Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

पालिकाध्यक्ष के U.O. नोट पर हलचल शुरू

पालिकाध्यक्ष जीतू राणा द्वारा जारी किया U.O. नोट आबू पर्वत 30-09-2020 |      ADMINISTRATION आबू पर्वत मे बारिश से पूर्व,  रुडिप द्वारा सीवरेज कार्य के चलते खोदी गयी सड़कों की बुरी हालत पर पालिकाध्यक्ष जीतू राणा ने संज्ञान लेते हुए को अनौपचारिक टिप्पणी ( unofficial note ) जारी करते हुए पालिका आयुक्त को अतिशीघ्र सड़कों की मरम्मत का आग्रह किया । चेयरमेन राणा ने यू.ओ. नोट द्वारा सूचित किया की आबू पर्वत मे वर्षा ऋतु के पश्चात नगरपालिका क्षेत्र मे सड़कों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है जिससे आम जन व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । इस हेतु समस्या का तुरंत समाधान किया जाए ।   आबू पर्वत मे आज कोरोना पॉज़िटिव कुल नए मामले - 23        ज्ञान सरोवर और पांडव भवन - 18     अन्य - 5  -   डॉ तनवीर हुसैन  (07:04 pm) इसपर उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देशानुसार रुडिप के कनिष्ठ अभियंता शंकर लाल चौधरी , अधिशासी अभियंता प्रहलाद मीणा , सहायक इंजीनियर आशुतोष सिंह , सहायक अभियंता नगरपालिका नवो...

अंबेडकर उधान बना रोज़ गार्डन , दिया ज्ञापन

आबू पर्वत , 29-09-2020                   डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के तहसील महामंत्री श्री सुरेश थिंगर ने अन्य कार्यकर्ताओ के साथ आबू पर्वत उपखंड अधिकार डॉ गौरव सैनी को बाबा साहब के अपमान के संदर्भ मे ज्ञापन दिया । उपरोक्त ज्ञापन द्वारा सूचित किया की 1970 से बाबा साहब के नाम से जाने जाने वाले 'अंबेडकर उधान' का नाम बदलकर  'रोज़ गार्डन / गुलाब बाग' रख दिया गया है व अन्य स्थानों पर प्रकाशित किया जा रहा है । 4 फरवरी 2019 , 21 जुलाई 2019 व 18 दिसम्बर 2019 को इस विषय के बारे मे तत्कालीन उपखंड अधिकारी महोदय को अवगत करवाया गया था परंतु इसकी लगातार अनदेखी बाबा साहब का अपमान है । माउंट आबु कोरोना अपडेट - 8 मामले - पांडव भवन [ सभी को मनमोहिनी शांतिवन ,आबुरोड भेजा गया  -    डॉ तनवीर हुसैन  ज्ञापन मे दूसरे बिन्दु के अनुसार भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश भर मे अंबेडकर भवन बनाए जाने हेतु बजट आवंटित किया गया था एवं आबू पिंडवाड़ा से क्षेत्रीय विधायक श्री समाराम गरासिया द्वारा भूमिपूजन भी किया गया था । इसके बावजूद अधिकारियों की अनदेखी ...

शहीद ए आज़म की जयंती मनायी

आबू पर्वत 28-09-2020          BHAGAT SINGH JAYANTI “ राख   का   हर   एक   कण   मेरी   गर्मी   से   गतिमान   है ।   मैं   एक   ऐसा   पागल   हूं   जो   जेल   में   भी   आजाद   है ।“ -  भगत सिंह इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले .... 23 वर्ष की अल्प आयु मे मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले ,  शहीद ए आज़म ,  श्री भगत सिंह जी की 113 वीं  जयंती आबू पर्वत मे भवानी सेना द्वारा अत्यंत जोश से मनाई  गई ।   इस मौके पर कमल सिंह परमार द्वारा भगत सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि हम जैसे युवाओं को भगत सिंह की तरह मातृभूमि के भले के लिए , देश की रक्षा के लिए आगे आना होगा और कुछ करना होगा । इस मौके पर युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नरपत दान चारण , पार्षद मंगल सिंह पराडिया , दिलीप सिंह ,  कमल सिंह , गंगा सिंह ,  नारायन सिंह , देवी सिंह , भूपेन्द्र सिंह , भवर सिंह , दर्शिल सिंह , पर्वत सिंह , कालू सिंह ,  जसवं...

