Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2025

सहायक कमांडेंट 19वें बैच का दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित .

माउंट आबू : सीआरपीएफ में 19 सहायक कमाण्डेंट का शपथ ग्रण समारोह आयोजित किया गया। अपने संपूर्ण प्रशिक्षण के दौरान ऑल राउंड बेस्ट की ट्राफी श्री अवनीष कुमार शुक्ला और बेस्ट इन इन्डोर की ट्राफी श्री कुमार माधव, सहायक कमांडेंट, बेस्ट इन आउटडोर व पीटी की ट्राफी श्री मंजीत सिंह, बेस्ट इन फायरिंग की ट्राफी श्री नसीब कुमार तथा बेस्ट इन पब्लिक स्पिकींग की ट्राफी श्री मस्के उमेश किशन ने प्राप्त की। वर्दी मे सजे इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने जब कर्तव्यपरायणता और निष्ठा की शपथ ली, तब पूरा माहौल देश-भक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा । श्री दर्शन लाल गोला, निदेशक / महानिरीक्षक ने इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रशिक्षु अधिकारियों के 33 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया जिसमें माउंट आबू के वन क्षेत्र में आयोजित दो सप्ताह का जंगल कैंप और 30 कि.मी. से अधिक का जोखिम भरा ट्रैक भी शामिल था। सहायक कमाण्डेंट का बुनियादी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी और उन्हें रोल मॉडल बनने और जहां भी वे तैनात रहें अपनी क्षमता के अनुसार बल की सेवा करने के लिये प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य ...

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

"आबू पर्वत नगर पालिका मण्डल" की और से देश एवं प्रदेश वासियो को दिपावली पर्व 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं । आबूपर्वत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सहयोग करे। 1. अपने वार्ड एवं घरों के सामने स्वच्छता बनाये रखे। 2. साफ सफाई का ध्यान रखते हुये कचरा निर्धारित स्थान घरेलु कचरा पात्र में ही डाले। 3. पर्यावरण की सुरक्षा हेतु ज्यादा से ज्यादा पेड लगाये। 4. पॉलिथिन बैग का उपयोग नही करे। 5. अधिक ध्वनी के पटाखे ना जलाये जिससे ध्वनि एवं वायु प्रदूषण न करे। 6. पशु पक्षियों को पटाखों से नुकसान ना पहुचाये। 7. घास फुस से बने मकानो एवं लकडी से बने मकानो के आस पास आतिशबाजी नही करे। 8. पर्व के दौरान घर की सजावट में चाईनिज लाईटो व सामान का प्रयोग ना कर स्वदेशी सामान को अपनाये। 9. सभी दुकानदार अपने दुकानो का कचरा नियत स्थान पर ही डाले भूमिगत नालो में नही डाले। 10. शहर में किसी भी तरह के हॉर्डिंगस व बैनर आदि बिना परिषद की पूर्व स्वीकृति के ना लगाये विनीत : प्रशासक नगरपालिका मंडल, आबूपर्वत आयुक्त नगरपालिका मंडल, आबूपर्वत

मफलर ने पहुंचाया हत्यारों तक

मौके पर मिले मफलर ने पहुंचाया हत्यारों तक । पीछे पाइप डालकर हत्या का 7 दिनों में खुलासा , दो आरोपी गिरफ्तार । पुलिस विभाग के चन्द्र सिंह श्रीसेला व बाबू सिंह राणावत की रही विशेष भूमिका . माउंट आबू 03.10.2025 घटना का विवरणः-   दिनांक 25.09.2025 को प्रार्थी श्री भोपाराम उर्फ बाबू पुत्र गुलाजी जाति गरासिया उम्र 45 वर्ष पेशा ड्राईवर निवासी निचली फली वाजणा पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही हाल ओरिया पुलिस थाना आबूपर्वत जिला सिरोही ने बमुकाम घटनास्थल माचगांव, आबूपर्वत पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरा भाई भूरिया उर्फ भूराराम पुत्र गुलाजी जाति गरासिया उम्र करीब 55 वर्ष जो पिछले करीब 25-30 वर्षों से माचगांव में पहाड़ी ढलान पर गुफा में अकेला निवास करता था दिनांक मेरे भाई की हत्या किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके गुदा द्वार में लोहे का पाईप डालकर की है वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 72 दिनांक 25.9.2025 धारा 103 (1) बीएनएस में दर्ज की जाकर अनुसंधान थानाधिकारी प्रदीप डांगा पुलिस निरीक्षक द्वारा प्रारम्भ किया गया। पुलिस कार्यवाही : डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा ...

