मार्ग के आस पास पर्यटक वाहनों के पार्क होने से हो रही परेशानी माउंट आबू शहर में वीकेंड और फेस्टिवल सीज़न के दौरान पर्यटक वाहनों के लिए पार्किंग बड़ी समस्या बनती जा रही है । वहीं कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहाँ महत्वपूर्ण मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों के पार्क होने के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने का मुख्य मार्ग इन दिनों वाहन चालकों के लिए बड़ा सरदर्द बन चुका है । बैंक के सामने डॉ नवीन शर्मा के निवास से लेकर झील की ओर कटने वाले करीब 50 मीटर के मार्ग पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिससे खासकर टेम्पो ट्रेवलर , मिनी बस जैसे वाहनों के गुज़रते समय ट्रैफिक जाम हो जाता है । चूंकि ये सबसे व्यस्त मार्ग है , ऐसे में यहां वाहन के कुछ पल रुकने से ही वाहनों की लंबी कतार लग जाती है । उम्मीद है जिम्मेदार जल्द इस ओर ध्यान देकर इस समस्या का निस्तारण करेंगे ।
latest news of "mount abu" and around.