तेंदुए (leopard) को हरा बचाए प्राण

दिलवाड़ा ,आबू पर्वत , 28-092020          WILDLIFE   16 अगस्त को गोराछपरा गाँव मे तेंदुए ने एक गाय का शिकार किया था । बस वैसी ही घटना कल घटते घटते रह गई । ट्रेवर टैंक वन्यजीव अभयारण्य के मुख्य द्वार की तरफ से शाम 4 बजे के आसपास एक गाय बेहताशा दौड़ती हुई दिलवाडा के ऊपरी पार्किंग तक पहुंची । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय अवश्य ही तेंदुए के हमले से बचकर अपने प्राण बचाकर भागते हुए यहाँ तक पहुंची । हालांकि गाय युवा थी जिससे शायद उसने जोरदार संघर्ष किया होगा और तेंदुआ अपने प्रयास मे सफल नहीं हो पाया । । गाय के मुंह से काफी मात्रा मे खून का रिसाव हो रहा था और स्पष्ट रूप से पंजे के वार का निशान देखा जा सकता था । इसके अलावा गाय के पैरों व अन्य अंगों पर भी पंजे के नाखूनों के निशान देखे जा सकते थे । मौके पर मौजूद रितेश प्रजापत ने घटना की सूचना आवारा , घुमंतू व छोड़ी गयी गाय बैलों की मदद करने वाले ट्रस्ट 'खुशी सेवा ट्रस्ट' के सचिव श्री गौरव कौशिक को दी । गौरव कौशिक ने मौके पर पहुँच कर घायल गाय का इलाज करवाया जिसमे पशु चिकित्सालय के श्री भाग्यदत्त डोडियार ने गाय के म...

video - बीयर की बोतल देकर मनाया विश्व पर्यटन दिवस

आबू पर्वत , 27-09-2020      WORLD TOURISM DAY 2020  विश्व पर्यटन दिवस को आबू पर्वत मे बीयर की बोतल देकर अनूठे अंदाज मे मनाया  गया । इस अवसर पर आबू पर्वत प्रवेश द्वार ( टोल नाका ) , ओरिया नाका , व ट्रेवर टैंक पर पर्यावरण प्रेमियों व वन अधिकारियों ने  पर्यटकों  को सर्वप्रथम फूल देकर पर्यटन दिवस की बधाई दी । इसके उपरांत पेम्फ़लेट देकर पर्यावरण  का महत्व समझाया व  उन्हें शहर मे कचरा न फेंकने व गंदगी न करने हेतु जागरूक किया । पर्यटकों को बीयर की बोतल से बना क्राफ्ट देते दक्ष व अन्य सबसे विचित्र बात यह रही की इस दौरान इस पर्यटकों को बीयर की बोतल भी दी गयी जो खाली थी व  दक्ष कोरी द्वारा उसपर ऐसी कलाकृति की गई थी की वो गुलदस्ता ही लग रही थी । 13 वर्षीय दक्ष  काफी समय से आबू पर्वत के जंगलों व पर्यटन स्थलों से प्लास्टिक व काँच की बोतलें एकत्रित कर पर्यावरण व वन्यजीवों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं । पर्यटक शराब पीकर बोतलें फेंक देते हैं जो टूट जाती हैं और फिर वन्यजीवों को चुभने पर उन्हें बुरी तरह घायल कर देतीं हैं । दक्ष के इस अनूठे प्रयास का ...

