Skip to main content

Posts

वेंडर्स को फुटबॉल बनाना गलत - गांगडिया

वेंडर्स हैं पर्यटन की रौनक ... सरकार ने उत्थान का कर रखा है प्रावधान माउंट आबू भाजपा से पार्षद सौरभ गांगडिया ने फुटपाथ विक्रेताओं की पीड़ा और उनके महत्व को पालिका आयुक्त सहित , पालिकाध्यक्ष , उपखंड अधिकारी , जिला कलेक्टर व मॉनिटरिंग कमिटी अध्यक्ष तक पहुंचाने का प्रयास किया है । मेल द्वारा प्रेषित अपने पत्र में उन्होंने लिखा है की वेंडर्स को फुटबॉल बनाकर यहां से वहां फेंकने का षड्यंत्र ठीक नहीं है । वैंडर्स के बगैर किसी भी पर्यटक स्थल में रौनक हो ही नही सकती । उन्होंने लिखा है की वेंडर्स को फुटपाथ विक्रेता अधिनियम के तहत कानूनी संरक्षण प्राप्त है , साथ ही सरकार ने उनके उत्थान के लिए प्रावधान भी कर रखे हैं । ये है आयुक्त को लिखा पत्र  .. आप को ठीक से विदित है कि आबू पर्वत के स्ट्रीट वेंडर्स पिछले लंबे अरसे से kitchen garden पार्किंग में अपनी थड़ी ,लॉरी लगा कर अपना जीवन व्यापन कर रहें है व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहें है । बड़े खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है कि पिछले दो दिवसों से आबू पर्वत नगरपालिका द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार व दमनकारी आचरण प्रस्तुत किया जा रहा है । म...

ब्रह्माकुमारी संगठन में कृषि व ग्राम विकास सम्मेलन आरंभ

प्राकृतिक पुकार को सुनने के लिए स्वयं की सूक्ष्म संवेदनाओं को समझना होगा माउंट आबू  दांतीबाड़ा कृषि विश्व विद्यालय अनुसंधान निदेशक डॉ. सी.एम. मुरलीधरन ने कहा कि प्रकृति की पुकार को सुनने के लिए स्वयं की सूक्ष्म संवेदनाओं को समझना होगा। स्वयं की संवेदनहीन हो रही मानसिकता को राजयोग के माध्यम से सूक्ष्म बनाकर प्रकृति की पुकार को स्पष्ट रूप से अनुभव किया जा सकता है। जिसके लिए ब्रह्माकुमारी संगठन के अथक प्रयासों से राजयोग की बारीकियों को वैज्ञानिक प्रयोगों की कसौटी पर खरा उतारने के लिए संवेदना की पृष्ठभूमि पर गहराई से अनुसंधान किए जा रहे हैं। दांतीबाड़ा कृषि विश्वविद्यालय व ब्रह्माकुमारी संगठन के सांझे अनुभवों के साथ यौगिक खेती में नित नए अनुसंधान किए जा रहे हैं। जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद शाश्वत यौगिक खेती को बढ़ाना देना चाहिए। प्रकृति मानवीय आवश्यकताओं को नियमानुसार पूरा करने में सक्षम है, बशर्ते प्राकृतिक नियमों के अनुरुप मानव उनका सदुपयोग करे। वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर में कृषि एवं ग्राम विकास ...

जोसफ स्कूल की छात्राएं तीनों श्रेणियों में प्रथम..

नो टोबेको डे पर ग्लोबल अस्पताल में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता माउंट आबू "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" पर सेंट जोसफ स्कूल के बच्चों ने चित्रकला में तीनों श्रेणियों क्रमशः प्राइमरी , मिडल व सेकेंडरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसाल कायम की है । परसों यानी मंगलवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ( world no tobacco day ) के उपलक्ष्य में ग्लोबल अस्पताल द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता में सेंट जोसफ स्कूल के बच्चों ने अपनी क्रिएटिव इमेजिनेशन के बल पर ऐसी ड्राइंग बनाई जो बहुत गहरा संदेश देतीं थीं और एक तम्बाकू विहीन समाज की परिकल्पना को साकार करतीं थीं । तीनों श्रेणियों में स्कूल की बच्चियों ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो नारी सशक्तिकरण के हिसाब से भी काफी महत्वपूर्ण है । आर्ट टीचर मुकेश नायक हैं वजह " 30 मई को 'वर्ल्ड नो टोबेको डे' पर ग्लोबल अस्पताल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में हमारे स्कूल के बच्चों ने कमाल कर दिया । प्राइमरी , मिडिल व सेकेंडरी तीनों श्रेणियों में बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो बहुत गर्व की बात है । इसके सा...

