Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

दाह संस्कार में लकड़ी की कमी

नेता प्रतिपक्ष ने सूखे पेड़ों को मुक्तिधाम को देने का किया आग्रह माउंट आबू | नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने शमशान घाट में लकड़ियों की कमी और इसके समाधान के लिए उपखंड अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा व स्थानीय निकाय के उपनिदेशक दलबीर सिंह से फोन व व्हाट्सअप के माध्यम से बातचीत की । आचार्य ने नगरपालिका आयुक्त से भी बात करनी चाही पर बात नहीं हो सकी । समाजसेवी आचार्य ने अधिकारियों को सूचित किया की कोरोनाकाल में मृत्यु के मामले बढ़ने के चलते मुक्तिधाम में लकड़ियों की कमी सामने आ रही है जिससे दाह संस्कार की प्रक्रिया में विघ्न उत्पन्न हो रहा है । इसके समाधान के लिए शहर में सूखे पेड़ों को कटवाकर मुक्तिधाम को सुपुर्द करने का आग्रह किया है । आचार्य ने बताया है की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था नगरपालिका को ही करनी होगी ।

गर्भवती नर्स फिर मैदान में

माउंट आबू | राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के पॉजिटिव आने के साथ साथ अन्य कारणों के चलते जहां स्टाफ की भारी कमी हो गई है वहीं 3 माह की गर्भवती नर्स गजरा डोरिया कोरोना को मात देकर , एक दिन की भी अतिरिक्त छुट्टी लिए बिना ड्यूटी जॉइन कर पुनः मरीजों की सेवा में लग गईं हैं ।  नर्स गजरा ने बताया की उन्हें सर्दी , ज़ुकाम व बुखार की शिकायत होने पर कोरोना टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी । डॉ हुसैन की सलाह पर वे होम कोरनटाइन हो गईं और दवाएं लेने लगीं । 10 - 12 दिनों बाद वे स्वस्थ महसूस करने लगीं और टेस्ट करवाने पर वे कोरोना नेगेटिव हो गईं । कोरनटाइन अवधी समाप्त होने के बाद उन्होंने एक दिन भी गवाएं बिना ड्यूटी जॉइन कर ली है । नर्स गजरा की अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा एक ओर जहां जिम्मेदारियों से भागने वालों के लिए एक सीख है वहीं महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य महकमे के लिए एक ज़बरदस्त प्रेरणा । sponsored Best Hotels in Mount Abu Under Rs 3000

न्यायाधीश ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

माउंट आबू | बुधवार को माउंट आबू तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण ( एसीजीएम ) के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ललित पुरोहित ने शहर के ग्लोबल हॉस्पिटल में संचालित एकमात्र कोविड सेंटर का निरीक्षण किया साथ ही हाल में स्थापित ऑक्सीजन कोनसनट्रेशन प्लांट की भी जानकारी ली ।  व्यवस्थाएं दुरुस्त श्री पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया की यहाँ सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं , सफाई व्यवस्था समुचित है और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही कोविड मैनेजमेंट का कार्य किया जा रहा है । पत्रकारों को शाबाशी इस दौरान श्री पुरोहित ने पत्रकारों को सराहते हुए कहा की वे अपना विशेष सहयोग देते हुए अपने समाचार पत्रों , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के माध्यम से कोविड रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा बताए गए प्रयासों को आम जनता तक सरल भाषा में पहुंचाते हैं । डॉक्टर्स ही भरोसेमंद उन्होंने क्षेत्र के आदिवासी बहुल होने के नाते तंत्र मंत्र , झाड़ फूंक पर अधिक भरोसे पर आमजन को सावधान करते हुए कहा की कोरोना महामारी के इस दौर में डॉक्टर्स की ही बात मानें व नीयत आयु क्रम के अनुसार वेक्स...

