Skip to main content

Posts

दिखा विशालकाय बारहसिंगा

आबू पर्वत | वन्यजीव सम्पदा मे धनी आबू पर्वत मे भालू और तेंदुओं का ज़िक्र आम तौर पर होता ही रहता है लेकिन हाल मे आबू - आबुरोड मार्ग पर रात्री के समय विशालकाय 'बारहसिंगा' के नज़र आने वाला विडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है ।  14 जून 2017 मे छपी एक खबर के अनुसार उस समय एक 'बारहसिंगे' के नज़र आने पर उसपर टिप्पणी करते हुए तत्कालीन डीएफओ के.जी. श्रीवास्तव ने कहा था की 8 साल बाद आबू पर्वत के जंगलों मे बरहसिंगा नज़र आया है जबकि प्रतिवर्ष होने वाली वन्य जीव गणना मे यहाँ सांभर मिलना एक आम बात है ।  गौरतलब है की 2015 मे ट्रेवर टैंक के समीप स्थानीय निवासी अमित बनोधा द्वारा ली गई एक तस्वीर मे भी इस वन्यजीव को देखे जाने का ज़िक्र है । 

बद्रीराम जाखड़ से की मुलाकात

श्री जाखड़ को स्मृति चिन्ह भेंट करते कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व कांग्रेस सांसद बद्रीराम जाखड़ से कि नगर कांग्रेस कमेटी एवं युवा नेता शिव शक्ति संस्थान के संस्थापक से मुलाकात. रविवार को पूर्व कांग्रेस सांसद बद्रीराम जाखड़ से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की । पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल से की कई विषयों पर चर्चा शिव शक्ति संस्थान के संस्थापक द्वारा कोरोना काल मे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ द्वारा किए गए योगदान की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।  इस दौरान ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना , भवानी शंकर , देवी सिंह परमार सहित कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

फिल्टर हाउस में जागरूकता अभियान

मास्क बाँटते व जागरूकता बढ़ाते दक्ष व अन्य आबू पर्वत । रविवार को उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी , नगर पालिका आयुक्त आचार्य व अध्यक्ष राणा के आदेशों की पालना मे पालिका के कर्मचारियों द्वारा नो मास्क नो एन्ट्री के लिये आम जन व पर्यटकों को जागरुक किया गया एवं मास्क बांटे गए । कल पालिका द्वारा दिये गये मास्क का वितरण प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने वाले छात्र दक्ष कोरी द्वारा फ़िल्टर हाऊस कॉलोनी मे मास्क का वितरण साथ ही मास्क पहनने का संदेश दिया गया मौके पर पंकज माथुर , राजस्व निरीक्षक शैताना राम , छात्र सन्नी कुमार , वंशिका कोरी आदि उपस्थित रहे ।  पालिका व उपखंड प्रशासन के अनुसार कोरोना जागरुकता , नो मास्क नो एन्ट्री का अभियान आगे भी अविराम जारी रहेगा ।

आबू पर्वत मे रियाज़ का स्वागत

श्रीमती रियाज़ का अभिनंदन करते मोहन हीरागर व देवी सिंह देवल आबू पर्वत | नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल एवं युवा नेता शिवशक्ति संस्थापक मोहन कुमार हीरागर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व चुुनाव रेेहाना रियाज के  माउंट आबू आगमन पर स्वागत किया गया । रेहाना रियाज  अभी कॉंग्रेस से आबूरोड़  चुनाव प्रभारी हैं ।   इस दौरान उन्होंने कहा की समाज सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है । हमें हमेशा समाज हित में सार्थक प्रयास करना चाहिए जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके । आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए । युवा शक्ति को देश का स्वर्णिम भविष्य हैं बताते हुए उन्होने कहा की यह शक्ति ही राष्ट्रनिर्माण का प्रभावी साधन हैं जिसे सकारात्मकता की ओर मोड़कर नई ऊंचाइयां नापी जा सकती हैं । युवा शक्ति की उर्जा का सकारात्मक कार्यों में उपयोग कराना हम सबकी जिम्मेदारी है । इसे निभा कर ही युवाओं को सृजनात्मक कार्यों में लगाया जा सकता है । हम सभी को एक जुट होकर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए। टोल नाके पर कल श्रीमति रियाज़ का स्वागत करते पालि...

