Skip to main content

Posts

आबू - आबुरोड मार्ग पर सफाई अभियान जारी

आबू पर्वत      07 / 10 / 2020        CLEAN MOUNT ABU  पालिका आयुक्त व उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी के आदेशों पर आज पुनः सफाई अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान आरणा हनुमानजी से लेकर लोकडाउन के दौरान बनाए गए अस्थाई नाके तक मार्ग के दोनों ओर सफाई की गई ।  इस दौरान जमादार मुकेश परिहार , जमादार ओम प्रकाश सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे व सफाई की ।

माउंट आबु कोरोना अपडेट / वन्यजीव सप्ताह 2020

आबू पर्वत   06 / 10 / 2020      WILDLIFE WEEK 2020 आबू पर्वत मे वन्यजीव सप्ताह के 6ठे दिन सबसे ऊंचे पर्यटन स्थल गुरुशिखर पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया । सुबह शुरू हुए इस अभियान मे गुरुशिखर से व्यू पॉइंट तक मार्ग के आस पास व दीवारों के नीचे उतरकर वहाँ पड़े कचरे को एकत्रित किया जो की काफी मुश्किल और खतरे भरा था ।  दीवार से नीचे उतरकर कचरा उठाते पर्यावरण प्रेमी क्षेत्र के उप सरपंच तरुण सिंह द्वारा कचरा उठवाने हेतु ट्रैक्टर भिजवाया गया जिसमे टीम द्वारा एक ट्रॉली भरकर भारी मात्रा मे प्लास्टिक अपशिष्ट (कचरा) ,  शराब की काँच की बोतलें आदि भरकर डम्पिंग यार्ड मे भिजवाया गया । साथ ही मार्ग को अवरुद्ध करतीं झाड़ियों , पेड़ों की टहनियों की भी छटनी की गयी । एकत्रित की गई प्लास्टिक व काँच की बोतलें  गौरतलब है की 1500 - 1700 मीटर की ऊंचाई पर इस क्षेत्र का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत होता है और पर्यटक यहाँ रुककर उसका आनंद लेते हैं । खाते पीते हैं और कचरा यहीं फेंक कर चले जाते हैं । शराबियों के लिए ये क्षेत्र जन्नत से कम नहीं है । यहाँ से नजदीकी पुलिस चौकी 15 - 17 किलोम...

तिब्बती बाज़ार वालों ने भरे खड्डे

तिब्बती मार्केट के सामने  आपसी सहयोग से भरा गया खड्डा आबू पर्वत  06 / 10 /2020          ROAD ISSUE आबू पर्वत स्थित तिब्बती बाज़ार के दूकानदारों , काम करने वालों आदि ने सड़क पर बड़े बड़े खड्डों से परेशान होकर खुद ही इन्हें ठीक करने के प्रयास शुरू कर दिये हैं । आज सुबह तिब्बती मार्केट व्यवसायियों ने क्षेत्र की सफाई के साथ साथ सड़कों पर पड़े खड्डों को मिट्टी से भरना आरंभ कर दिया । इस कार्य के बाद अब स्थानीय लोगों , पर्यटकों व उनके वाहनों को यहाँ से गुजरने मे थोड़ी राहत जरूर मिल रही है ।  बेंच के समीप मार्ग पर मिट्टी से भरा गया खड्डा गौरतलब है की बरसात से पूर्व से रुडिप द्वारा सीवरेज कार्य के चलते सड़कें खोदी गईं थीं व सीवरेज लाइन बिछाने के बाद या तो कामचलाऊ तरीके से मिट्टी भर दी गई या कच्चा डामरीकरण किया गया जिससे  बारिश के दौरान स्थिति और खराब होती चली गइ जिसका भुगतान स्थानीय लोगों और पर्यटकों को करना पड़ रहा है । आने वाले समय मे यदि आबू पर्वत मे मार्ग इसी प्रकार टूटे फूटे और खड्डों से भरे पड़े रहे तो लोगों को तिब्बती बाज़ार वालों से प्रेरणा लेकर खुद ही ...