वीआईपी क्षेत्र में बिना पेंदे का डस्टबिन

वीआईपी क्षेत्र में बिना पेंदे का डस्टबिन माउंट आबू पर्वतीय स्थल माउंट आबू की शान नक्की झील पर कचरापात्रों (dustbins) की स्थिति कुछ खास नहीं है ।  राज्यपाल आज माउंट आबू आ जाएंगे और पूरे 20 दिन यहां रहेंगे । ऐसे में संभव है की वे या कोई अन्य वीआईपी क़ानूडा घाट , आर्मी टैंक के सामने स्थित कचरापात्र में कचरा डालें । और कचरा बिना पेंदे के पात्र में से निकलकर जमीन पर आ गिरे । नहीं है पेंदा हैरत की बात है की मॉनीटिरिंग के अभाव में पिछले लंबे समय से शहर के सबसे वीआईपी क्षेत्र का कचरापात्र मात्र एक शोपीस बना हुआ है । चूंकि इसका तलवा ही नहीं है ऐसे में सारा कचरा सड़क पर गिर जाता है । उम्मीद है की इस छोटी सी लेकिन शहर की छवि खराब करने वाली इस समस्या पर जल्द कोई कदम उठाया जाएगा । report : umed singh rathore

तम्बाकू के दुष्परिणाम से बच्चों को करवाया अवगत

तम्बाकू के दुष्परिणाम से बच्चों को करवाया अवगत माउंट आबू बुधवार को तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नारी उत्कर्ष संस्था ने राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ को तंबाकू से होने वाले नुक़सान के बारे में समझाया । इसके साथ ही अपने परिवार की महिलाओं और आसपास की अशिक्षित महिलाओ को तस्वीरों के माध्यम से तंबाकू से होने वाले कैंसर के बारे अवगत करवाया जिससे की आने वाली नस्लें इस व्यसन से सावधान व दूर रह सकें । वहीं संस्था ने बच्चों को कपड़े बाटनें की जगह “पिक एंड वियर “थीम पर छात्राओ को कपड़े ख़ुद पसंद करने का नया सिलसिला शुरू किया । इस दौरान संस्था अध्यक्षा विराज देसाई , माया अग्रवाल , लीला देवी परमार , शालिनी कँवर , प्रिंसिपल मृदुला व्यास मौजूद रहे ।

ओरिया गांव में छत गिरने से बच्चे घायल

ओरिया गांव में छत गिरने से परिवार घायल साल भर से कर रहे रिपेरिंग परमिशन का इंतज़ार , बाद वालों को भी मिल गई परमिशन माउंट आबू बीती रात आये तूफान के चलते ओरिया निवासी बाबू सिंह के मकान के पतरे उड़ गए । पतरे उड़ने से ऊपर रखे पत्थर रसोई में खाना बना रही बच्चियों के ऊपर  गिर पड़े जिससे उनके सिर व शरीर की अन्य जगहों पर गहरी चोटें आईं । जानकारी के अनुसार परिवार के मुखिया बाबू सिंह गुरुशिखर पर डोली में पर्यटकों को ऊपर ले जाने लाने का कार्य करते हैं । रिपेरिंग की नहीं मिल रही परमिशन जानकारी के मुताबिक परिवार बीपीएल ( गरीबी रेखा से नीचे ) श्रेणी से है । मकान का पट्टा भी है जिसकी रिपेरिंग की फाइल करीब साल भर से लगाई हुई है । उनके बाद जिन्होंने फाइलें लगाई उनको इज़ाज़त मिल गई लेकिन बाबू सिंह का गरीब परिवार अभी भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है । यदि सही समय पर छत सही करवाने की इजाज़त मिल जाती तो ये हादसा नहीं होता । फिलहाल सिर में अंदरूनी चोट के चलते घायल बच्चियों व पत्नी को ट्रॉमा सेंटर दिखाने जाएंगे । उम्मीद है की इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन गरीब व जरूरतमंद लोगों को रिपेरिंग की त्वरित स्वीकृति द...