आबू पर्वत मे मनाया 71वां संविधान दिवस

संविधान दिवस पर बाबा साहब का सम्मान करते पालिकाध्यक्ष जीतू राणा (बाएँ) व सफाई समिति अध्यक्ष अमित मकवाना  (दायें) आबू पर्वत | नगरपालिका प्रशासन द्वारा अंबेडकर सर्कल पर 71वां संविधान दिवस मनाया गया । उल्लेखनीय है की 71 वर्ष पूर्व 1949 मे आज ही के दिन भारत ने अपने संविधान को अंगीकृत ( adopt ) किया था । पाँच वर्ष पहले 26 नवम्बर 2015 से डॉ भीमराव अंबेडकर के 125वीं जयंती वर्ष से संविधान दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी ।  संविधा प्रस्तावना पठन करवाते पालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य इस अवसर पर आबू पर्वत मे भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबा साहब की प्रतिमा को नगरपालिका अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा माला पहनाई गई व पुष्प अर्पित किए गए । इस मौके पर पालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य के नेतृत्व मे मौजूद आम व विशेष जन ने संविधान की प्रस्तावना को सार्वजनिक रूप से पढ़ा । दलित कल्याण हेतु बाबा साहब का आभार व्यक्त करते पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने बाबा साहब को आभार देते हुए कहा की उनकी बदौलत आज दलित समाज सम्मान का जीवन जी रहा है और सरकारी नौकरियों , राजनीति सहित...

आबू पर्वत मे 4 नए मामले / 4 news cases in mount abu

महादेव घाट के समीप मास्क बांटते दक्ष कोरी According to dr. tanveer hussain today , 4 new cases of covid 19 corona virus  has been found in mount abu . so far 322 infected has been found in the hill station.  environmentalist daksh kori once again has distributed mask to the people roaming around nakki lake ... also he made them swear in following the covid 19 protocol. आबू पर्वत मे आज कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं । डॉ तनवीर हुसैन के अनुसार सीएचसी स्टाफ 1 , ग्लोबल अस्पताल 1 , पालनपुर कॉलोनी 1 और सानी गाँव मे 1 मामले के साथ कुल 4 संक्रमित पाये गए हैं । इसके साथ ही आबू पर्वत मे अब तक 322 संक्रमित पाये जा चुके हैं । प्रदेश मे फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है ।  मास्क अवश्य पहने  पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक मुक्त आबू अभियान संचालक दक्ष कोरी ने आज पुनः नक्की झील परिक्रमा पथ पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को मास्क बांटे व राष्ट्रिय उध्यान मे संक्रमण से बचाव के उपायों की पालना हेतु प्रतिज्ञा भी दिलवाई ।  इस दौरान नगरपालि...

घर पर नहीं होंगे आइसोलेट

डॉ तनवीर हुसैन ने सूचित किया है की जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अब कोरोना से संक्रमित व्यक्ति अपने घर पर आइसोलेट ( home isolate ) नहीं हो सकेंगे । आबू पर्वत मे सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज हेतू मानसरोवर आइसोलेशन सेंटर जाना अनिवार्य होगा । इस आदेश की अवहेलना करने पर एफआइआर दर्ज होगी व आवश्यक कानूनी कार्यवाही होगी । वहीं आज आबू पर्वत मे 2 नए मामले प्रकाश मे आए हैं ।  जिला कलेक्टर द्वारा जारी कर्फ़्यू आदेश जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद ने आज (21/11/2020) से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 मे प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले मे धारा 144 लागू कर दी है जिसमे अब रात 11 बजे तक 5 व 5 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध रहेगा । साथ ही विवाह समारोह मे 100 व अंतिम संस्कार मे 20 व्यक्तियों तक की सीमा निर्धारण के साथ साथ कोविड-19 प्रोटोकाल की सख्ती से पालना का आदेश दिया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत मे 72 से 108 घंटे निर्णायक साबित होने वाले हैं । लापरवाही के चलते अगले 20 घंटों मे भारत कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण मे प्रवेश कर सकता है , यानि की 'कम्यूनिटी ट्रां...