9 से 2 बिजली बंद रहेगी

आबू पर्वत    05-10-2020      ELECTRICITY  दिनांक 06 / 10 / 2020   को 11kv कुमहारवाड़ा फीडर की मरम्मत एवं रखरखाव के कारण निम्न क्षेत्रों की बिजली सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी । प्रभावित क्षेत्र हैं :  शंकरमठ  ,  काला छपरा , कुमहारवाड़ा ,गोरा छपरा , तोरना , आकाशवाणी , छोटी व बड़ी ढूंडाइ ।   कनिष्ठ अभियंता - विधयुत विभाग

आबुरोड मार्ग पर सफाई अभियान जारी

आबू पर्वत , 05 - 10 -2020      CLEAN MOUNT ABU उपखंड अधिकारी व पालिका आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने दिलवाडा से गुरुशिखर मार्ग के सफाई अभियान के पश्चात अब आबुरोड जाने वाले मार्ग पर सफाई अभियान का आगाज किया है जिसके चलते आज सुबह साढ़े सात से दोपहर 3 बजे तक सघन सफाई कार्य किया गया ।  जमादार मुकेश परिहार के अनुसार सफाई अभियान तलहेटी तक जारी रहेगा । इस दौरान जमादार मुकेश पारिहार के नेतृत्व मे 5 सफाई कर्मचारियों ने सड़क के इर्द गिर्द मौजूद कचरे, प्लास्टिक व काँच की बोतलों आदि को एकत्रित कर निस्तारण किया । सावधान रहें ... सुरक्षित रहें 

खूबसूरत माउंट आबू ज़रूर जाएँ

खूबसूरत माउंट आबू का मनभावन नज़ारा   विश्व के सबसे खूबसूरत शहरों मे से एक आबू पर्वत अपने सदाबहार जंगलों , दीवाना कर देने वाले मौसम और लैंडस्केप के लिए प्रख्यात है । समुद्रतल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन की सबसे ऊंची चोटी की ऊंचाई 1722 - 27 मीटर है जो गुरुशिखर के नाम से जानी जाती है । आप अपने 2 - 4 व्हीलर से आसानी से यहाँ जा सकते हैं । अंत मे आपको 200 के आसपास सीढ़ियाँ चढ़नी होंगी जिसके बाद आप टॉप पर एक छोटी गुफा मे स्थित गुरु दत्तात्रेय के मंदिर मे उनके पदचिन्हों ( footprints ) के दर्शन कर सकते हैं और वहाँ से अरावली पर्वतमाला का 360 डिग्री वाला मनोरम नज़ारा भी देखेंगे । इतनी ऊंचाई पर नेचर मेड इस गुफा को देखकर आप दंग रह जाएंगे । माउंट आबु मे  मौजूद भारत के सबसे खूबसूरत जंगल  - फोटो क्रेडिट : ज्योतिष जोनवाल गुरुशिखर के अलावा 11वीं और 13वीं शताब्दी मे मार्बल से बने दिलवारा जैन टेम्पल्स की महीन कारीगरी आपके होश उड़ा देगी । मंदिर दिन मे 12 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है जिसमे कुल मिला कर 6 मंदिर हैं । सुबह और शाम का समय पुजा आरती के लिए रिज़र्व हो...