आबू पर्वत मे कोरोना के 11 नए मामले आए

  नक्की झील परिक्रमा पथ पर उपखंड प्रशासन द्वारा कोरोना से लोगों को आगाह करते माइक आबू पर्वत , 27-09-2020      KORONA VIRUS UPDATE आबू पर्वत मे आज 11 नए कोरोना पॉज़िटिव मामले आए । सभी मामले पांडव भवन व ज्ञान सरोवर क्षेत्र के हैं । ( सूचना - डॉ तनवीर हुसैन @ 05:30 pm ) . इन्हें मिलाकर अब तक कुल 194  संक्रमित पाये जा चुके हैं । आबू पर्वत मे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते चिकित्सा अधिकारी डॉ तनवीर हुसैन ने चिंता के साथ साथ रोष भी जताया है । उनका कहना है की सप्ताहांत ( weekends ) पर यहाँ काफी मात्रा मे पर्यटक आता है जो जाने अनजाने मे वायरस को यहाँ छोड़ जाता है । भीड़ इतनी होती है की नक्की झील बाज़ार , मुख्य बाज़ार , अरबुदा सर्कल , चाचा म्यूज़ियम , टैक्सी स्टैंड आदि इलाकों मे पर्यटक कंधे मिलाकर चलते देखे जा सकते हैं । वहीं रेस्तरां , दुकानों आदि पर तो एसा दृश्य होता है मानो कोरोना जैसी कोई बीमारी है ही नहीं ।  कुछ स्थानीय लोग भी संक्रमण के लक्षण होने के बावजूद स्थानीय चिकित्सकों , चिकित्सालयों को सूचित नहीं करते वरन अन्यत्र जाकर जाकर इलाज करवाना बेहतर समझते ...

श्री रतन देवासी का जन्मदिन मनाया

उपाध्यक्ष बनोधा को केक खिलाते पालिकाध्यक्ष राणा आबू पर्वत , 26-09-2020        CELEBRATION ,  CONGRESS  , RD  रानीवाड़ा से पूर्व विधायक , पूर्व उप मुख्य सचेतक ( राज्य मंत्री ) , व लोक सभा आम चुनाव 2019 मे जालोर सिरोही निर्वाचन क्षेत्र से कॉंग्रेस प्रत्याशी श्री रतन देवासी का जन्म उत्सव उनके 'होम टाउन' आबू पर्वत मे धूमधाम से मनाया गया । श्री देवासी के 45वें जन्मदिन के उपलक्ष्य मे सुबह से शाम तक मौजूदा नगरपालिका बोर्ड , कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों व उनके चाहने वालों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जिनमे सर्वप्रथम धड़ाधड़ महादेव मंदिर पर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया । रुद्राभिषेक मे उपस्थित पालिकाध्यक्ष राणा , ब्लॉक अध्यक्ष भाटी व अन्य  इसके उपरांत हाल ही मे आरंभ किए गए इंदरा रसोई भोजनालय व तिब्बती बाज़ार में केक काट कर आपस मी खुशी मनाई गई । इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए दिलवाड़ा गाँव के समीप स्थित धमाणी गाँव मे बच्चों को फल , बिस्किट , मास्क व साबुन बांटे गए साथ ही कोरोना महामारी से सावधान रहने की सलाह दी । इस मौके पर पालिकाध्यक्ष जीतू राणा ने...

घायल होते बच्चे ... मार्ग बना मुसीबत

रोज़ गार्डन , आर्य समाज से अनोप दास जी की  झूपड़ी जाता मार्ग रोज़ गार्डन , आबू पर्वत   26-09-2020          BROKEN ROAD ,  PUBLIC PROBLEM  आबू पर्वत का सबसे VIP क्षेत्र जहां राजभवन, सर्किट हाउस, नक्की झील और ब्रह्म कुमारी का मुख्यालय मौजूद है वहीं पर हाल ही में विकसित आकर्षक गुलाब बाग के समीप वाला मार्ग अपने खस्ताहाल पर आंसू बहा रहा है और यहां से गुजरने वालों को भी रुला रहा है । खड्डों से भरे संकरे मार्ग का मोड जिसने यातायात दुश्वार कर रखा है  बारिश से पूर्व रुडिप द्वारा मार्ग को खोद कर सीवरेज लाइन बिछाई गई थी और फिर सब कुछ यूँही भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था । बारिश के बीत जाने के बाद अब आलम ये है कि ये मार्ग कम , युद्ध का मैदान ज्यादा नज़र आ रहा है जहां ऐसा प्रतीत होता है जैसे पानी की नही बल्कि बमों की बरसात हुई हो । झूपड़ी चौराहा जहां हाल ही मे एक बच्चा व एक युवा घायल हुआ आये दिन यहां के बाशिंदे , बच्चे , वाहन और बुजुर्ग चोटिल होते रहते हैं । अभी दो तीन दिनों पहले एक 5 साल का बच्चा खड्डे में साइकिल के टायर के धंसने से गिर गया और पैर मे...