एलईडी लाइट गिरी , टला हादसा

खंबे से गिरी एलईडी लाइट  |   पुनः अपने स्थान पर आबू पर्वत | अनोप दास की झूपड़ी के समीप उनियारा हाउस के सामने मार्ग पर एलईडी लाइट पर बंदरों के कूदने से लाइट खंबे से निकालकर मार्ग पर आ गिरी । सौभाग्य की बात रही की इससे किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ वहीं इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी एलईडी लाइट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा ।  आस पड़ोस के लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पार्षद टीना सोलंकी को दी गई जिसपर वार्ड संख्या 02 से पार्षद श्री सोलंकी ने तुरंत समस्या के निदान करते हुए मरम्मत हेतु विधुत कार्मिक जोगिंदर सिंह को मौके पर भेजा । लाइट को चेक करने हेतु जब उसे खोला गया तो उसमे से चींटियों का बड़ा समूह भी निकला । मुख्य मार्ग पर स्थित रोड लाइट के शीघ्र दुरुस्त होने से अब पार्षद को वाहवाही व आस पड़ोस के लोगों को उचित बिजली की सुविधा भी मुहैया होगी । पार्षद टीना सोलंकी जनता की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर रहतीं हैं । पूर्व मे पोकरण हाउस , मातेश्वरी भवन आदि क्षेत्र पर पानी की समस्या के चलते सोलंकी के जबर्दस्त प्रयासों के फलस्वरूप 30 से 40 घरों मे अब सुचारु रूप से घरेलू उपय...

इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती मनाई

आबू पर्वत | नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल एवं यूथ कांग्रेस युवा नेता मोहन कुमार हीरागर के तत्वधान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की देवी सिंह देवल ने बताया कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज देश उन्हें याद कर रहा है। उनका जन्म इलाहाबाद में 19 नवंबर 1917 को हुआ था. उन्हें देश की लौह महिला कहा जाता है. , उन्होंने पद पर रहते हुए कई ऐसे फैसले लिए, जो कतई आसान नहीं थे और समय के हिसाब से साहसपूर्ण भी. इस दौरान युवा नेता मोहन कुमार हिरागर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती पर बताया कि वह एक सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी थीं।  उन्होंने कहा, ‘भारत को एक सशक्त देश के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाली लौह-महिला इंदिरा गांधी जी थे और समस्त युवा वर्ग उनके द्वारा किए गए कार्य एवं लिए गए निर्णय से युवाओं को कुछ ना कुछ सीख प्राप्त होती है इसलिए समस्त युवा वर्ग हमेशा उन्हें याद करेगा..इस दौरान युवा सदस्य अफ़जाद कांट्रेक्टर ,शरीफ खान ,मीठालाल परमार ,विक्...

Payal Rohatgi in Mount Abu

celebrity payal rohatgi at hiking in mount abu super model miss tourism world 2001 & miss india tourism 2001 payal rohatgi visitied mount abu and stayed in the hotel hillock near the only petrol / diesal pump in mount abu , rajasthan . Reality show ' Big Boss ' contestant - 2008 payal came to mount abu along with her spouse , wrestler and actor  ' sangram singh '. Promotion camping & trekking in mount abu @ 1400 inr - Book Now Along with sight seeing  and boat riding in the crator made lake 'nakki' the couple took special interest in trekking & hiking in the most sceneic part of mount abu jungle located at the north of the town. accompanied by nature guide harsh and dilip ( brand promoter of mount abu ) the couple hiked in the mountain jungle of arbuda temple at an altitude of 1200 to 1400 meters. harsh explaining wildlife to payal and sangram according to harsh , in mount abu the celebrity was hosted by 'dilip patel'. payal came to mount ab...