कोरोना अपडेट / सनसेट पॉइंट से उठाया 10 कट्टे कचरा

  आबू पर्वत।, 04-10-2020        WILDLIFE     PLASTIC FREE TOWN वन्यजीव सप्ताह के चोथे दिन वन विभाग व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सनसेट पॉइंट पर पर्यावरण चेतना अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया मौके पर वन विभाग के अधिकारी महेन्द्र सक्सेना व भुराराम ने सभी को कोरोना जागरुकता व मास्क नही तो प्रवेश नही का संदेश दिया । सनसेट पॉइंट को कचरा मुक्त करते वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पर्यावरण प्रेमी  सनसेट पॉइंट पर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत करीब 10 कट्टे प्लास्टिक की बोतलें , खाली नमकीन पैकेट इत्यादी कचरे को इकठ्ठा कर वन विभाग की गाडी मे भर कर डंपिंग यार्ड भिजवाया गया । आबू पर्वत मे आज आए कुल कोरोना संक्रमण के मामले - 06       गोरा छपरा - 01     ग्लोबल हॉस्पिटल - 01         ज्ञान सरोवर - 04     -  डॉ तनवीर हुसैन  इस अभियान के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र कुमार सक्सेना , इको टूरिज्म क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री भूरा राम , सहायक वनपाल मोहन राम, वनरक्षक रामकु...

आबू पर्वत पहुंचे बगड़ी

साफा पहने मध्य मे खड़े प्रदेश मंत्री श्री बगड़ी आबू पर्वत , 03-10-2020              POLITICS भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्रवण सिंह बगड़ी अपने निजी प्रवास पर माउंट आबू पहुँचे । आबू पर्वत प्रवेश द्वार, टोल नाका पर युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश मंत्री का नगर मण्डल अध्यक्ष टेकचंद भमभाणी व युवा मोर्चा अध्यक्ष नरपत चारण के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया ।  श्री श्रवण सिंह बगड़ी इस अवसर पर श्री बगड़ी ने कहा कि देश मे भाजपा के राज मे किसान बिल के जरिये किसानो के हित में एतिहासिक फ़ैसला लिया गया है  जिससे देश का हर किसान लाभान्वित होगा । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के  तुरंत बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के रूप में मोदी सरकार ने गरीबों की मदद करने की कोशिश की है जो कि प्रशंसनीय है । टोल नाके पर स्वागत व अभिनंदन करते मण्डल अध्यक्ष श्री टेकचंद जी व यू.मो. अध्यक्ष नरपत चारण मंडल अध्यक्ष टेकचंद भमभाणी ने साफ़ा पहनाकर श्री बगडी का स्वागत किया  । इस अवसर पर युवा मोर्चा महामंत्री अजित सिंह,उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल,पार्षद मंगल सिंह,ज़िल्ला मंत्री किसान मोर्च...

आबू पर्वत मे 3 नए मामले / वानर के प्राण बचाए

मौके पर मौजूद लोगों से दूर जाने का प्रयास करता बंदर आबू पर्वत   02-10-2020          WILDLIFE आबू पर्वत के तोरणा गाँव स्थित होटल रोक रिजेंसी के पास एक बंदर के बुरी तरह से जख्मी होने और बहुत अधिक खून बहने की सूचना मिली । यह सूचना श्री दया सागर द्वारा  खुशी सेवार्थ ट्रस्ट सचिव गौरव कौशिक को दी गई जिस पर कौशिक तुरंत मौके पर पहुंचे और बंदर की गंभीर हालत को देखते हुए वनविभाग में सूचना दी ।  हॉस्पिटल जाने के दौरान पिंजरे मे बंद बंदर वनविभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही मौके पर पहुँचकर बडी मशक्कत के बाद घायल बंदर को पकडा और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे ईलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया। आबू पर्वत मे आज कोरोना संक्रमण के कुल मामले - 03       ज्ञान सरोवर - 02         पांडव भवन - 01-  डॉ तनवीर हुसैन पशु चिकित्सालय  में चिकित्सक श्री अमित जी चौधरी , दशरथ लखारा ,  भाग्य दत्त डोडियार ,  रवि सिंदल  ने बंदर का उपचार किया व आवश्यक इंजेक्शन लगाए । इस म...