video - पंडित जी व देवजी के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण

आबू पर्वत ,  25-09-2020      PLANTATION पंडित श्री दीनदयाल जी उपाध्याय जयंती व सिरोही जालौर के लोकप्रिय सांसद देवजी भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा ने अध्यक्ष नरपत चारण के नेतृत्व में नक्की झील के समीप आर्य समाज पार्किंग पर पौधारोपण का कार्यक्रम रखा  जहां पर मंडल अध्यक्ष श्री टेकचंद भंभानी,प्रतिपक्ष नेता सुनील आचार्य का सानिध्य रहा ।  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टेकचंद भंभाणी ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता सुनील आचार्य ने कहा उन्होंने भारत की सनातन विचारधाराओं को युगानुकुल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद विचारधारा दी इस अवसर पर भाजयूमो नगर अध्यक्ष नरपत चारण ने कहां समावेशित विचारधारा के समर्थक एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे । नरपत चारण  के अनुसार  वर्तमान मे सांसद किसान पुत्र देवजी भाई पटेल जिनसे साधारण से साधारण व्यक्ति भी संपर्क कर सकता है व अपनी परेशानियां बताता है और तुरंत उसका संज्ञान लेकर उसका कार्य करते हैं यह हम सब के लिए गर्व का विष...

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

माउन्ट आबू 24-092020 | FARMING भारतीय किसान संघ उपशाखा आबू पर्वत के बैनर तले आज विभिन्न समस्याओं एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए पुखराज को शहीद का दर्जा दिलवाने वह परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी व एक करोड़ मुआवजा दिलवाने के लिए भारतीय किसान संघ प्रांत के राजस्व मंत्री केसाराम पुरोहित, किसान संघ आबूपर्वत के अध्यक्ष राम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी डा. गौरव सैनी को ज्ञापन सौंपा एवं आबू पर्वत के किसानों के कृषि भूमी पर जर्जर मकानों की मरमत की अनुमति, सिंचाई साधनों की सुरक्षा के लिए टीन सेड लगवाने, कृषि कुओ पर बोरिंग करवाने ke लिए स्थानीय स्तर पर स्वीकृति दी जावे, आबू पर्वत की किसानों को बंद पड़े बीज वितरण को पुनः प्रारंभ करने एवं अन्य सरकारी योजनाओं का किसानों को लाभ दिलवाने, पुराने कृषि कुओं को गहरा करने व सीमेंट से फर्मे भरवाने की स्वीकृति दिलवाने आदि विभिन्न समस्याओं से आबू पर्वत के किसानों ने उपखंड अधिकारी डा.गौरव सैनी को अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में राजपूत समाज अध्यक्ष देवी सिंह देवल, किसान संघ उपखंड आबूपर्वत मंत्री बाबू सिं...

लायन्स ने बांटी खाद्य सामाग्री

आबू पर्वत , 24-04-2020 WELFARE , SOCIAL SERVICE Source - Prashant Kshotriya , The insider india माउंट आबू । लायंस क्लब ने कच्ची बस्ती के गरीब परिवारों को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया । क्लब अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि गरीब वर्ग के परिवारों में अक्सर कुपोषण की शिकायत मिलती है । इस समस्या के निदान के लिए लायंस क्लब ने हेटम जी कच्ची बस्ती में गरीब परिवारों को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया है । इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के अतिरिक्त सचिव अल्बर्ट जेम्स , जिमी वाणिया , लेनोर्ड एनेट , सुनील आचार्य , अजय बंसल , टोनी गुजराल , हरनाम सिंह, आदि विभिन्न लॉयन्स सदस्य उपस्थित थे ।