नेहरू की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

नेहरू की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए माउंट आबू  27.05.2023 कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने जवाहर लाल नेहरू की की मूर्ति को माला पहना कर और  पुष्प अर्पित करते हुए श्रदांजलि दी । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने नेहरूजी को याद किया और उन्हें आधुनिक भारत के शिल्पकार बताया, नेहरूजी ने ही पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया, देश को भाखड़ा नांगल जैसे बड़े बड़े बांध बनवाए । पार्षद नवनीत बंसल ने बताया की जवाहर लाल नेहरूजी ने आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसी विश्व स्तरीय संस्थाओं की नींव रखी, जिसमे पड़े विधार्थी आज विश्व में अपनी धाक जमा रहे है । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेहरूजी  अमर रहे, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, बजरंग बली की जय, भारत माता की जय के नारे लगाए । इस अवसर पर  पालिका अध्यक्ष जीतू उपाध्यक्ष रंजीत बनोदा, उप प्रधान ललित सांखला,पुर्व जिला महामंत्री युसूफ खान, पुर्व ब्लॉक प्रवक्ता नवनीत बंसल पार्षद , पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष लीला देवी ,मिना देवी,पार्षद अलका कलमा, पारु मेघवाल,इरशादअहमद युवक विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन हीरागर,भा...

नारी उत्कर्ष संस्था को किया सम्मानित

नारी उत्कर्ष संस्था को किया सम्मानित माउंट आबू दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशामुक्त भारत यात्रा के धन्यवाद सत्र में और स्थापना दिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुमितजी फाउंडेशन के संस्थापक द्वारा नशा मुक्ति के लिए कार्य करती संस्था और काशियाना फाउंडेशन के 40 दिनों के  प्रवास में सहयोगी संस्था को राष्ट्रीय महासचिव भाजपा कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार डॉ कमलेश कुमार, सांसद दिल्ली हंस राज हंस, खेलरत्न अवार्डी पद्मश्री डॉ दीपा मलिक, डॉ उत्तम ओझा, संस्था अध्यक्ष सुमीत अंकुर, डॉ सचिन मिश्रा, आशीष गुप्ता, प्रशांत सचान के हाथो सम्मान पत्र और शॉल से सम्मानित किया गया । संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि देश को नशामुक्त बनाने के लिए काशियाना फाउंडेशन की ओर से बीते दिनों भारत यात्रा निकाली गई । 40 दिन की इस 15,000 किलोमीटर की यात्रा के माध्यम से हिंदुस्तान के 22 राज्यों के 75 जिलों के लगभग पांच करोड़ लोग जागरूक हुए । कैलाश विजयवर्गीय के हाथो से नारी उत्कर्ष संस्था को भी सामाजिक और नशा मुक्ति के लिए विविध कार्यों के लिए ...

अँधजन पुनर्वास केंद्र में सुनी गई मन की बात

अँधजन पुनर्वास केंद्र में सुनी गई मन की बात माउंट आबू  प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत सहित जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान सहित जय अनुसंधान पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने भारत गाँव,-ढाणी,सहित छोटे-छोटे कस्बों में निवासरत प्रतिभाशाली छात्रों व व्यक्तियों के समन्वित विकास के लिए भारत सरकार की चलाए जा रहे कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से उदबोधन दिया ।  युवाओ को भी निरन्तर नए एंटरप्रेन्योर बन देश सेवा के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विजय सिंह , अल्पसंख्यक मोर्चा  जिला अध्यक्ष मोहम्मद साबिर कुरेशी, एससी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सलिल कालमा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, आईटी विभाग संयोजक अक्षय चौहान ,भंवर सिंह मेड़तिया ,प्रमोद व्यास ,सुरेंद्र गिरी, अभिनन्दन दिक्षित, पर्वत सिंह बारोठ, अभिषेक थिंगर ,अरविंद रावल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्यथा वाल्मीकि समाज नहीं देगा कोंग्रेस को वोट - हंस

कर्मचारी संघ के सचिव ने सफाई कार्य बहिष्कार सहित वोट न देने की दी चेतावनी म ाउंट आबू  23.05.2023 अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के राष्टीय सचिव दिनेश हंस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सफाई कर्मचारियों की भर्ती आचार संहिता लगने से पहले करवाने और भर्तियों में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने का निवेदन किया है । ये है ज्ञापन उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि आपकी राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 30,000 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती की विज्ञप्ति निरस्त कर नयी विज्ञप्ति निकाल वाल्मीकि समाज के लोगों को सम्पूर्ण भर्ती का लाभ दिलवाया जावे अन्यथा पुरे राजस्थान में वाल्मीकि समाज कांग्रेस पार्टी को कभी वोट ना करने और पुरे राजस्थान में सफाई कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को विवश होगा । आपकी सरकार ने हमेशा वाल्मीकि समाज का साथ दिया है आपसे आशा है कि इस बार भी आप वाल्मीकि समाज को पूर्ण न्याय दिलवायेगे । पूरे भारत में कहीं भी गेर वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों की नगर निगम नगर पालिका नगर निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है। चाहे गुजरात, हो दिल्ली, हो पंजाब, हो महाराष...

