तैयारियों के दौरान बिना सूचना 12 घंटे कटी बिजली
माउंट आबू : राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शुक्रवार की शाम माउंट आबू पहुंचे । जानकारी के मुताबिक राज्यपाल शुक्रवार को राजभवन में विश्राम करेंगे और शनिवार को माउंट आबू से प्रस्थान कर 22 किलोमीटर नीचे तलहटी पर स्थित शांति वन में राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ।
महामहीम के आगमन से एक दिन पहले तैयारी को लेकर राजभवन , अनूप दास झुपडी क्षेत्र की बिजली काटी गई थी । इसकी एक दिन पूर्व सूचना इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया के माध्यम से उचित रूप से प्रसारित नहीं हुई थी । ऐसे में क्षेत्र के लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ा था । नवरात्री पर्व व दिवाली की साफ सफाई के मध्य नजर आमजन खासा परेशान रहा । बिजली गुरुवार को सुबह साढ़े आठ के करीब काटी गई थी जो शाम को साढ़े सांत , लगभग 12 घंटे तक गुल रही थी ।(1).jpg)
(1).jpg)
Comments