जवाई गाँव तक पहुंचा सफाई अभियान

पीस पार्क के समीप कचरा इखट्टा करते पालिककर्मी आबू पर्वत , 24-09-2020    MISSION CLEANLINESS Source -  Arbud Samay एसडीएम डॉ गौरव सैनी के आदेशों पर आज पुनः सफाई अभियान चला । इस दौरान ओरिया नाके से पीस पार्क व  जवाई गाँव तक मार्ग व उसके आसपास पड़े कचरे , खरपतवार आदि को एकत्रित कर निस्तारित किया गया । उल्लेखनीय है की इससे पूर्व अशापुरा रेस्तरां से लेकर ओरिया नाके तक सफाई की जा चुकी है । डॉ सैनी के निर्देशानुसार यह अभियान फिलहाल उच्चतम पर्यटन स्थल गुरुशिखर तक चलेगा । इस सफाई अभियान के दौरान ए.आर.आइ. शैताना राम , एस.आइ. संगीता घारु , एल.डी.सी. पंकज माथुर , जमादार मुकेश परिहार , ओम प्रकाश व शंकर लाल सहित नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे ।   सावधान रहें ... सुरक्षित रहें 

आबू के पुलिस अधिकारी सम्मानित

  बाएँ - वृत्त निरीक्षक अचल सिंह देवड़ा आबू पर्वत , 24-09-2020 HONOUR , POLICE Source - Prashant Kshotriya , The Insider India माउंट आबू पुलिस थाने के वृत्त निरीक्षक अचल सिंह देवड़ा सहित 3 हेड कांस्टेबल तथा एक कॉन्स्टेबल डीजीपी डिस्क तथा प्रशस्ति रोल से सम्मानित माउंट आबू स्थानीय पुलिस थाने के वृत्त निरीक्षक अचल सिंह देवड़ा , हेड कांस्टेबल रतन सिंह , सज्जन सिंह , देवेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल देवी सिंह को डीजीपी डिस्क तथा प्रशस्ति रोल से सम्मानित किया गया है । पुलिसकर्मियों को यह सम्मान अपराधों के शमन , कानून व्यवस्था , प्रशासन तथा इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया है । स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है एवं थाना परिसर में लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है । शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों सहित युवाओं द्वारा अधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गय । इस मौके पर इरशाद अहमद उर्फ बंटी भाई , दीपेश आचार्य , भरत चौधरी , मुख्तियार खान , इस्लामुद्दीन कुरैशी , तथा थाने से मनोज कुमार एवम कम्प्यूटर ऑपरेटर जगदीश मौजूद रहे ।

अभिषेक थिंगर प्रखंड प्रभारी नियुक्त

माउंट आबू  24-092020        POLITICS Source - Abhishek Thinger , Arawali News आज शाम 4 बजे विश्व हिंदू परिषद की ओपचारिक बैठक सम्पन्न हुई ! माउंट आबू प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष खुशवंत राज ने अपने निवास पर बैठक आयोजित की व जानकारी देते हुए बताया की माउंट आबू पर्यटक स्थल होने के साथ ही तीर्थ स्थल भी है,  योगियों की भूमि हैं !  माउंट आबू में जल्दी ही बजरंग दल व दुर्गावाहिनी की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी !  इसके बाद वार्डो के अनुसार संगठन का प्रसार प्रचार व विस्तार किया जाएगा ! आगामी विजयादशमी को लेकर भी सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी ! खुशवंत राज ने बताया कि बैठक में अभिषेक थिंगर को बजरंग दल के विस्तार हेतु कार्यकारी प्रभारी नियुक्त किया गया हैं साथ ही उनके सहयोगी के रूप में अश्विन वागेला को माउंट आबू के सह प्रभारी नियुक्त किया गया है !  उन्होंने जानकारी दी कि पुराने व अनुभवी पूर्व कार्यकर्ताओं को जिले की कार्यकारिणी में भेजने की तैयारी की जाएगी ! खुशवंत राज ने माउंट आबू के बेरोजगार कार्यकर्ताओं ...