टूटी दीवार से हादसा संभव

हादसे को आमंत्रित करती ढाल पर मार्ग के मोड पर टूटी दीवार  आबू पर्वत 02 - 10 - 2020          REPAIR     LIFE AT RISK अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व गौ मुख की ओर जाने वाले मार्ग से लगती हुई टूटी दीवार के समीप एक स्थानीय व्यक्ति गिर गया था और उसकी मृत्यु हो गई थी । हालांकि इसकी पृष्टि नहीं हुई है की टूटी दीवार की वजह से ही यह हादसा हुआ था । शहर मे धोलपुर हाउस से सर्किट हाउस जाने वाले मार्ग के एक विकट मोड की स्थिति भी चेतावनी देने वाली है । इस क्षेत्र मे रहने वाले या यहाँ से निरंतर आवाजाही करने वाले लोग इस खतरे से मुखातिब हैं लेकिन यहाँ से कभी कभार गुजरने वाले , पर्यटक , बच्चे और शराबियों के लिए ये मार्ग की टूटी दीवार कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है । गौर करें तो ऊपर की तरफ से आते किसी वाहन की टक्कर से ही ये दीवार टूटी है जिसने संभवतया वाहन को नीचे गिरने से बचाया होगा ।  अब अगर आगे वापस एसी घटना की पुनरावत्ति होती है तब अवरोध के अभाव मे बड़ा हादसा होना निश्चित है । काम ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन संबन्धित विभाग , अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के ध...

चेयरमेन राणा ने किया बुजुर्गों को सम्मानित

आबू पर्वत   01-10-2020         International Day for Older Persons अंतर्राष्ट्रीय वृध्द दिवस के उपलक्ष्य मे पालिकाध्यक्ष जीतू राणा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए व्यक्तिगत रूप से उनके घर जाकर उन्हें टीका लगाकर माला पहनाइ , शॉल ओढ़ाई व नारियल दिया । इस अवसर पर राणा ने जेठा जी 104 वर्ष , शांति बाई 95 वर्ष , देवु बाई 97 वर्ष , सोनी बाई 90 , व नेनू बाई 85 आदि को सम्मानित किया व उनके जीवन मे उत्साह व प्रसन्नता लाने का प्रयास किया ।   वरिष्ठ महिला को सम्मानित करते पालिकाध्यक्ष जीतू राणा अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस समस्त विश्व मे मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण दिवस है जिसे पहली बार 1 अक्टूबर 1991 को मनाया गया था । इस दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना , उनके संबंध मे चिंतन करना तथा उनकी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना आदि है । आबू पर्वत मे आज आए कोरोना पॉज़िटिव मामले - 04  (पांडव भवन)  - डॉ तनवीर हुसैन संयुक्त राष्ट्र ने विश्व में बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों म...

पालिकाध्यक्ष के U.O. नोट पर हलचल शुरू

पालिकाध्यक्ष जीतू राणा द्वारा जारी किया U.O. नोट आबू पर्वत 30-09-2020 |      ADMINISTRATION आबू पर्वत मे बारिश से पूर्व,  रुडिप द्वारा सीवरेज कार्य के चलते खोदी गयी सड़कों की बुरी हालत पर पालिकाध्यक्ष जीतू राणा ने संज्ञान लेते हुए को अनौपचारिक टिप्पणी ( unofficial note ) जारी करते हुए पालिका आयुक्त को अतिशीघ्र सड़कों की मरम्मत का आग्रह किया । चेयरमेन राणा ने यू.ओ. नोट द्वारा सूचित किया की आबू पर्वत मे वर्षा ऋतु के पश्चात नगरपालिका क्षेत्र मे सड़कों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है जिससे आम जन व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । इस हेतु समस्या का तुरंत समाधान किया जाए ।   आबू पर्वत मे आज कोरोना पॉज़िटिव कुल नए मामले - 23        ज्ञान सरोवर और पांडव भवन - 18     अन्य - 5  -   डॉ तनवीर हुसैन  (07:04 pm) इसपर उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देशानुसार रुडिप के कनिष्ठ अभियंता शंकर लाल चौधरी , अधिशासी अभियंता प्रहलाद मीणा , सहायक इंजीनियर आशुतोष सिंह , सहायक अभियंता नगरपालिका नवो...

