नेता प्रतिपक्ष ने सूखे पेड़ों को मुक्तिधाम को देने का किया आग्रह माउंट आबू | नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने शमशान घाट में लकड़ियों की कमी और इसके समाधान के लिए उपखंड अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा व स्थानीय निकाय के उपनिदेशक दलबीर सिंह से फोन व व्हाट्सअप के माध्यम से बातचीत की । आचार्य ने नगरपालिका आयुक्त से भी बात करनी चाही पर बात नहीं हो सकी । समाजसेवी आचार्य ने अधिकारियों को सूचित किया की कोरोनाकाल में मृत्यु के मामले बढ़ने के चलते मुक्तिधाम में लकड़ियों की कमी सामने आ रही है जिससे दाह संस्कार की प्रक्रिया में विघ्न उत्पन्न हो रहा है । इसके समाधान के लिए शहर में सूखे पेड़ों को कटवाकर मुक्तिधाम को सुपुर्द करने का आग्रह किया है । आचार्य ने बताया है की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था नगरपालिका को ही करनी होगी ।
latest news of "mount abu" and around.