा रहे हैं जिसके लिए संस्था द्वारा श्रीमान उपखंड अधिकारी जी को फर्श बनवाने पत रे  लगाने हेतु अनुमति की मांग की हुई है परंतु अनुमति प्राप्त नहीं होने से कार्य नहीं हो पा रहा है जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा ने तुरंत ही श्रीमान उपखंड अधिकारी आबू पर्वत से भेंट कर अनुमति तुरंत प्रदान करने हेतु आग्रह किया इस पर श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय द्वारा तुरंत ही गौ माता की जीवन रक्षा हेतु अनुमति जारी करने का आश्वासन राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा को दिया है। गौरतलब है कि उक्त खुशी सेवा ट्रस्ट गौशाला पिछले 10 वर्षों से सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा दुर्घटनाग्रस्त बीमार गोवंश की सेवा का कार्य कर रही है।

वन विभाग कर रहा करीब 13,000 पौधों का वितरण 

वनपाल चौधरी ने जन्मदिवस पर विंडर मेयर झील पर किया वृक्षारोपण माउंट आबू वन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार मानसून के आगमन के साथ ही कार्यालय अधीन सनसेट रोड स्थित नर्सरी पर आमजन को पौधे वितरण का कार्य शुरू किया गया है । विभाग ने सर्वसाधारण , आमजन से अपील की है कि मानसून के दौरान प्रकृति को हरा-भरा करने एवं प्रकृति की शोभा बढ़ाने हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण करें । इस हेतु वन विभाग की सनसेट रोड पर स्थित सनसेट नर्सरी में 1 साल तक के आम के 1967 , जामुन के 2000 , करौंदा के 1500 , सिल्वर ओक के 2000 , चमेली के 1000 , बांस के 2000 , जंगली गुलाब के 500 व अंजीर के 500 पौधे उपलब्ध हैं । जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण वनपाल मोहन राम चौधरी ने अपने 31 वें जन्म दिन पर सनसेट रोड स्थित विंडर मेयर लेक के किनारे पौधारोपण कर उनके संरक्षण का सकल्प लेकर जन्म दिन मनाया । इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह, लालसिंह, प्रकाश व देवी चौधरी उपस्थित रहे । सभी ने पौधारोपण कर मोहन राम चौधरी को जन्म दिन की बधाई दी ।

टीटी में माधुराम ने रचा कीर्तिमान

सिरोही के दिव्यांग टेबल टेनिस खिलाड़ी माधुराम देवासी ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया माउंट आबू  टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) एवँ  पैरा कमेटी के बैनर तले एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात स्टेट टेबल टेनिस संघ एवं अहमदाबाद स्पोर्ट्स अकैडमी तथा  स्वयं स्वराज  स्पोर्ट्स क्लब अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रथम पैरा टेबल टेनिस राष्ट्रीय रैंकिंग प्रतियोगिता 30 जून से 3 जुलाई (चार दिवसीय ) प्रतियोगिता संपन्न हुई। उसमें सिरोही जिले के माधुराम देवासी निवासी केर, ने पैरा वर्ग तीन कैटेगरी में पैरा राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर आकर सिरोही जिले का गौरव एवँ मान सम्मान बढ़ाया है। जिला टेबल टेनिस संघ, सिरोही सचिव महेंद्रसिंह उमट ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व आबूरोड के सेंट्रल मॉल ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 13 अप्रैल 2022 को आयोजित हुई थी उनसे मुलाकात हुई उन्होंने उनको मोटिवेट किया एवँ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था।जयपुर आयोजित मास्टर वेटरन एवँ पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता जो दिनांक 17 जुलाई 2022 ...

माउंट आबू और प्रदेश में अबकी भाजपा ..

विस्तारक पटेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन माउंट आबू  03.07.2023 आगामी विधानसभा चुनाव में मंडल व बूथ समितियों की सक्रिय भूमिका को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक आबू नगर विस्तारक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में रखी गई । दोपहर 3 बजे होटल गोल्डन वीणा में आयोजित बैठक में पटेल ने कार्यकर्ताओं के विचारों और सुझावों को सुना । युवा जुड़ रहे हैं .. बैठक में मंडल अध्यक्ष भम्भाणी ने शहर में भाजपा सरकार व पीएम मोदी जी के बढ़ते प्रभाव की जानकारी दी । महामंत्री सुरेश थिंगर , नरपत चारण व सलिल कालमा ने बताया की पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शहर के युवा उत्साह के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं । देश के पहले शत प्रतिशत सुकन्या समृद्धि शहर बनने पर पटेल ने संयोजक सुरेश थिंगर सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाइयाँ दीं । उन्होंने कहा की इस बार माउंट आबू सहित प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और मोदी राज में सुशासन की राह प्रशस्त होगी । ये रहे उपस्थित .. बैठक के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवान सिंह भाटी , पूर्व पालिकाध्यक्ष अर्चना दवे , अरविंद रावल , सुरेंद्र गिरी , भंव...