एंबुलेंस नहीं है हमारे पास - परमार

वीडियो - माउंट आबू मे एम्बुलेंस की कमी , जीवन खतरे मे माउंट आबू   22 सितम्बर 2020 |   Accident , Death , Medical  Report by : Abhishek Thinger , Arawali News , Mount Abu  माउंट आबू में गौमुख सर्किल पर के पास नाले में एक अधेड का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँचे पहुचे और शव को नाले से निकाल कर बाहर लाया गया। करीब एक 1 घंटे इंतज़ार करने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। शव को एम्बुलेंस में ग्लोबल अस्पताल लाया गया जहां अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। जानकारी के अनुसार मृतक का काम तेजा राम हैं, जो कि हेटम जी निवासी है। पुलिस अधिकारी देवाराम चौधरी द्वारा बताया गया कि यह घटना करीब 6:45 बजे की हैं, और परिजनों के आने पर रिपोर्ट दर्ज की गईं।   घटना की सूचना देते पुलिस अधिकारी श्री देवाराम चौधरी मौके पर समाजसेवी राजकुमार राणा, सलिल कालमा रेस्क्यू टीम सहित मौके पर पहुंचे। समाजसेवी राजकुमार राणा ने बताया घटना के बारे में बताया साथ ही इन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं होती है, परंतु मौके पर एम्ब्युलेंस समय पर नही पहुंची हैं। मृतक को चिक...

video - अजगर के होटल मे आने से मचा हड़कंप

आबू पर्वत , 21-09-2020 |    WILDLIFE , RESCUE   रात्रि 9:30 बजे होटल सनराइज पैलेस मे अजगर के आने से हड़कंप मच गया । होटल मैनेजर ने स्नेक कैचर चिंटू यादव व दक्ष कोरी को मोबाइल पर सूचना दी जिस पर दोनों स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे । मौके पर अंधेरा होने के कारण अजगर को आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया गया । अजगर को पकड़े हुए 13 वर्षीय सर्प विशेषज्ञ दक्ष कोरी , चिंटू यादव व दलपत सिंह   इस दौरान चिंटू यादव द्वारा सूचित किया गया कि इस बार माउंट आबू में कुछ ज्यादा ही अजगरों का रेस्क्यू किया गया है और यह हमारे पर्यावरण के लिए अच्छी बात है कि लोग जागरूक हो गए हैं और सांप , अजगर व किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं । जहां कहीं भी अजगर , सांप दिखाई देता है तो तुरंत स्नेक केचर्स को सूचना देते हैं जिससे कि उनका जीवन बचाए रखने में मदद मिलती है और वन्यजीव प्रेमियों द्वारा इन जीवों को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाता है । कोरोना से सावधान रहें .....सुरक्षित रहें ...  

ओरिया नाके तक पहुंचा सफाई अभियान

  माउंट आबु मे सफाई अभियान के दौरान मौजूद पालिकाकर्मी 22 सितम्बर 2020 , आबू पर्वत     M ission Clean Abu आबू पर्वत मे नगरपालिका व प्रशासन स्वच्छता को लेकर काफी सतर्क नज़र आ रहा है । उपखंड अधिकारी व नगरपालिका आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के आदेशों पर आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे से 5:30 के मध्य सघन सफाई अभियान चलाया गया जिसमे दिलवाड़ा स्थित लाल मंदिर से ओरिया नाका तक कचरा, झाड़ियाँ, घाँस आदि एकत्रित कर निस्तारित किया गया । ओरिया नाके के पास सफाई करते पालिकाकर्मी श्री सैनी ने दिलवाड़ा से गुरुशिखर को जोड़ने वाले लगभग 15 किलोमीटर लंबे मार्ग की सफाई को प्राथमिकता दी है । इस सफाई अभियान से निश्चित रूप से आबू पर्वत मे आने वाले सैलानी यहाँ से अपने साथ स्वच्छ आबू की छवि लेकर जाएंगे जो की आने वाले समय मे स्थानीय पर्यटन के लिए वरदान साबित होगा । कचरे को एकत्रित करतीं नगरपालिका एस. आई. संगीता घारु व अन्य महिला कर्मचारी इस सफाई अभियान के दौरान ए.आर.आइ. शैताना राम , एस.आइ. संगीता घारु , एल.डी.सी. पंकज माथुर , जमादार मुकेश परिहार व ओम प्रकाश सहित नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे ।      ...