आबू पर्वत 07 / 10 / 2020 CLEAN MOUNT ABU पालिका आयुक्त व उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी के आदेशों पर आज पुनः सफाई अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान आरणा हनुमानजी से लेकर लोकडाउन के दौरान बनाए गए अस्थाई नाके तक मार्ग के दोनों ओर सफाई की गई । इस दौरान जमादार मुकेश परिहार , जमादार ओम प्रकाश सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे व सफाई की ।
latest news of "mount abu" and around.