Skip to main content

Posts

मनाया 72वां गणतन्त्र दिवस

72 Republic Day - Mount Abu आबू पर्वत | 26.01.2021 | माउंट आबु मे गणतन्त्र दिवस पर हर वर्ष उत्कृष्ट सजावट से चमकने वाला पोलो ग्राउंड का अरावली रंगमंच वाला भाग कोरोना महामारी एहतियातों के चलते बेजान पड़ा रहा जहां पर्यटकों के वाहन खड़े दिखाई दिये वहीं कुछ पर्यटक रंगमंच पर जलपान करते भी नज़र आए । रंगमंच के फ्लेग पोल पर झण्डा भी नदारद रहा । नगरपालिका पार्षद व सत्याग्रह समिति अध्यक्ष सौरभ गांगड़िया के अनुसार नगरपालिका कार्यालय परिसर मे पालिकाध्यक्ष जीतू राणा व राष्ट्रीय उधान मे एस.डी.एम. डॉ गौरव सैनी द्वारा प्रातः 8:45 बजे झंडा फहराया गया ।      इसके पश्चात 9:30 बजे पुस्तकालय भवन ( library ) मे झंडा फहराया गया व सादगी के साथ गणतन्त्र दिवस मनाया गया ।  पालिकाध्यक्ष राणा ने समस्त आबू वासियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें दीं व सावधान करते हुए कहा की जब तक सभी को वेकसीन नहीं लग जाती तब तक लापरवाही न बरतें , मास्क पहनें , हाथ न मिलाएँ , बार बार हाथ धोएँ या सेनीटाइज़ करें व दूरी बना कर रखें ।  भाजपा नगर मण्डल द्वारा चाचा  म्यूज़ियम चौराहे पर  प्रातः 9 ब...

विवेकानंद जयंती पर रक्तदान

आबू पर्वत | आबू सत्याग्रह समिति , टाइगर ग्रुप व ग्लोबल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए साथ ही सर्व समाज वरिष्ठ नागरीकों द्वारा समाज , पर्यावरण व मानवता हेतु विशिष्ट योगदान करने पर दक्ष कोरी , सनी कुमार , अल्केश गोयर , जयेश आदिवाल , योगेश आदिवाल व मजहर खान को सम्मानित किया गया । इस दौरान सत्याग्रह समिति संयोजक सौरव गांगडिया ने बताया की स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श प्रेरणा स्त्रोत है और युवाओं को एकता के साथ जनसेवा में भागीदारी निभानी चाहिए । इस मौके पर बीके धर्मेंद्र भाई , भारत सिंह राठौड़ , दक्ष कोरी , प्रकाश चौहान समेत वक्ताओं ने संबोधित किया , योगेश आदिवाल ने कविता पाठ किया और मंच का संचालन श्याम घारू द्वारा किया गया । तत्पश्चात बडे जोर शोर से युवाओं ने रक्तदान किया जिसमे 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी बीके धर्मेंद्र भाई ने अपनी टीम बीके छाया बहन , बीके शालू बहन , बीके दिनेश , बीके अलका , ब...

पर्यटक आकर्षण हुआ विदा

आबू पर्वत || नक्की झील के उत्तर में स्थित रिवॉल्विंग ड्रम आज शहर से विदा हो गया । आर्य समाज पार्किंग पर स्थित यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रात के समय ऐसा जान पड़ता था जैसे कोई दूसरी दुनिया की हवाई तश्तरी जगमगाती हुई हमारी धरती पर उतर रही है । यह ड्रम एक लंबे खम्बे के सहारे गोल गोल चक्कर लगाता हुआ कई मीटर ऊपर जाता था और उसमें बैठे लोग नक्की झील और आस पास के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका के स्वामित्व वाले इस स्थान पर यह प्रोजेक्ट मार्स नामक कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था । शुरुआत से ही यह प्रोजेक्ट नुकसान में जा रहा था और कोरोना महामारी की लंबी समयावधि ने रही सही कसर भी पूरी कर दी । एक बड़ी अत्याधुनिक ट्रक क्रेन के सहारे इसे डिसअसेम्बल कर नीचे उतारा गया । जानकारों के अनुसार ट्रकों में लादकर अब इसे सुंधा माता ले जाया जाएगा । उमेद सिंह राठौर