second highest tally , 36 cases on tuesday

mount abu | dr. tanveer hussain on tuesday late night confirmed 36 fresh covid - 19 positive cases in the town . this is so far the second highest tally in the both waves in mount abu .  according to the vegetables and fruit  vendors their units were forced to be moveable by the police on wednesday at temporary vegetable market between church and nirmala school . some vendors told today that the temporary market at the above mentioned area has been closed due to the orders . this will certainly increase the crowd at vegetable market located in the main market. according to the orders the shops should remain close whereas the moveable units such as carts , bycycle lorie , rikshaw etc  are permitted until 5 pm . this is for sure to avoid the unnecessary gathering of crowd at an particular place such as a shops or markets . sponsered - click to visit

कोविड एमरजेंसी में कितना तैयार माउंट आबू 

माउंट आबू | क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे विशाल प्रदेश राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में कोविड केयर सेंटर के नाम पर निजी अस्पताल में मात्र 30 बेड ही होना एक बहुत बड़े ताज्जुब की बात है । हालांकि ब्रिटिश काल में यहां टोल नाके के पास एक 6 कमरों का आइसोलेशन भवन बना हुआ है जो फिलहाल देख रेख के अभाव में खुद बीमार चल रहा है ।  नहीं मिलेगा इलाज , विकल्प तैयार रखें दिलवाड़ा निवासी रविन्द्र मंगलवार को जब अपने 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित पिता को लेकर ग्लोबल निजी हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा की बेड उपलब्ध नहीं है । उनके पिता की 25 तारीख को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी । सांस लेने में तकलीफ और बढ़ती खांसी के कारण रविन्द्र अपने पिताजी को हॉस्पिटल इस उम्मीद से लेकर आये की यहां उन्हें जरूरी इलाज मिलेगा , लेकिन डॉक्टर ने कहा कि फिलहाल बेड उपलब्ध नहीं हैं और यदि मरीज की हालात रात को या बाद में अधिक खराब हो गई तब भी ग्लोबल हॉस्पिटल में इलाज़ नहीं मिल पायेगा इसलिए पहले से विकल्प ढूंढ कर रखें । डेढ़ घंटे प्लस डिप्रेशन रविन्द्र ने बताया कि महामारी के इस दौर में जहां स्कूलें होटलें , भवन बंद पड़े हैं ,...

माहा ने भेंट किये 250 पीपीइ किट

माउंट आबू । माहा ( माउंट आबू होटल असोसिएशन ) द्वारा मंगलवार को उपखंड कार्यालय में जनसेवा उद्देश्य से  250 पीपीइ किट भेंट किये गए । माहा सचिव सौरभ गांगाडिया ने बताया की भेंट किये गए किट कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद स्थानों पर मुहैया कराए जाएंगे जिनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , ग्लोबल हॉस्पिटल , ट्रोमा सेंटर आबूरोड , मानसरोवर आइसोलेशन सेंटर आदि हो सकते हैं ।  मंगलवार को किट भेंट करने के दौरान माहा अध्यक्ष सुधीर जैन , उपाध्यक्ष संजय सिंघल विश्राम , सचिव सौरभ गांगाडिया , सदस्य रोहित अग्रवाल सहित उपखंड कार्यालय के  कुंज बिहारी झा व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

माउंट में सोमवार को 27 नए मामले

माउंट आबू |  2 दिनों से घटते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद सोमवार को एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इज़ाफ़ा नज़र आया । सोमवार को आई रिपोर्ट में कुल 27 लोग पॉजिटिव पाये गए । वहीं रविवार को 9 जबकि शनिवार को 13 मामले प्रकाश में आये थे । सुपर स्प्रेडर इवेंट की मेहरबानी चिकित्सा अधिकार डॉ हुसैन के अनुसार शादियों की सीजन के चलते लापरवाही , भीड़भाड़ व सोशल डिस्टेनसिंग के अभाव में मामलों का बढ़ना लाज़मी है ।  उन्होंने बताया कि शादियों को सुपर स्प्रेडर इवेंट कहा जाता है जिनमें शरीक होने वालों और उनके परिवार वालों को सर्वाधिक खतरा रहता है और इस दौरान स्थिति बिगड़ती ही है । इंचार्ज के हथियार डॉ हुसैन ने बताया कि बतौर कोविड - 19 इंचार्ज वे संक्रमितों के सर्वाधिक संपर्क में रहते हैं लेकिन फिर भी अपने हथियारों डिस्टेनसिंग , मास्क कभी न उतारना व हमेशा सेनिटाइजर पास रखने की बदौलत अभी तक संक्रमण से बचे हुए हैं । गौरतलब है कि दूसरी लहर के कहर से शहर के कई बड़े अधिकारी , चिकित्सक आदि भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं । आमजन की जागरूकता , सावधानी और सहयोग से ही इस आपदा से पार पाया जा...

