माउंट आबू : सीआरपीएफ में 19 सहायक कमाण्डेंट का शपथ ग्रण समारोह आयोजित किया गया। अपने संपूर्ण प्रशिक्षण के दौरान ऑल राउंड बेस्ट की ट्राफी श्री अवनीष कुमार शुक्ला और बेस्ट इन इन्डोर की ट्राफी श्री कुमार माधव, सहायक कमांडेंट, बेस्ट इन आउटडोर व पीटी की ट्राफी श्री मंजीत सिंह, बेस्ट इन फायरिंग की ट्राफी श्री नसीब कुमार तथा बेस्ट इन पब्लिक स्पिकींग की ट्राफी श्री मस्के उमेश किशन ने प्राप्त की। वर्दी मे सजे इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने जब कर्तव्यपरायणता और निष्ठा की शपथ ली, तब पूरा माहौल देश-भक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा । श्री दर्शन लाल गोला, निदेशक / महानिरीक्षक ने इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रशिक्षु अधिकारियों के 33 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया जिसमें माउंट आबू के वन क्षेत्र में आयोजित दो सप्ताह का जंगल कैंप और 30 कि.मी. से अधिक का जोखिम भरा ट्रैक भी शामिल था। सहायक कमाण्डेंट का बुनियादी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी और उन्हें रोल मॉडल बनने और जहां भी वे तैनात रहें अपनी क्षमता के अनुसार बल की सेवा करने के लिये प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है । कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।
Comments