अंबेडकर उधान बना रोज़ गार्डन , दिया ज्ञापन

आबू पर्वत , 29-09-2020                   डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के तहसील महामंत्री श्री सुरेश थिंगर ने अन्य कार्यकर्ताओ के साथ आबू पर्वत उपखंड अधिकार डॉ गौरव सैनी को बाबा साहब के अपमान के संदर्भ मे ज्ञापन दिया । उपरोक्त ज्ञापन द्वारा सूचित किया की 1970 से बाबा साहब के नाम से जाने जाने वाले 'अंबेडकर उधान' का नाम बदलकर  'रोज़ गार्डन / गुलाब बाग' रख दिया गया है व अन्य स्थानों पर प्रकाशित किया जा रहा है । 4 फरवरी 2019 , 21 जुलाई 2019 व 18 दिसम्बर 2019 को इस विषय के बारे मे तत्कालीन उपखंड अधिकारी महोदय को अवगत करवाया गया था परंतु इसकी लगातार अनदेखी बाबा साहब का अपमान है । माउंट आबु कोरोना अपडेट - 8 मामले - पांडव भवन [ सभी को मनमोहिनी शांतिवन ,आबुरोड भेजा गया  -    डॉ तनवीर हुसैन  ज्ञापन मे दूसरे बिन्दु के अनुसार भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश भर मे अंबेडकर भवन बनाए जाने हेतु बजट आवंटित किया गया था एवं आबू पिंडवाड़ा से क्षेत्रीय विधायक श्री समाराम गरासिया द्वारा भूमिपूजन भी किया गया था । इसके बावजूद अधिकारियों की अनदेखी ...

शहीद ए आज़म की जयंती मनायी

आबू पर्वत 28-09-2020          BHAGAT SINGH JAYANTI “ राख   का   हर   एक   कण   मेरी   गर्मी   से   गतिमान   है ।   मैं   एक   ऐसा   पागल   हूं   जो   जेल   में   भी   आजाद   है ।“ -  भगत सिंह इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले .... 23 वर्ष की अल्प आयु मे मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले ,  शहीद ए आज़म ,  श्री भगत सिंह जी की 113 वीं  जयंती आबू पर्वत मे भवानी सेना द्वारा अत्यंत जोश से मनाई  गई ।   इस मौके पर कमल सिंह परमार द्वारा भगत सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि हम जैसे युवाओं को भगत सिंह की तरह मातृभूमि के भले के लिए , देश की रक्षा के लिए आगे आना होगा और कुछ करना होगा । इस मौके पर युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नरपत दान चारण , पार्षद मंगल सिंह पराडिया , दिलीप सिंह ,  कमल सिंह , गंगा सिंह ,  नारायन सिंह , देवी सिंह , भूपेन्द्र सिंह , भवर सिंह , दर्शिल सिंह , पर्वत सिंह , कालू सिंह ,  जसवं...

तेंदुए (leopard) को हरा बचाए प्राण

दिलवाड़ा ,आबू पर्वत , 28-092020          WILDLIFE   16 अगस्त को गोराछपरा गाँव मे तेंदुए ने एक गाय का शिकार किया था । बस वैसी ही घटना कल घटते घटते रह गई । ट्रेवर टैंक वन्यजीव अभयारण्य के मुख्य द्वार की तरफ से शाम 4 बजे के आसपास एक गाय बेहताशा दौड़ती हुई दिलवाडा के ऊपरी पार्किंग तक पहुंची । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय अवश्य ही तेंदुए के हमले से बचकर अपने प्राण बचाकर भागते हुए यहाँ तक पहुंची । हालांकि गाय युवा थी जिससे शायद उसने जोरदार संघर्ष किया होगा और तेंदुआ अपने प्रयास मे सफल नहीं हो पाया । । गाय के मुंह से काफी मात्रा मे खून का रिसाव हो रहा था और स्पष्ट रूप से पंजे के वार का निशान देखा जा सकता था । इसके अलावा गाय के पैरों व अन्य अंगों पर भी पंजे के नाखूनों के निशान देखे जा सकते थे । मौके पर मौजूद रितेश प्रजापत ने घटना की सूचना आवारा , घुमंतू व छोड़ी गयी गाय बैलों की मदद करने वाले ट्रस्ट 'खुशी सेवा ट्रस्ट' के सचिव श्री गौरव कौशिक को दी । गौरव कौशिक ने मौके पर पहुँच कर घायल गाय का इलाज करवाया जिसमे पशु चिकित्सालय के श्री भाग्यदत्त डोडियार ने गाय के म...