corona fresh cases reduced to 9

Road around the nakki lake on weekend curfew mount abu | from last few days the town is experiencing gradual fall in the number of infected's . today on sunday there came 9 positive cases among which 1 person is from mumbai , maharashtra . on saturday there were 13 cases recorded . dr tanveer hussain informed that on saturday 60 peoples samples were taken among which only 9 were found positive . The geese in the nakki lake enjoying the solitude The joint efforts from police , municipality , administration and hoapital plus the awareness amongs the localites is resulting positive on the health of the hill station . sponsered mount abu adventures

mount abu got its first oxygen plant 

mr. sudhir jain giving the check  mount abu . arawali's highest town mount abu has become self dependent in generating it's own oxygen . at 10:30 in the morning the hotelier and philanthropist mr. sudhir jain handed a check of rs 20 lakh and 16 thousand to global hospital in the presense of sdm abhishek surana at sdm office for purchase of the plant .  mr. jain told the media that this medical oxygen generating plant will fill 20 cylinders per day which will fulfill the need of oxgen in the town . the extra oxygen will be sent to other places in order to save lives specially during the pandaemic . sponsered

jain will donate oxygen plant cost 20 lakh

Mr. sudhir jain on the right ( an older image ) mount abu | philanthropist sudhir jain declared that he is going to pay rs 20 lakh 16 k for the oxygen generating plant which will be installed in mount abu and the generated oxygen will be used in global hospital in the town .  also the oxygen will be sent to trauma centre located 22 km downhill at thalheti . mr. jain declared this donation in the human welfare in the memory of his late  parents "mr jaysingh jain and miss shakuntala devi ". On behalf of global hospital Dr. sudhir from the Opthalmology department thanked both brothers , mr. sudhir jain & shailesh jain for this invaluable gift to humanity .... specially amongst the covid -19 pandaemic. " On behalf of the Global Hospital  family I express my extreme gratitude to Sh.Sudhir Jain and Shailesh Jain for extending their generous support for Global Hospital.This gesture will help us saving more lives which need oxygen support.We need more  Bhamasha like...

40 cases in mount abu , 90 vaccinated 

Arbuda temple getting sanitized mount abu | 22.04.2021 | Thursday Today , according to the report came in the evening 40 positive cases were found in the town . these cases were mainly from main market , global hospital , gora chapra , air force station etc.  Mangilaal kabra getting his second dose  Due to the relief from the administration in the marriage season the market remained open with little restrictions . people were seen shopping everywhere .  The view of chacha museum area near main market dr. tanveer hussain told that a total of 90 people were vaccinated today whereas 55 years old ward member from ward 6 , mr. mangilaal kabra had his second dose of covid 19 vaccine . he promoted the vaccination drive while sharing the images of him being getting vaccinated . narayan sing bhati , the municiple board member  leaded the sanitization in wards 2 , 3 and 25 where the infected were found . also the adhar devi temple was sanitized which falls in ward 25 , the la...