वीआईपी क्षेत्र व प्रमुख नाले में कचरे का साम्राज्य ..

  वीआईपी क्षेत्र व प्रमुख नाले में कचरे का साम्राज्य .. महामहीम का दौरा शीघ्र , मॉनसून भी ज्यादा दूर नहीं माउंट आबू राजस्थान सर्किट हाउस से धौलपुर हाउस के बीच का मुख्य मार्ग इन दिनों किसी डंपिंग यार्ड से कम नज़र नहीं आ रहा है । नीचे उतरते घुमावदार मार्ग के इर्द गिर्द पड़ा कचरा लंबे समय से सफाई का इंतज़ार कर रहा है । अभी कुछ ही दिनों में हिल स्टेशन में राज्यपाल आने वाले हैं । ऐसे में उनके साथ कई वीआईपी भी यहां आएंगे और राजस्थान सर्किट हाउस में ज़रूर ठहरेंगे । उनके यहां से गुजरने से उनकी नज़र इस कचरे पर पड़ेगी और शहर की छवि खराब होगी । गौर करने वाली बात है की इस मार्ग से बड़े बरसाती नाले गुज़रते हैं । कचरा नालों में ही पड़ा हुआ है । बारिश के साथ कचरे के झील में पहुंचने के भी आसार हैं । उम्मीद की जा सकती है की शहर की खूबसूरती और स्वच्छता पर दाग बन रहे इस कचरे के निस्तारण के जल्द प्रयास होंगे । बेहतर होगा की यहां एक बड़ा कचरापात्र रख दिया जाए जिससे आस पड़ोस के लोग उसमें अपनी सुविधा के अनुसार कचरा डाल सकें । report : umed singh rathore

फिलहाल कोई नाका नहीं लग रहा - एसडीएम

1 घंटे चली बैठक में आमजन के साथ सकारात्मक नज़र आये एसडीएम माउंट आबू , 23.05.2023 उपखंड कार्यालय में सुबह 11  बजे एसडीएम सिद्धार्थ पालानिचामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2 दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और अपनी बात रखी । इस दौरान एसडीएम ने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया की हनीमून पॉइंट जाने वाले रास्ते पर फिलहाल वन विभाग की तरफ से किसी तरह का नाका फिलहाल नहीं लगाया जा रहा है । जो भी निर्णय लिया जाएगा वो सबकी भावनाओं को सुनकर , जनप्रतिनिधियों , सारे डिपार्टमेंट से बात करके लिया जाएगा । तुरंत प्रभाव से कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा । मीटिंग विभिन्न बिंदुओं पर आमजन की राय लेने को लेकर आयोजित की गई है । बैठक में होटल संगठनों , संघर्ष समिति के लोगों सहित आमजन ने जबरदस्त एकता का परिचय देते हुए मजबूती से एकराय होकर स्थानीय लोगों व पर्यटकों के हित की बात रखी । एसडीएम सिद्धार्थ का भी आमजन के प्रति काफी सकारात्मक रवैया देखने को मिला । 24 लोगों को किया गया था आमंत्रित उपवन संरक्षक कार्यालय द्वारा 19.5.2023 को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें लिखा था की उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में अभ्यारण्य क्षेत्र...

ब्रह्माकुमारी संगठन में राष्ट्रीय संत सम्मेलन संपन्न

मानव को मूल्यों का पाठ पढ़ाते हैं धर्मग्रंथ ब्रह्माकुमारी संगठन में राष्ट्रीय संत सम्मेलन संपन्न माउंट आबू, २२ मई प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में धार्मिक सेवा प्रभाग द्वारा आध्यात्म से विश्व का नवनिर्माण विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन सोमवार को विभिन्न परिचर्चाओं के साथ संपन्न हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए महामण्डेलश्वर गौऋषि स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय महाराज ने कहा कि धर्मगं्रथ मानव को सत्य व अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन उन शिक्षाओं को मन की भूमि पर अंकुरित करने के लिए शिव परमात्मा से संबंध जोडऩा जरूरी है। मनुष्य के मन पर दैहिक धर्मों का पर्दा पडऩे से नैतिक मूल्यों का हनन हो रहा है। अब समय आ गया है कि विश्व के सभी लोग देह के धर्म से ऊपर उठकर अपने निजी स्वधर्म को पहचानकर एकजुट हो जाएं। आधुनिकता के प्रभाव से डगमगाती अध्यात्मिकता को संबल देने का अदभुत उदाहरण ब्रह्माकुमारी संगठन की ओर से विश्व में शान्ति स्थापन करने का कार्य सबके समक्ष है। महाराष्ट्र से आये ब्रह्मदेव दिव्यप्रकाश स्वामी प्रबोधानंद ने कहा कि मोहग्रस्ति दु:खी व्यक्ति के मन को सच्ची...