तिब्बती बाजार के विरुद्ध ज्ञापन

  आबू पर्वत | 08.01.2021 | पूर्व नगरपालिका पार्षद प्रवीण आलिका व सूरज कुमार ने तिब्बती शरणार्थियों द्वारा भारत सरकार के अनुबंध की खुली अवहेलना के संबंध मे पालिका आयुक्त व अध्यक्ष को ज्ञापन दिया है । ज्ञापन मे गंभीर आरोपों के साथ उल्लेख है की पिछले 15 वर्षों से तिब्बती शरणार्थी आबू पर्वत मे स्थायी रूप से केबिन लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं जबकि भारत सरकार के अनुबंध के अनुसार इन्हें अस्थाई व्यवसाय व निवास की ही अनुमति है । पूर्व मे जब ये आबू पर्वत आते थे तब इन्हें व्यवसाय हेतु 3 बाय 4 फुट के पलंग पटरी पर , सर्दियों मे 2 माह व गर्मियों मे 2 माह अलग अलग फुटपाथ पर बैठाया जाता था । धीरे धीरे षडयंत्रवश पालिका द्वारा इन्हें पक्के केबिन , बिजली व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने मे सहयोग किया गया जबकि यह भूमि इसाई कब्रिस्तान के वाहन पार्किंग के काम आती थी । पूर्व मे पालिका बोर्ड द्वारा इन्हें हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया और किराया लेना बंद कर दिया गया । बोर्ड के प्रस्ताव की सरासर अनदेखी करते हुए , तत्कालीन पालिकाअधिकारियों व कर्मचारियों की साँठ गांठ से पुनः उनका किराया जमा करवाया गया । जिला कलेक्...

नक्की झील पर काई का अतिक्रमण

झील मे काई का बढ़ता साम्राज्य आबू पर्वत | शहर की शान नक्की झील मे तेजी से जमती काई ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों की नाक मे दम कर रखा है । प्रतिदिन सुबह व शाम भ्रमण करने वाले स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर परेशान हो रहे हैं वहीं पर्यटक भी झील से आती दुर्गंध के कारण ब्रिटिश काल मे बनी नक्की झील का पूर्ण रूप से लुत्फ उठाने से मरहूम हैं । पालिका प्रशासन द्वारा कुछ रोज पूर्व तक झील से काई निकालने का कार्य जारी था जिसकी रफ्तार फिलहाल मंद पड़ी हुई है । उम्मीद की जा सकती है की प्रशासन द्वारा समस्या का शीघ्र ही कोई हल निकाला जाएगा ।

वन्यजीव अभयारण्य मे शौचालय समस्या

अभ्यारण्य मे खस्ताहाल शौचालय आबू पर्वत | विश्व विख्यात दिलवारा जैन मंदिर के समीप स्थित ट्रेवर टेंक वन्यजीव अभ्यारण्य मे भारतीय पर्यटकों हेतु 55 रूपय व विदेशी पर्यटकों हेतु 330 रूपय प्रवेश शुल्क है । वहीं दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर 35 रूपय व गाड़ी के प्रवेश पर 220 रूपये का शुल्क लिया जाता है । विडम्बना की बात यह है की इसके बावजूद भीतर जाने पर पर्यटक स्वच्छ शौचालयों की सुविधा से वंचित हैं ।  भीतर जाने पर ट्रेवर टेंक तालाब है जिसमे मगरमच्छ धूप सेकते देखे जा सकते हैं लेकिन यदि किसी को , विशेषकर महिला को शौचालय का उपयोग करना हो तो ये एक बड़ी समस्या बन जाती है । यहाँ पर हरे रंग के 2 गतिशील ( मुवेबल ) टॉइलेट तो हैं लेकिन वे इतने गंदे पड़े हैं की उनका उपयोग संभव नहीं है । इन्हें देखकर लगता ही जैसे इन्हें कभी साफ किया गया ही नहीं होगा , वहीं दो मे से एक टॉइलेट का तो दरवाजा ही नदारद है । पर्यटन पर पूर्ण रूप से निर्भर माउंट आबु मे किसी भी पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की आवश्यक सुविधा का मैला होना यहाँ की खूबसूरत छवि धूमिल करता है । आशा है की इस समस्या के समाधान हेतु विभाग शीघ्र ही कोई ठोस कदम उठाएग...