घायल शावक का निधन , किया अंतिम संस्कार

माउंट आबू | शुक्रवार को पेट्रोल पंप के समीप निर्माणाधीन भवन में बीमार अवस्था मे मिले तेंदुए के शावक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था ।  दुर्भाग्यवश बीमार व कमज़ोर हो चुके शावक ने इस दौरान दम तोड़ दिया । शावक का गमगीन माहौल में ट्रेवर टैंक वन्य अभ्यारण्य में शनिवार की दोपहर करीबन 1 बजे वन्य अधिकारियों की देखरेख में अंतिम संस्कार किया गया ।

बिल्डिंग में मिला तेंदुए का शावक

  बिल्डिंग में मिला तेंदुए का शावक मा उंट आबू | शुक्रवार को पेट्रोल पंप के समीप स्थित पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के पास चल रहे भवन निर्माण कार्य स्थल पर एक तेंदुए का शावक पाये जाने से हड़कंप मच गया । सहायक वनपाल राजेश विश्नोई ने बताया कि दिन में 12:45 पर सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी भूबारामजी के नेतृत्व में वे स्वयं , राजकुमार यादव व रेस्क्यू टीम से राजकुमार परमार व रमेश आलिका मौके पर पहुंचे व बीमार , कमजोर दिख रहे शावक को कब्जे में लिया । शावक का उप वन संरक्षक विजयशंकर पांडे के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्राथमिक उपचार करवाया गया ।

coming 15 - 20 days will be crucial

coming 15 - 20 days will be crucial - sdm mount abu | Journalists of mount abu met newly appointed sdm abhishek surana in the evening around 5:30 pm regarding the issuing of passes for the media persons during the curfew hours . sdm surana ensured the reporters that during the curfew timing they can continue there coverage on the basis of the press cards issued to them by their concerning newspapers , news channels , portals etc . later the JET ( joint enforcement team ) including sdm abhishek surana , municipality commissioner ramkishor and ci babulal regar inspected the market area and ceased 2 business units who were not following the guidelines from the state government . also 14 people were penalised for not wearing the masks . a total of rs 5400 was collected as penalty . The sub divisional magistrate surana warned that the coming 15 - 20 days will be damn crucial and utmost care should be taken in order to prevent getting infected by the deadly coronavirus . according to the r...

sdm डॉ सैनी का विदाई सम्मान

sdm डॉ सैनी का विदाई सम्मान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल एवं यूथ कांग्रेस युवा नेता मोहन कुमार हिरागर नेतृत्व में पूर्व उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी का सामाजिक सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान को लेकर विदाई सम्मान किया गया. नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल ने साफ पहनाकर धन्यवाद किया , युवा नेता मोहन कुमार हिरागर एवं युवा कार्यकर्ताओं ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया. इस दौरान युवा कार्यकर्ता, शरीफ खान ,आफ़जाद कांट्रेक्टर ,मीठालाल, सुजान सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे समस्त कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपखंड अधिकारी गौरव सैनी उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी

खफा हुए पत्रकार , पुलिस में शिकायत

खफा हुए पत्रकार , पुलिस में शिकायत माउंट आबू | शहर के प्रतिष्ठित 14 पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी कर वातावरण बिगाड़ने के प्रयास सहित मशहूर साहित्यकार "सआदत हसन मंटो" के नाम का गलत उपयोग करके आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है । बुधवार को सोशल मीडिया पर पत्रकारों पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर गुरुवार को सभी पत्रकारों ने दिन में 11:30 के करीब एक होटल में सभा कर सर्वसहमति से आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया व वहां से सीधे मुख्य पुलिस स्टेशन पहुंचकर थानाधिकारी बाबुलाल रेगर को आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर शिकायत सुपुर्द की । इस दौरान प्रिंट मीडिया , टीवी मीडिया व सोशल मीडिया के लगभग सभी जर्नलिस्ट जिनमे सुरेश थिंगर ( जार जिलाध्यक्ष ) , अवतार भाइ , प्रशांत क्षोत्रीय , निधि उमट , कमलेश प्रजापत , किशन वासवानी , खुशवंत राज , हरीश पांचाल , सुनील आचार्य , नवनीत बंसल , अभिषेक थिंगर , अश्विन वाघेला , हरीश गोयल व उमेद सिंह राठौर मौजूद रहे ।