Diwali show flopped in mount abu

tourist sitting area at nakki lake with diwali decorations The 5 days bumper dipawali season in mount abu is completely vanished due to the corona pandaemic . until last year , the hill station use to be packed with tourists for 5 days after the light festival dipawali till ''labh pancham'' ....... the auspicious day when the shops in gujarat reopens. camping & trekking in mount abu @ 1400 Rs BOOK NOW The local administration did all preparations including setting up the decorative lights , clean roads , proper direction signs , enhanced parking facilities , extra traffick police and home guards etc. unfortunately , this all went in vain because of drastically low tourist arrival even on the third day of dipawali .  boats awaiting tourists at nakki lake The shopkeepers at the nakki lake market under depression revealed the fact that there isn't even 40 - 50 percent of the tourist this year compared to former years . according to 'rajasthan patrika (17 nov. ...

सीतावन में किये मास्क वितरित

आबू पर्वत | पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने वाले दक्ष कोरी द्वारा आज कोरोना से बचाव के लिये आबू पर्वत स्थित सीतावन मे जन चेतना केंद्र पर नगरपालिका द्वारा दिये गये मास्क वहां रहने वाले छोटे छोटे बच्चों मे वितरित किये गए । सीतावन क्षेत्र मे मास्क बांटते व जागरूक करते दक्ष व साथी  इसके साथ ही बच्चों को कोरोना से बचने के लिए हमेशा मुंह पर मास्क पहने रखने हेतू जागरुक किया गया । इस मौके पर केंद संचालक कसूम सेकिया, दक्षकोरी, श्लोक बनोधा,श्रेष्ठ बनोधा, राज सेकिया ,वंशिका कोरी उपस्थित रहे ।

नक्की झील मे काई मुक्त अभियान जारी

Algae Removal - Nakki Lake  माउंट आबु | उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी व नगरपालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य के निर्देशन मे नक्की झील ओवरफ़्लो पॉइंट के पास सर्दियो मे जमने वाली काई (अल्गे , लील ) को झील मे से निकलवाने हेतू अभियान ज़ोरों पर जारी है ।  काई मुक्ति अभियान मे  सहायक राजस्व निरीक्षक शैताना राम और जमादार तरूण कुमार के नेतृत्व मे पालिका कर्मचारी जीतु ,राजू , अम्बालाल , जगदीश ,बाबू  , साहिल , द्वारा नक्की झील मे से काई निकालकर निस्तारित की गई । गौरतलब है की काई एक प्रकार की रेशे जैसी घाँस होती है जो ठहरे हुए पानी मे जम जाती है ।  काई  कहीं भी स्थिर  पानी  में जमती है जैसे समुद्र के नीचे जहाँ बहाव नहीं होता  या किनारों के पत्थरों में, तालाब, लंबे समय से नाली में जमा हुआ  पानी   । नक्की झील मे काई के जम जाने से बदबू की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे नक्की परिक्रमा पथ पर भ्रमण करने वाले स्थानीय लोगों व  पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।  पालिका प्रशासन व उपखंड प्रशासन द्वारा इस समस्या से निपटने हेतु जमादार तरुण कुमा...