fake complains , harassment to common man

mount abu 15.10.2025 : the anonymous complains against the public has terrified the hill station . these complains are made to municipality , blaming illegal construction , encroachment and malpractice in leese deeds . these unknown complains are made at a time when public service camps are going on under the kind rule of administrator and sdm dr anshu priya . the officers and staff has to run leaving th camp to verify the truth in the complains . माउंट आबू 15.10.2025 : गुमनाम शिकायत करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में होगी रिपोर्ट दर्ज . राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत के खिलाफ शिकायती समूह सक्रीय , कर रहे गुमराह. पीड़ितों द्वारा जल्द दर्ज करवाई जाएगी उच्च स्तरीय जांच की रिपोर्ट . बीएनएस की धारा 212 के तहत झूठी सूचना देने पर है 6 महिने तक कारावास का है प्रावधान . झूठी शिकायतों से आमजन परेशान  , करेंगे शिकायत माउंट आबू : पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया के निर्देशन में स्वच्छता अभियान ज़ोरों पर है । इसके साथ ही विभिन्न वार्डों मे...

Relating Arbud Samay the supply is ceased .

mount abu 09.05.2025 the water works have ceased the use of water from nakki lake . relating the news published in arbud samay a public notice is been circulated . its said that due to ph balance the water of nakki lake is been used for the water supply for domestic purpose . suspcting the the drainage flow into the lake , the use of the water is stopped . माउंट आबू 09.05.2025 जलदाय विभाग द्वारा अर्बुद समय का हवाला देते हुए बताया गया है की नक्की झील में सीवरेज के बहने के कारण घरेलू आपूर्ति हेतु नक्की झील से पानी लेना रोक दिया गया है ।  विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार पी एच बैलेंस को लेकर नक्की झील का पानी उपयोग में लिया जाता था जिसे फिलहाल रोक दिया गया है ।

Bear got justice after 9 years

mount abu 17.05.2025 after 9 years of the brutal murder of a sloth bear the criminals are penalized . judge ''shyam sundar bishnoi'' passed the judgement . both the criminals are sent to prison for 2 years each plus a fine of 5,000 rs each is levied . the judgement is appreciated by the forest department and is considered as an solid example .  press note released by forest department of mount abu . प्रेस नोट वन विभाग वन्यजीव आबूपर्वत द्वारा आबूपर्वत के वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र मे भालू को निर्मम हत्या कर उसके अंगो यथा दांत नाखून को काटकर ले जाने के अपराण मे दर्ज प्रकरण संख्या 2795/10 दिनांक 12.12.2016 में कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे मुलाजिम सोमाराम पुत्र भीखाजी जोगी निवासी आबूपर्वत एवं सोमाराम पुत्र सवाराम भील निवासी सालगाव आबूपर्वत के निरूद्ध करते हुए माननीय न्यायालय मे इस्तागाशा पेश किया गया था। उक्त प्रकरण मे विभाग द्वारा प्रस्तुत सभी साक्ष्यो एवं गवाहो के बयानो के आधार पर सुनवाई करते हुए न्यायालय आबूपर्वत के माननीय न्यायाधीश श्री श्याम सुदर विश्नोई द्वारा सोमाराम ...