Dilwara jain temples resumes opening hours

Mount Abu | 05.01.2020 | world renowned dilwara jain temples considered as 'hymns in marble' have resumed its original opening hours from 12 noon to 6 in the evening . this change has been made 4 days ago by the temple administration with an restriction to old age persons after 65 years and kids below 10 years. mask is must and social distancing must be followed. The temple possessing the finest carvings in the marble from 11th and 13th century was closed since the attack by the corona virus. from last 2 months the temple use to open from 9 am to 12 noon which was a big loss to adjoining market. the shpkeepers in the past blamed the temple administration for killing their livelihood. Promotion : Mount Abu Adventures   ( camping & trekking adventures in mount abu )  Now , when the temples opening hours resumed to the original timing the jains are entering in the temple from 9 am to 12 noon whereas the tourists are allowed to visit the temple from 12 noon to 6 pm just like ...

झूलों पर पकड़मपाटी से खतरा , खतरे मे बचपन

आबू पर्वत | 30.12.2020 | नक्की झील के समीप स्थित रोज़ गार्डन के सौंदर्यकरण ने पर्यटकों को एक नया पर्यटन स्थल दिया है जिसमे पर्यटक अपने परिवार सहित आराम करते हैं व बगीचे मे उगे फूलों , पेड़ पौधों , कलाकृतियों आदि की प्रशंसा करते देखे जाते हैं । उधान मे मौजूद रंग बिरंगे आकर्षक झूलों , फिसलपट्टियों से लालायित हो बच्चे उनका आनंद उठाते हैं । वहीं स्थानीय गरीब परिवारों के बच्चे और आर्य समाज पार्किंग पर व्यवसाय करने वाले बच्चे बगीचे के खुलते ही सुबह से शाम तक अंदर ही जमे रहते हैं । झूलों पर पकड़मपाटी का दौर चल पड़ता है और बच्चे तेजी से व खतरनाक तरीके से झूलों पर चढ़ते , उतरते , लटकते व भागते हैं । इस दौड्भाग मे झूलों के करीब लगे बहुमूल्य पौधे भी बली चढ़ रहे हैं । ऐसा चिंताजनक माहौल देखकर पर्यटक व स्थानीय अभिभावक अपने बच्चों पर करीबी नज़र गड़ाए रहते हैं और कोशिश करते हैं की कितना जल्दी बाहर निकलें । बगीचे मे देखरेख करने वालों के अनुसार ऐसे बच्चों को झूलों से दूर रखना काफी मुश्किल होता है , क्योंकि मना करने के बावजूद वे घूम फिरकर फिर आ जाते हैं । पूर्व मे झूलों पर इसी प्रकार से देखरेख के अभाव मे कुछ बच...

mount abu smiling bright

Tourism in mount abu  Mount Abu | D ue to the cristmas holiday and the weekend mount abu is experiencing amazing flow of tourists specially from gujarat , rajasthan , delhi and maharashtra. all the tourist places are seen overwhelmed with tourists and their luxurious cars. shopkeepers , hoteliers and restaurant persons are busy in earning and seems thanking god for this wonderful Christmas gift. tourists were seen engaged in boat riding and roaming out late beside the chilling cold with an approximate 5 to 2 degree temperature. umed singh rathore Tags #mount abu tourism #christmas 2020 #climate in mount abu