विरासत को संभालने की जरूरत

दिलवाड़ा स्थित विष्णु मंदिर मे ग्रेनाइट से बनी अद्भुत कलाकृति आबू पर्वत एक ऐसा शहर है जो पूर्ण रूप से पर्यटन पर ही निर्भर है । समुद्र तल से लगभग 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह छोटा सा हिल स्टेशन अपने पर्यटन स्थलों और पुरातात्विक धरोहरों के मामले मे बहुत ही विशाल है ।  sponsored : hotel sudhir , mount abu 11वीं और 13वीं शताब्दी मे संगमर्मर से बने जैन मंदिर अपनी महीन कारीगरी को लेकर विश्वविख्यात है वहीं 15वीं शताब्दी का अचलगढ़ किला व शिव मंदिर , ट्रेवर टेंक वन्यजीव अभयारण्य , नक्की झील व सूर्यास्त स्थल आदि देश विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं ।  विष्णु मंदिर का लंबे समय से रुका हुआ जीर्णोद्धार आबू पर्वत के पर्यटन के विकास को लेकर स्थानीय लोग , प्रशासन , राजनेता , अधिकारी आदि नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर बल देते हैं और इसी क्रम मे कुछ पर्यटन स्थल विकसित भी हुए हैं जैसे नक्की झील पर वंडर पार्क , आइ लव माउंट - आबू सेल्फी पॉइंट आदि  । जबकि गौर किया जाए तो इसकी कोई आवश्यकता ही नहीं है । जरूरत इस बात की है की जो प्राचीन और एतिहासिक विरासतें हमारे पास हैं , हम उनपर ध्यान ...

वीडिओ -अर्नब के समर्थन मे आबू मीडिया

रिपब्लिक टीवी मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ और मेनेजिंग डायरेक्टर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर आबू प्रेस क्लब व स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. डॉ गौरव सैनी को ज्ञापन सुपुर्द किया है । गोस्वामी को न्याय दिलवाने के विषय के अंतर्गत ज्ञापन मे इस घटना मे महाराष्ट्र सरकार को तानाशाह व लोकतन्त्र की हत्या का आरोपी बताया गया है । ज्ञापन मे गोस्वामी के साथ गिरफ्तारी के दौरान हुई मारपीट की निंदा की गई है व इसे अनुचित ठहराया गया है और न्याय की गुहार लगाई है । जनसत्ता.कॉम के अनुसार 2018 मे ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के मामले मे बुधवार को अर्नब को उनके आवास से गिरफ़्तार किया गया व अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मे भेजा है । इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय ने सुसाइड नोट मे आरोप लगाया था की अर्नब के साथ अन्य दो लोगों ने उनके 5.40 करोड़ का भुगतान नहीं किया है । गिरफ्तारी पर अलीबाग पुलिस स्टेशन ले जाने के दौरान अर्नब ने कहा ''जनता जीतेगी .... हम लड़ेंगे । उद्धव ठाकरे और परमवीर मेरा कुछ नहीं कर सकते । वो मुझे चाहे जितना मारे । में जनता से अपील करता हूँ आवाज उठाएँ । ''   स...

कल 3 से 5 बिजली बंद रहेगी

आबू पर्वत व आसपास के क्षेत्रों की बिजली कल , बुधवार , 04-11-2020 को दिन में 3 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगी । यदि आप या आपके परिचित कल दिन में 3 से 5 के मध्य बिजली संबंधित कार्य पर निर्भर हैं तो सूचित रहें । कल 220 kv g.s.s. सिरोही की रखरखाव व मरम्मत के कारण यह असुविधा रहेगी । कार्यालय , सहायक अभियंता जो.वि. वि.नि. लिमिटेड , आबू पर्वत