होटल में निकला 8 फुट लंबा सांप 

Mount Abu  \  14.04.2021  माउंट आबू | शहर के होटल हिल एन्ड व्यू में करीब 8 फ़ीट लंबा सांप होने से होटल में हड़कंप मच गया जिसे वन्यजीव संरक्षक 13 वर्षीय दक्ष कोरी ने मौके पर पहुंच कर , धामन प्रजाति के विषहीन करीब 8 फ़ीट लंबे सांप को रेस्क्यु कर सुरक्षित गौमुख के जंगल मे छोड़ दिया । दक्ष ने बताया गया की अब गर्मियों के समय मे सांप निकलना आम बात है इसलिए कोई भी सांप को मारे नही और सांप दिखाए दिए जाने पर किसी भी स्नेक केचर को सूचना दे जिससे कि सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके व वन्यजीवों की रक्षा की जा सके ।

पर्यटन रहेगा नर्म - बंसल 

पर्यटन रहेगा नर्म - बंसल  माउंट आबू | प्रदेश की सीमाओं व नाकों पर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता के चलते एक ओर जहां आबू पर्वत का पर्यटन ज़मींदोज़ हो गया है वहीं गुजराती पर्यटकों का आबू पर्वत के पर्यटन पर राजस्थानी पर्यटकों के मुक़ाबले महत्व भी स्पष्ट हो गया है । नक्की झील बाज़ार के एम के सर्कल पर स्थित सिल्वर ज्वेलरी शॉप संचालक भरत बंसल जो की वार्ड संख्या 4 से पार्षद भी हैं ने बताया की अब तस्वीर एकदम साफ हो गई है की माउंट आबु मे 90 प्रतिशत गुजराती पर्यटक आता है जबकि राजस्थान व दूसरे राज्यों या देशों से कुल मिलाकर मात्र 10 प्रतिशत पर्यटक ही यहाँ शिरकत करता है । बुढ़वार को पर्यटन नगरी में आर्य समाज , हनीमून पॉइंट , नक्की झील बाज़ारों मे कुछ दुकाने खुली तो कुछ बंद नज़र आयीं । चुनिन्दा पर्यटकों के आवभगत को  दुकानदार पलकें बिछाये इंतज़ार करते दिखाई दिये । बंसल ने अनुमान लगाते हुए बताया की कम से कम अगले माह ईद के त्योहार तक सरकार द्वारा कोरोना रोकथाम को लेकर सख्ती रहेगी क्योंकि रमज़ान का महीना , नवरात्री आदि इसी दौरान हैं जब अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है और इस हिसाब से कम से कम एक म...

साणंद हाउस में महिलाओं ने की दशा मां की पूजा

  महिलाओं ने की दशा मां की पूजा माउंट आबू |  शहर के साणंद हाउस मैं पीपल के पेड़ के नीचे नगर की सभी सुहागन स्त्रियां ने मिलकर विधि विधान पूर्वक दशा मां की पूजा अर्चना की जिसमे परिवार की दीर्घायु के लिए पीपल के पेड़ पर दशा मां के धागों के साथ 10 फेरे लगाये साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से जल्दी मुक्ति हेतु प्रार्थना की ।  इस दौरान सूर्य देव को तांबे के लोटे से अर्घ्य दिया गया , ग्रह दशा सुख शांति के लिए आज के दिन व्रत भी रखा गया , आटे से 10 खिलाने बनाए गए , माताजी को नारियल , फल फूल , प्रसाद व श्रंगार अर्पित कर पूजा की गई । इस दौरान श्रीमती द्रौपदी चौहान , श्रीमती सोनू जीनगर , स्टाफ नर्स श्रीमती जसोदा , श्रीमती नीतू मेहरा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लाड कुँवर काबरा व मांच गांव सहित शहर की महिलाओं ने पूजा में भाग लिया ।