यूनिसेफ़ ने सराहे दक्ष कार्य

आबू पर्वत | 26.12.2020 | ' यूनिसेफ़ व प्रत्येक ' द्वारा राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित चयन व वोटिंग प्रतियोगिता मे राजस्थान के एकमात्र प्रतिभागी छात्र दक्ष कोरी को प्रमाण पत्र जारी कर प्रोत्साहित व प्रमाणित किया गया है । देश के कोने कोने से चुने गए 89 प्रतिभागियों मे राजस्थान से मात्र एक प्रतिभागी को चुना गया जो आबू पर्वत के लिए गौरव की बात रही । आबू पर्वत मे 13 वर्षीय दक्ष प्लास्टिक मुक्ती , कोरोना संक्रमण से बचाव , पर्यावरण व वन्यजीव सुरक्षा , गरीब बच्चों की शिक्षा आदि कार्यक्रमों को लगातार संचालित करते रहते हैं जिसमे उनके साथी , सहपाठी व अभिभावक भी शामिल रहते हैं । प्रतियोगिता मे इन्हीं समाज व पर्यावरण कल्याण कार्यों की बदौलत दक्ष का चयन हुआ ।  दक्ष के पिता तरुण कोरी के अनुसार 20 से 30 नवम्बर तक चली वोटिंग मे दिल्ली से 4 छात्र प्रतिभागियों को विजेता ठहराया गया और शेष सभी को ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी किए गए । इस प्रतियोगिता की जानकारी दक्ष के अध्यापक ' धीरज थिंगर' ने उन्हें दी और भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जिसके लिए दक्ष के माता पिता ने उनका आभार व्यक्त किया है । रामालय स्थ...

अटल जयंती पर बरसे अध्यक्ष

आबू पर्वत | 25.12.2020 | अटल जी की 96वीं जयंती पर आयोजित सभा मे मंडल अध्यक्ष भम्भाणी व नेता प्रतिपक्ष अपनी ही पार्टी के अनुपस्थित पदाधिकारियों पर बरस पड़े । कहा कि जो भी पदाधिकारी पार्टी द्वारा आयोजित मीटिंग में अकारण लगातार तीन बार अनुपस्थित रहेगा उसपर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी व उसे पद से हटा दिया जाएगा । यदि किसी पदाधिकारी के मन मे पार्टी हित के बजाय मात्र स्वहित , स्वकल्याण या पार्टी के विरुद्ध कोई योजना है तो उसे ज्ञात रहे कि संगठन उसे नहीं बख्शेगा । कॉंग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए भम्भाणी ने कहा कि इन्होंने किसानों को बरगला रखा है और अपनी असफलता का ठीकरा कोरोना पर फोड़ दिया है । राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले की उनके विचारों से कोई सहमत नहीं होता और न ही उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से लेता है । कोंग्रेस पार्टी का काम सिर्फ बैक बाइटिंग ( चुगली / निंदा ) करना  है । अपने उल्टे कर्मो की बदौलत कोंग्रेसी भाजपा के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के सामने भी नहीं आ सकते । वाजपेयी जी की आबू पर्वत से जुड़ी यादों को स्मरण करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष साबिर कुरेशी ने बताया कि पान की द...