संत की नक्की झील मे डूबने से मृत्यु

शव को निकालते लोग , इनसेट मे श्री श्री 1008 बालकृष्ण गिरी जी आबू पर्वत   31.10.2020 श्री श्री 1008 संत बालकृष्ण गिरी जी अग्नेश्वर की नक्की झील मे डूबने से मृत्यु हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संत दिन मे 2 बजे के करीब नाव लेकर झील के बीच चले गए । इसके बाद उन्हें तैरते हुए देखा गया । फिर वे अदृश्य हो गए । उनके डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सेन ,  पालिकाध्यक्ष जीतू राणा , आयुक्त आशुतोष आचार्य , AEN नवोदित सिंह ,  थानाधिकारी श्री बाबुलाल जी , अधिकारी रतन सिंह जी  पुलिसकर्मियों व पालिककार्मियों के साथ मौके पर पहुंचे व गोताख़ोरों की सहायता से झील मे संत को ढूँढने का प्रयास किया । खोजी प्रक्रिया मे अनुभवी व कुशल गोताखोर अलकेश गोयर सहित चेयरमेन जीतू राणा , जोंटी सिंह , राजकुमार परमार , रमेश आलिक , महेंद्र सिंह आदि ने एहम भूमिका निभाई । 2 से ढाई घंटों की मशक्कत के बाद खोज पूरी हुई । तब तक उनके प्राण जा चुके थे । दिलवाड़ा निवासी श्री जोंटी सिंह  के अनुसार संत श्री बालकृष्ण गिरि , विख्यात संत श्री तुलसी गिरि जी के प्रमुख शिष्य थे व अग्नेश्वर महादेव मं...

Free mask distribution to tourists at toll plaza

commissioner acharya & chairmen rana distributing free mask at toll plaza mount abu    30.10.2020 Following the guidelines from cheif minister and DLB , mount abu municipality distributed free masks to the tourists at toll plaza . also , the tourists were made aware of the deadly virus. on this occasion chairmen jeetu rana , commissioner ashutosh acharya , AEN navodit singh and other municipality officers / workers were present there and supported the cause.    माननीय मुख्यमंत्री और डीएलबी के गाइडलाइन के अनुसार आज नगर पालिका टोल नाके पर निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें आबू पर्वत आने वाले पर्यटकों को करोना के प्रति जागरूक किया गया और उनको मास्क पहनने  की हिदायत दी गई ।  इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान जीतू राणा , नगर पालिका आयुक्त श्रीमान आशुतोष आचार्य , नगरपालिका AEN श्रीमान नवोदित सिंह , पार्षद नवनीत बंसल सहित  नगरपालिका के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।

गांगड़िया के नेतृत्व मे जन आंदोलन

  पार्षद सौरभ गांगड़िया के नेतृत्व मे जन आंदोलन के तहत नगरपालिका परिसर मे धरना दिया गया व पालिका आयुक्त और पालिकाध्यक्ष को जनसमस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सुपुर्द किया गया । ज्ञापन मे आबू पर्वत के मूल निवासियों को , जो की लंबे समय से यहाँ बसे हुए हैं उन्हें पट्टे देने , बिजली - पानी , शौचालय , घर की मरम्मत , युवाओं को रोजगार व गरीब बस्तियों के विकास को लक्षित किया गया है । आंदोलन की शुरुआत अंबेडकर सर्कल से आरंभ हुई जिसमे नगरपालिका मे धरने व ज्ञापन देने के बाद उपखंड कार्यालय मे ज्ञापन दिया गया । 

iodine is really important - dr naveen sharma

Mount Abu   28.10.2020 Awareness program regarding '' iodine deficiency disease (idd)'' was organized at government hospital in mount abu.  dr. naveen sharma explained the asha workers and pregnant ladies about the importance of right amount of iodine necessary for a a pregnant lady . dr sharma insisted asha workers in repeated acknowledgement to the ladies about the iodine necessity during the pregnancy period . male nurse prakash chouhan revealed the fact that idodine is also present in foods like sea food , water chestnut , peanuts etc.       आयोडिन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर सरकारी अस्पताल मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ । मेल नर्स प्रकाश चौहान ने बताया की नमक के अलावा प्रकृतिक खाद्य पदार्थों जैसे समुद्री भोजन , सिंघाड़ा , फूल मकाने , कंद मूलों मे मूँगफली , रतालू आदि से भी आयोडीन की पूर्ति होती है । परंतु मुख्य रूप से समुद्री नमक मे आयोडीन होता है । नदियों के पानी के मुक़ाबले समुद्री पानी के नमक मे अधिक आयोडीन पाया जाता है । श्री चौहान ने आयोडीन ...