गौ शाला में दो ट्रॉली चारा किया भेंट

गौ शाला में दो ट्रॉली चारा किया भेंट माउंट आबू वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के उपलक्ष में नारी उत्कर्ष सस्थान आबू पर्वत के द्वारा खुशी सेवार्थ ट्रस्ट गौशाला में जाकर गौ माता का पूजन कर गौमाता को हरा चारा एवं गुड खिलाया । साथ ही दो ट्रॉली सूखा चारा गौ माता को गौ ग्रास हेतु भेंट किया । संस्थान के अध्यक्ष श्रीमती विराज देसाई गौ माता के महत्व के विषय में चर्चा की एवं खुशी गौशाला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्थान अभाव में भी गौ सेवा और अच्छी व्यवस्था की प्रशंसा की। इस अवसर पर नारी उत्कर्ष संस्थान के माया अग्रवाल, शालिनी  कँवर,   काव्या, जमना देसाई, ,जयकृति, निधी कौशिक, खुशी सेवार्थ ट्रस्ट गौशाला के सचिव गौरव कौशिक, विष्णु दत्त कौशिक उपस्थित रहे।

स्काउट्स ने किया बेकवुड्स मैन कुकिंग कला का प्रदर्शन

स्काउट्स ने किया बेकवुड्स मैन कुकिंग कला का प्रदर्शन माउंट आबू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड माउंट आबू पर राज्य स्तरीय स्काउट मास्टर , कब मास्टर एडवांस कोर्स, ओपन रोवर लीडर बेसिक कोर्स शिविर के चर्तुथ दिवस पर स्काउट केंद्र पर बैकवुडस मैन कुकिंग कला का प्रदर्शन किया गया  । शिविर संचालक महिपाल सिंह तंवर सी ओ स्काउट ने बताया कि स्काउट सीमित संसाधनों में भी जीवन यापन कर सकता है।  राज्य की विभिन्न जिलों से आये स्काउट संभागियों ने इस प्रतियोगिता के तहत बिना बर्तन के सीमित संसाधन से विभिन्न स्वादिस्ट भोजन बनाने की कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रामावतार सबलानिया, मुकेश चन्द सैनी,रघुवीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पारीक, रज्जाक खान, ललित कुमार बरण्डा, चुन्नी लाल मीणा, बलराज सिंह, सोहनलाल, रूपचन्द शर्मा तथा सीओ स्काउट माउंट आबू सुनील कुमार सोनी भी इस राज्य स्तरीय शिविर में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है ।

राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर श्रदांजली की अर्पित

राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर श्रदांजली की अर्पित माउंट आबू माउंट आबू कांग्रेस नगर मंडल ने नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी और पालिकाध्यक्ष जीतू राणा के नेतृत्व में राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर शांति विजय पार्क में श्रदांजली देकर मनाई । कांग्रेस के वरिष्ट नेता नरसाराम जी मेघवाल ने राजीव गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । सभी काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रदांजलि दी । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी एवम वरिष्ट कांग्रेसी यूसुफ पठान ने राजीव गांधी को याद करते हुए उनके कंप्यूटर और आईटी के क्षेत्र में उनके योगदान को बताया । पंचायती राज के विकास में राजीव गांधी के योगदान को याद किया । नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने कांग्रेस के युवाओं से आईटी क्षेत्र में सोशल मीडिया में अपनी भागीदारी बढ़ा कर कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार करने का आह्वान किया । पार्षद नवनीत बंसल ने बताया की राजीव गांधी ने मतदान की उम्र सीमा को 21 से घटा कर 18 वर्ष कर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करी । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी अमर रहे, कांग्रेस ...

पति की हत्या में शामिल मांगीदेवी महज़ 20 साल की..