रेकॉर्ड टीकाकरण , 260 लोगों ने लगवाया टीका

  260 लोगों ने लगवाया टीका  माउंट आबू | भील समाज , स्थानीय प्रशासन व वार्ड पार्षद के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन पातालेश्वर महादेव प्रांगण में किया गया । स्टाफ नर्स राजू सोलंकी के अनुसार कैम्प में शाम 5 बजे तक 260 व्यक्तियों को वैक्सीनेट किया गया जिसमे भील समाज के युवा संगठन एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा सराहनीय सेवाएं दी गईं । लोगों को बिस्किट के पैकेट दिए गए व छाया में बिठाने की व्यवस्था भी की गई । इस कार्य में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तनवीर हुसैन , गवर्नमेंट हॉस्पिटल की वैक्सीनेशन टीम , राजस्व निरीक्षक कुंज बिहारी झा , समाज अध्यक्ष राजकुमार परमार , सलील कालमा , नेता प्रतिपक्ष व वार्ड पार्षद सुनील आचार्य ने अपनी सेवाएं दीं ।

हेटमजी पर पालिका प्रशासन की कार्यवाही

5 अप्रेल 2021 हेटमजी पर पालिका प्रशासन की कार्यवाही माउंट आबू | एक तरफ जहां प्रदेश मे कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आमजन की आर्थिक स्थिति व रोजगार ज़मींदोज़ हो रहे हैं वहीं पूर्ण रूप से पर्यटन पर पर निर्भर आबू पर्वत के हेटमजी गाँव के समीप मुख्य मार्ग पर छोटा मोटा व्यवसाय करने वाले स्थानीय , मूल निवासियों के 15 स्टॉल पर रविवार की शाम पालिका प्रशासन की गाज़ गिरी । राजस्व निरीक्षक कुंज बिहारी झा के नेतृत्व में अन्य प्रशासनिक अधिकारी , पालिका अधिकारी एवम कर्मचारियों का दस्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और कार्यवाही शुरू की । मौके पर मौजूद विजय सिंह ने बताया की 15 - 20 वर्षों से यहाँ उनकी दुकाने लगी हुई थीं जिन्हें एसडीएम के आदेश पर बिना किसी पूर्व सूचना के पालिका प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया । मौजूद लोगों ने बताया की सभी दुकान संचालकों ने हाल मे स्ट्रीट वेंडर स्कीम मे दस दस हज़ार के लोन भी ले रखे हैं जिसे चुकाना अब मुश्किल हो जाएगा और आत्महत्या ही एक रास्ता बचा है । वहीं वार्ड पार्षद व पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा लीला देवी भी सूचना पर मौके पर पहुंची व आक्रोश जाहिर करते हुए कहा की ये बहुत बुरा ह...

स्वामीनारायण मंदिर का 30 वां पाटोत्सव मनाया

 2 अप्रेल 2021 स्वामीनारायण मंदिर का 30 वां पाटोत्सव मनाया माउंट आबू | पर्वतीय स्थल व तपोभूमि आबु पर्वत में राजस्थान सर्किट हाउस के समीप स्थित स्वामीनारायण मंदिर ( मणिनगर ) का 30 वां पाटोत्सव कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाया गया । मंदिर व धर्मशाला प्रबंधक श्री लाल सिंह शक्तावत ने बताया कि आज से 30 साल पहले सन 1991 में भगवान स्वामीनारायण की संगमरमर की मूर्ति प्रदेश के प्रख्यात मकराना से बनवाकर यहां लायी गई थी व मंदिर में स्थापित की गई थी ।  उल्लेखनीय है कि आबू पर्वत में मौजूद विश्व विख्यात दिलवाड़ा जैन मंदिर हेतु भी लगभग 1 हज़ार वर्ष पूर्व मकराना से ही 400 हाथियों पर मार्बल मंगवाया गया था । स्वामीनारायण मंदिर में शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे पाटोत्सव विधि का शुभारंभ हुआ जिसमें 11 बजे भगवान को अन्नकूट लगाया गया व 11:30 बजे आरती हुई । इसके उपरांत स्वामी प्रेम स्वरूप जी द्वारा कथा सुनाई गई । मौजूद भक्तों में प्रसाद वितरण के उपरांत अपराह्न 12 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ । इस पुण्य अवसर पर मुख्य स्वामी जी श्री जितेंद्र प्रीय दास जी की प्रेरणा से स्वामी दिव्यभूषण जी , स्वामी प्रेम...