पालिकाध्यक्ष हुए सख्त , काम शुरू

आबू पर्वत 27.10.2020 जनता की तकलीफ और आगामी दीपावली सीज़न को को देखते हुए पालिकाध्यक्ष राणा हुए सख्त । मौके पर स्वयं खड़े होकर रुडिप से करवाया काम , करवाया डामरीकरण .... भरवाये खड्डे । पिछले कई महीनो से सीवरेज कार्य के चलते टूटी पड़ी सड़कों को ठीक करवाने हेतु आखिरकार पालिकाध्यक्ष जीतू राणा को सख्ती दिखनी ही पड़ी जिसके चलते 2 दिनों से रुडिप ने शहर की सड़कों पर खड्डे भरकर डामरीकरण शुरू कर दिया है और इस कार्य का अवलोकन भी मौके पर पहुँचकर राणा स्वयं कर रहे हैं । पालिकाध्यक्ष राणा के अनुसार 2 दिनों से चल रहे इस कार्य मे आज दिलवाड़ा मार्ग आदि क्षेत्र पर सड़कों की मरम्मत की गई है वहीं आने वाले कुछ ही दिनों मे अनोप दास की झूपड़ी , आर्य समाज पार्किंग , मुख्य बाज़ार , नक्की झील आदि क्षेत्रों की सड़कों को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा जिससे आमजन व पर्यटकों को राहत मिलेगी व आगामी दिवाली सीज़न पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । श्री जीतू राणा ने बताया की शहर के सभी शमशान घाटों के उद्धार पर भी विशेष बल दिया जा रहा जिसमे हाल मे हिल्लोक होटल के पीछे , मुख्य शमशान घाट पर पुराने जर्जर हो चुके टिन शेड के स्थान पर नए ट...

रिपेयर का रखें खयाल

आबू पर्वत    29.10.2020 पालिकाध्यक्ष के सख्त होने के बाद शहर की सड़कों की मरम्मत ज़ोरों पर चल रही है । इसी क्रम मे अनोप दास की झूपड़ी व गुलाब बाग के समीप काशिवा गेस्ट हाउस के पास मोड पर खड्डों को भरा गया व आस पास पत्थर रख कर गीले सीमेंट कार्य को बचाने का प्रयास किया गया । दुर्भाग्य से आवाजाही करने वाले लोगों ने पत्थरों को हटा दिया और नवनिर्मित मार्ग पर गाडियाँ व दुपहिया वाहन चलने लगे जिससे नया काम खराब होने लगा ।  जब इलाके के युवाओं ने मार्ग को खराब होते देखा तो बिना देर किया आस पास पड़े पत्थरों को एकत्रित कर शाम को भरे गए खड्डों के आस पास रखना शुरू कर दिया । एक तरफ एसे बच्चे हैं जो पालिका प्रशासन द्वारा जनहित के कार्य को बचाने मे अपना योगदान दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एसे लोग हैं जिन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता , बस उनके वाहन आसानी से गुजरने चाहियेँ । आप सभी से निवेदन है की यदि मार्ग पर कहीं सीमेंट से खड्डे भरे गए हों , मार्ग सही किया गया हो तो सब्र रखें , धीरे से वाहन को निकालें । यदि रास्ता न हो तो दूसरा रास्ता लें । ऐसा करके आप अगले दिन लोगों को लंबे समय के लिए अच्छा , त्रुटिर...

