जार नगर कार्यकारिणी का विस्तार , सिंघल बने उपाध्यक्ष माउंट आबू 31.10.2023 राजस्थान पत्रकार संघ की माउंट आबू इकाई की बैठक का आयोजन पेट्रोल पंप के पास विश्राम होटल में किया गया । जार के प्रदेशाध्यक्ष श्री हरिवल्लभ मेघवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री केके मिश्रा के आदेशानुसार सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश थिंगर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नगर अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर द्वारा वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंघल (होटल विश्राम) को सर्व सहमति से उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । इस मौके पर पत्रकारों की समस्याओं व उनके निस्तारण पर भी चर्चा की गई । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रशांत श्रोत्रीय , मंत्री दीपक त्रिपाठी व किशन दहिया , प्रवक्ता हरीश पंचाल भी उपस्थित रहे ।
latest news of "mount abu" and around.