video - बीयर की बोतल देकर मनाया विश्व पर्यटन दिवस

आबू पर्वत , 27-09-2020      WORLD TOURISM DAY 2020  विश्व पर्यटन दिवस को आबू पर्वत मे बीयर की बोतल देकर अनूठे अंदाज मे मनाया  गया । इस अवसर पर आबू पर्वत प्रवेश द्वार ( टोल नाका ) , ओरिया नाका , व ट्रेवर टैंक पर पर्यावरण प्रेमियों व वन अधिकारियों ने  पर्यटकों  को सर्वप्रथम फूल देकर पर्यटन दिवस की बधाई दी । इसके उपरांत पेम्फ़लेट देकर पर्यावरण  का महत्व समझाया व  उन्हें शहर मे कचरा न फेंकने व गंदगी न करने हेतु जागरूक किया । पर्यटकों को बीयर की बोतल से बना क्राफ्ट देते दक्ष व अन्य सबसे विचित्र बात यह रही की इस दौरान इस पर्यटकों को बीयर की बोतल भी दी गयी जो खाली थी व  दक्ष कोरी द्वारा उसपर ऐसी कलाकृति की गई थी की वो गुलदस्ता ही लग रही थी । 13 वर्षीय दक्ष  काफी समय से आबू पर्वत के जंगलों व पर्यटन स्थलों से प्लास्टिक व काँच की बोतलें एकत्रित कर पर्यावरण व वन्यजीवों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं । पर्यटक शराब पीकर बोतलें फेंक देते हैं जो टूट जाती हैं और फिर वन्यजीवों को चुभने पर उन्हें बुरी तरह घायल कर देतीं हैं । दक्ष के इस अनूठे प्रयास का ...

आबू पर्वत मे कोरोना के 11 नए मामले आए

  नक्की झील परिक्रमा पथ पर उपखंड प्रशासन द्वारा कोरोना से लोगों को आगाह करते माइक आबू पर्वत , 27-09-2020      KORONA VIRUS UPDATE आबू पर्वत मे आज 11 नए कोरोना पॉज़िटिव मामले आए । सभी मामले पांडव भवन व ज्ञान सरोवर क्षेत्र के हैं । ( सूचना - डॉ तनवीर हुसैन @ 05:30 pm ) . इन्हें मिलाकर अब तक कुल 194  संक्रमित पाये जा चुके हैं । आबू पर्वत मे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते चिकित्सा अधिकारी डॉ तनवीर हुसैन ने चिंता के साथ साथ रोष भी जताया है । उनका कहना है की सप्ताहांत ( weekends ) पर यहाँ काफी मात्रा मे पर्यटक आता है जो जाने अनजाने मे वायरस को यहाँ छोड़ जाता है । भीड़ इतनी होती है की नक्की झील बाज़ार , मुख्य बाज़ार , अरबुदा सर्कल , चाचा म्यूज़ियम , टैक्सी स्टैंड आदि इलाकों मे पर्यटक कंधे मिलाकर चलते देखे जा सकते हैं । वहीं रेस्तरां , दुकानों आदि पर तो एसा दृश्य होता है मानो कोरोना जैसी कोई बीमारी है ही नहीं ।  कुछ स्थानीय लोग भी संक्रमण के लक्षण होने के बावजूद स्थानीय चिकित्सकों , चिकित्सालयों को सूचित नहीं करते वरन अन्यत्र जाकर जाकर इलाज करवाना बेहतर समझते ...