वनरक्षक सरूपाराम की शव पर सबसे पहले पड़ी थी नज़र मांगीदेवी माउंट आबू "हमें तो अपनो ने लूटा गैरों में कहां दम था , मेरी कश्ती थी डूबी वहां जहां पानी बहुत कम था" । बस यही हुआ गोकलाराम के साथ । फरेब के शिकार 26 वर्षीय गोकलाराम को क्या पता था की उसकी 20 वर्षीय पत्नी मांगीदेवी अपने प्रेमी पन्नाराम और उसके दोस्त के साथ मिलकर उसकी जान तक ले लेंगे । यही नहीं , शव को भी इस हालत में पहुंचा देंगे की सग्गे भाई तक को बूट और कमीज़ के आधार पर छोटे भाई की पहचान करनी होगी । क्षतविक्षत शव बूट और कमीज़ से हुई पहचान बाड़मेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के आधार पर बाखासर के हेमावास गांव का निवासी गोकलाराम 10.5.23 को अहमदाबाद के लिए निकला था । 12.5.23 तक अहमदाबाद न पहुंचने पर उसके भाई ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी । पुलिस की जांच में गुमशुदा के मोबाइल की लोकेशन डीसा , पालनपुर , आबूरोड व माउंट आबू आ रही थी । पूछताछ के दौरान सामने आया की गोकलाराम की हत्या कर शव तलेटी से आबूरोड के रास्ते पर इमली मोड़ से आगे फेंक दिया गया है । पुलिस द्वारा वनकर्मियों व समाजसेवियों की सहायता से 16 , 17 व 18 मई...

स्काउट्स ने गौमुख आश्रम पर चलाया सफाई अभियान

स्काउट्स ने गौमुख आश्रम पर चलाया सफाई अभियान माउंट आबू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड माउंट आबू पर राज्य स्तरीय स्काउट मास्टर , कब मास्टर एडवांस कोर्स, ओपन रोवर लीडर बेसिक कोर्स शिविर के तीसरे दिन सुबह पैदल भ्रमण स्काउट केंद्र से वशिष्ठ आश्रम गौमुख पर आयोजित किया गया । शिविर संचालक महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि स्काउट प्रकृति प्रेमी होता है ।  राज्य की विभिन्न जिलों से आये स्काउट संभागियों ने गौमुख आश्रम पर प्लास्टिक , पॉलीथिन, कांच की बोतलें, प्लास्टिक के छोटे पाउच एकत्रित कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर रामावतार सबलानिया, मुकेश चन्द सैनी , रघुवीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पारीक, रज्जाक खान, ललित कुमार बरण्डा, चुन्नी लाल मीणा, बलराज सिंह, सोहनलाल, रूपचन्द शर्मा तथा सीओ स्काउट माउंट आबू सुनील कुमार सोनी  उपस्थित रहे । कल किया था एसडीएम का स्वागत शुक्रवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ पालानीचामी आई.ए.एस का स्कार्फ पहनाकर स्काउट गाइड परम्परा के अनुसार आबूपर्वत पर कार्यग्रहण करने पर स्वागत किया गया था । इस दौरान सी.ओ सुनील ...

माउंट आबू में 7 दिवसीय शिविर का हुआ आगाज़

  माउंट आबू में 7 दिवसीय शिविर का हुआ आगाज़ माउंट आबू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 7 दिवसीय राज्य स्तरीय स्काउट मास्टर,  कब मास्टर , यूनिट लीडर एडवांस शिविर , ओपन रोवर लीडर बेसिक शिविर का राज्य प्रशिक्षण एवं एडवेंचर केंद्र में शुभारंभ हुआ । शिविर संचालक महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि राज्य स्तरीय इन शिविरों में अध्यापको को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । शिविर में राज्य से सभी जिलों से 121 संभागियों ने भाग लिया है । शिविर संचालन में रामावतार सबलानिया, मुकेश चन्द सैनी,रघुवीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पारीक, रज्जाक खान, ललित कुमार बरण्डा, चुन्नी लाल मीणा, बलराज सिंह, सोहनलाल, रूपचन्द शर्मा तथा सीओ स्काउट सुनील कुमार सोनी प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है ।

दक्ष कोरी ने पढ़ाई में भी गाड़ा झंडा , 10वीं में 88 प्रतिशत

दक्ष कोरी ने पढ़ाई में भी गाड़ा झंडा , 10वीं में 88 प्रतिशत माउंट आबू बहुत छोटी उम्र में ही पर्यावरण व जीवरक्षा , समाजसेवा , प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम जैसे अभियानों में जबरदस्त समर्पण दिखाने वाले दक्ष कोरी ने 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में भी परिवार व शहर का नाम ऊंचा कर दिया है । उनके पिता तरुण कोरी से मिली जानकारी के अनुसार 10वीं बोर्ड में दक्ष के 88 प्रतिशत अंक आये हैं । आगे की पढ़ाई के लिए उसका दाखिला सीकर में करवा दिया गया है और दक्ष संभवतया भारतीय वन सेवाओं , भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में अपना भाग्य आजमाएगा । पढ़ाई के साथ साथ दक्ष को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी , ड्रम प्लेयिंग , स्पोर्ट्स का भी शौक है । एक साधारण परिवार से आनेवाला यह असाधारण बच्चा , शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा है । दक्ष की सफलता के पीछे उसके परिवार , उसके पिता तरुण कोरी का खास योगदान है ।

कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

  कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न माउंट आबू कर्नाटक में कोंग्रेस की जीत पर माउंट आबू के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर,  पटाखे फोड़कर खुशी मनाई और अंबेडकर सर्किल पर जश्न मनाया गया । अंबेडकर सर्कल से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ता चाचा म्यूजियम सर्कल पर गए । वहां भी पटाखे फोड़कर लड्डू बांटे गए और सभी ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी । ये रहे उपस्थित कांग्रेस के इस जश्न में नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा , रंजीत बनोधा ,  युसूफ खान, मीना देवी, पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह देवल, गुलाम साबिर कुरेशी, पार्षद नवनीत बंसल, तस्लीम बानो अलका कलमा, जगमालाराम, पंकज राणा, सुनील मेहरा, आनंद पंवार, शैतान सिंह  इरशाद अहमद, यश शर्मा,मोहन हीरागर, मुकेश मेघवाल,कमल राणा, दिनेश हंस, किशन राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

दिलवाड़ा में खेत से 3 चंदन के पेड़ चोरी

दिलवाड़ा में खेत से 3 चंदन के पेड़ चोरी माउंट आबू माउंट आबू में बीती रात चोर चंदन के तीन पेड़ काट कर चोरी कर के ले गए । दिलवाड़ा के पांडव गुफा क्षेत्र में स्थित खेत के स्वामी श्री हेमंत सिंह ने बताया की चंदन के ये वृक्ष उनके पिताजी ने 35 से 40 सालों पहले यहां लगाए थे । घटनास्थल पर पड़ी पेड़ की डालियां चोरों ने बीती रात पेड़ काट दिए और उनका मोटा वाला तने का हिस्सा चुरा कर ले गए हैं । उन्होंने बताया की घटना की जानकारी उन्होंने दिलवाड़ा पुलिस थाने में दे दी है ।

कल सुबह 6 से 11 बिजली रहेगी बाधित

कल सुबह 6 से 11 बिजली रहेगी बाधित 220 केवी जी एस एस सिरोही पर 33 केवी मेन बेस के अतिआवश्यक रख रखाव/ मेन्टेनेन्स के कारण सुबह 03:00 घंटे के लिये शटडाउन लिया जाना आवश्यक है, अतः इस जी एस एस से निकलने वाले 33 के वी फीडर  वेलान्गरी, कृष्ण गंज तथा माउन्ट आबू की विधुत सप्लाई  दिनांक 12.05.2023 (Friday) को   सुबह 06:00 बजे से 11.00 बजे ( 05घंटे ) तक बाधित रहेगी ।

पीएम के लिए परिजनों को करना पड़ा घंटों इंतज़ार..

अलवर तालाब में शाम को डूबे विश्वास का दूसरे दिन 12:20 पर पीएम , समाज मे रोष माउंट आबू रविवार शाम दिलवाड़ा स्थित अलवर तालाब में दुर्घटनावश डूबे 15 वर्षीय बालक विश्वास बैरवाल पुत्र जगदीश बैरवाल के पोस्टमार्टम में परिजनों , पड़ोसियों व समाज के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम विश्वास के डूबने के बाद शव को ग्लोबल अस्पताल में लाया गया । रात भर शव वहीं रहा । इसके बाद शव को सरकारी अस्पताल में सुबह 9:30 के आसपास पोस्टमार्टम के लिए लाया गया । इसके बाद पीएम करने वाले व्यक्ति की अनुपस्थिति के चलते पोस्टमार्टम में करीब तीन घंटों तक का समय लग गया । इस दौरान परिजन और परिचित परेशान होते रहे । आखिर दोपहर 12 बजे के करीब पीएम करने वाले व्यक्ति के आने बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया । काफी लोगों को आती है समस्या अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय सचिव दिनेश हंस ने बताया की नहाने गए बच्चे के डूबने की घटना रविवार शाम हुई । इसकी जानकारी हॉस्पिटल के स्टाफ व डॉक्टर्स को थी । आज सुबह साढ़े नौ से बॉडी हॉस्पिटल में प...