गाय माँ है .... रक्षा हमारा कर्तव्य - कौशिक

आबू पर्वत        26.10.2020          COW PROTECTION   आम तौर पर लोग स्मारकों , खूबसूरत नज़ारों , सेलिब्रिटी आदि के साथ सेल्फी लेते हैं और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर डालकर वाहवाही लूटते हैं । वहीं कुछ लोग अपने जीवन साथी के साथ सेल्फी लेकर कपल चैलेंज मे सबसे बेहतरीन दिखने की होड मे रहते हैं । आबू पर्वत मे एक वकील साहब एसे हैं जिन्हें बेसहारा , अनाथ व घुमंतू गायों के साथ सेल्फी लेना पसंद है जिन्हें वे गर्व के साथ सोशल मीडिया पर डालते हैं ।  पिछले 15 वर्षों से पेशे से वकील श्री गौरव कौशिक ऋषि मुनियों की तपोभूमि , आबू पर्वत मे गौ रक्षा व गौ संरक्षण ( protection ) का कार्य कर रहे हैं । उनके इस पुनीत कार्य से प्रभावित होकर राष्ट्रिय गौ रक्षक दल ने उन्हें सिरोही जिले के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । श्री कौशिक ने बताया की इस दल के संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी हैं जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं ।  जिला अध्यक्ष एक बहुत बड़ा पद होता है जिसकी बड़ी जिम्मेदारियाँ भी होती हैं । कौशिक इस उपलब्धि से काफी प्...

Protect kids from phones - m.s. umat

     International umpire (table tennis) mr. mahendra singh umat revealed the threat to the youngs from mobile and internet gaming. he said that its my repeated request to all the parents to keep their kids away from phone and send them to playgrounds.  UTTA (mount abu) owner umat complained about the despair of parents and childrens towards the physical activity games. he said, people craves for the favourable climate and playing fields in other cities whereas mount abu is blessed with it. even in the hottest months we can play football , cricket , volleyball etc in the noons . but its an pity that the mount abu players boon .... polo ground remains empty even in the pleasant evenings. The free , 15 days table tennis training camp to the kids & needy's is going on in the umat's academy in polo ground. the space and facilities to the participants is organized by mr. umat and the social worker miss geeta , hotel hillock. AD - camping & trekking adventures...

Ravna Rajput society submitted memo against bhinmal gang rape

4 मे से पकड़ा गया दूसरा आरोपी तेजाराम   Mount Abu । 22.10.2020 MEMO GANG RAPE The Ravna Rajput society submitted memorandum against the gang rape incident took place in bhinmal , rajasthan. The memo was given to sdm gaurav saini in presence of the society's senior members majorly from dilwada village in mount abu in the leadership of society's district president , shree narayan singh bhati . The incident is a couple of days old when 2 cousin sisters were found unconscious in the mountains of 'sundha' who were taken to hospital. later it was revealed that they were gang raped. one out of the 4 convicts was arrested in efforts of escaping while 3 others were caught later on. रावणा राजपूत समाज ने दिया ज्ञापन सिरोही जिला रावणा राजपूत समाज की तरफ से जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के नेतृत्व मे समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भीनमाल में रावणा राजपूत समाज की दो बालिकाओं के साथ गेंगरेप की हुई घटना के विरुद्ध माउण्ट आबू रावणा राजपूत समाज के लोगों ने रो...

mount abu tourism at stake

mount abu    20.10.2020 mount abu tourism at stake due to dilwada temple  closure                  आबु संघर्ष समिति दिलवाड़ा मंदिर बंद होने से आबू पर्यटन खतरे मे   Under the banner of 'abu sangharash samiti' (abu struggle comittee) 2 meorandums were submitted to sdm among which one is addressed to chief minister of rajasthan - ashok gehlot. the comittee was founded in 2018 , 2 years back and the head of comittee is mr. sunil acharya who is also the opposition leader from bjp mount abu. Around 30 to 40 members gathered at sdm office on 20.10.2020 , and handed the memo's to sdm dr gourav saini. explaining the issues to sub divisional magistrate , acharya said that all the jain temples including ranakpur , kumbhariya etc are open to public but dilwada is still closed  due to the issues between temple administration and the shopkeepers from the market. temple admistration have some old issues with them and they want to tea...