बडौदा के पर्यटक का लौटाया बैग

  बडौदा के पर्यटक का लौटाया बैग माउंट आबू 33 कोटि देवी देवताओं के निवास स्थान आबू पर्वत में एक बार फिर ईमानदारी , सत्य और धर्म का उदाहरण देखने को मिला है । गुजरात के बड़ौदा से परिवार सहित माउंट आबू घूमने आए रवि भाई तलेटी आबू मार्ग पर सांत घूम पर बने कैंटीन पर अपना बैग भूल गए थे । उसी दिन रात को वह वहाँ गए लेकिन कैंटीन बंद होने से  मायूस होकर होटल लौट आये । इस दौरान उनकी मुलाकात सीतावन निवासी दिनेश राणा ने हुई । राणा की सहायता से जोशी की कैंटीन संचालक से बात हो गई । उसके बाद कैंटीन संचालक कैलाश ने बैग लौटा कर मानवता का परिचय दिया ।

साइबर अपराध पर डीआईज ने किया जागरूक

  साइबर अपराध पर डीआईज ने किया जागरूक माउंट आबू   05.05.2023 आंतरिक सुरक्षा अकादमी, सीआरपीएफ के द्वारा सोशल आउटरीच के हिस्से के रूप में सोफिया हाई स्कूल, माउंट आबू के छठी से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए 5 मई 2023 को एक संवेदीकरण सत्र आयोजित किया गया ।  इस सत्र का आयोजन सुधांशु सिंह, डीआईजी द्वारा साइबर वर्ल्ड में अपराध वयस्कों, किशोरों, नाबालिगों, विशेष रूप से लड़कियों और सुझाए गए प्रत्युपायों पर किया गया । इसमें साइबर अपराध के बारे में बच्चो को  विस्तार से बताया गया। सभी बच्चो ने सत्र को बड़ी रोचकता के साथ देखा सुना और अपना ज्ञानवर्धन किया । इस अवसर पर सभी बच्चे उत्साहित नजर आए । आंतरिक सुरक्षा अकादमी समय समय पर आबू पर्वत में अलग-अलग कार्यक्रमों में इस प्रकार का सत्र आयोजित करती आ रही है । सोफ़िया स्कूल के 534 छात्रों और शिक्षकों ने इसमें भाग लिया ।

ब्रह्माकुमारी संगठन में मीडियाकर्मियों का सम्मेलन आरंभ

बुरा ना टाईप करो, ना लाईक करो, ना ही शेयर करो का सिद्धांत अपनाये मीडिया - प्रो. द्विवेदी पत्रकारिता जब सत्यता के साथ खड़ी होती है तो दुनिया की कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती - प्रो. द्विवेदी ब्रह्माकुमारी संगठन में मीडियाकर्मियों का सम्मेलन आरंभ माउंट आबू, 6 मई 2023 भारतीय जनसंचार संस्थान महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि मीडिया को सत्य के मार्ग पर चलते हुए समाजिक बुराईयों को उजागर करना चाहिये। देश के विकास में अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के लिये स्वतंत्रता पूर्व की पत्रकारिता के आदर्श सामने रखने होंगे। मीडिया की जिम्मेवारी विश्वमंगल की है। देश को जोडक़र रखने की है। जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने की है। राष्ट्रीय विकास के उद्देश्यों की पूर्ति, समाज के उत्थान के लिए है। ब्रह्माकुमारी संगठन ने मीडिया को स्वतंत्र आकाश उपलब्ध कराया है जो सदैव सकारात्मक पहलुओं को महत्व देकर आध्यात्मिकता के माध्यम से विश्व को एकसूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य कर रहा है। यह बात उन्होंने शनिवार को ब्रह्माकुमारी संगठन के मीडिया प्रभाग की ओर से राष्ट्रीय विकास में मीडिया का दायित्व विषय पर आयोजित तीन दिवस...

चिड़िया बचाओ अभियान के तहत लगाए घोसलें

चिड़िया बचाओ अभियान के तहत लगाए घोसलें माउंट आबू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड माउंट आबू द्वारा ऐडवेंचर कैम्प के दौरान नेचर एंड ऐडवेंचर क्लब राजकोट के बच्चों ने चिड़िया बचाओ अभियान चलाया । आबू स्थित स्काउट ग्राउंड पर घोंसले लगाकर अभियान को आगे बढ़ाया साथ ही बच्चों को घोसलों का वितरण किया गया । सोनी ने बताया की सभी को अपने क्षेत्र में कुत्रिम घोंसले लगाकर पक्षियों को आशियाना मुहैया करवाने पुण्य काम करना चाहिए । चिड़िया को बचाने हेतु उनकी प्रजातियों को लुप्त होने से बचाने , संरक्षण और संवर्धन के लिए घोसलों की पूर्ति आवश्यक है । इस अवसर पर भरत भाई सुरेजा राजकोट, सुनील जायसवाल, अजीम शेख, विनोद कौशिक , मदन सिंह, जयेश भाई सुरेजा उपस्थित रहे ।