बोर्ड और जनता का रोष

आबू पर्वत | 20.12.2020 | राणा की अगुवाई मे प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद , श्री महेंद्र चौधरी और विधायक संयम लोढ़ा से मुलाक़ात कर उन्हें आबू पर्वत की जनसमस्याओं से अवगत करवाया । राज्य सरकार द्वारा आबू पर्वत के लिए अच्छी सौगात के रूप मे बिल्डिंग बायलौज़ लागू करने पर मुख्यमंत्री गहलोत को पालिकाध्यक्ष जीतू राणा ने धन्यवाद व्यक्त किया है और आबू पर्वत की प्रमुख 3 समस्याओं पर ध्यान देने के निवेदनार्थ सरकारी उपमुख्य सचेतक , राजस्थान विधानसभा श्री महेंद्र चौधरी को ज्ञापन सुपुर्द किया है ।  राणा के अनुसार नगरपालिका मे कनिष्ठ अभियंता व सहायक नगर नियोजक के रिक्त पदों के फलस्वरूप भवन निर्माण स्वीकृतियों मे तकनीकी परीक्षण के अभाव की समस्या के चलते बायलौज़ लागू होने के बावजूद जनता के कार्य नहीं हो पा रहे है इसलिए शीघ्र रिक्त पदों को भरवाया जाना आवश्यक है । छोटी छोटी मरम्मत के लिए टोकन हेतु उपखंड कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत व  मोनीटरिंग कमिटी बनाकर मूल निवासियों को बिजली पानी के कनैक्शन मुहैया करवाने का निवेदन किया गया है । जिससे आबू पर्वत की जनता क...

संघर्ष पहुंचा पालिका

आबू पर्वत | संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील आचार्य के नेतत्व में समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने आबू के निर्माण संबंधी समस्याओं के संबंध में आयुक्त महोदय से वार्ता कर समस्याओं के समाधान की मांग की आयुक्त महोदय द्वारा वार्ता में जानकारी दी गई कि मास्टर प्लान के अनुसार जोन का निर्धारण होने का कार्य उच्च स्तर पर पेंडिंग है , एवं पालिका में तकनीकी अधिकारियों की भी कमी है इसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है  ।  वर्तमान मे जो निर्माण कार्य के लिए टोकन व्यवस्था है उसके लिए उच्च अधिकारियों के आदेश पर यह व्यवस्था है ,  इसमें परिवर्तन के लिए उच्च स्तरीय पर ही वार्ता करनी पड़ेगी । वार्ता के क्रम में लाइट पानी के नए कनेक्शन अनापत्ति प्रणाम पत्र (NOC) जारी करने के संबंध में भी चर्चा की गई नए पट्टे जारी करने के संबंध में भी आयुक्त महोदय द्वारा जानकारी दी गई माननीय हाईकोर्ट द्वारा गुलाब कोठारी जी की याचिका पर दिए गए निर्णय के अनुसार इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा मार्गदर्शन आने पर ही कुछ निर्णय हो पाएगा । समिति द्वारा सीतावन के रहवासियों की समस्याओं से भी आयुक्त महोदय को अवगत कर...

shabri forest freed from 70 bottles

Mount Abu| Environmentalist & handler of 'plastic free mount abu drive'  daksh kori and colleagues have collected and disposed 70 liquor bottles , plastic waste etc from the gau mukh forest (shabri van).  with the support of mount abu's forest department dpty. forest conservator mr. v.s. pandey the anti environment stuff was taken away from the forest area and was later disposed. 70 काँच की बोतलों से मुक्त हुआ शबरी वन  पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने वाले दक्ष कोरी द्वारा आज अपने मित्रों के साथ शबरी वन (गौमुख जंगल) मे जो लोकल व पर्यटक शराब की बोतलें , प्लास्टिक वेस्ट को यहाँ वहाँ फेंक देते है , उन्हे आज दक्ष कोरी व टीम द्वारा करीब 70 कांच (बियर) व शराब की बोतलें , प्लास्टिक वेस्ट को इकठ्ठा किया गया । मौके पर श्री विजय शंकर पांडे , उप वन संरक्षक आबुपर्वत से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा आवश्यक सहयोग किया गया । इस कार्य मे दक्ष कोरी, वन विभाग के कार्मिक , सन्नी कुमार , हिमेश राणा  द्वारा सहयोग किया गया । Umed singh rathore - Arbud Samay , mount abu

विश्वसनीय सूचना पर मिलेगा नगद इनाम - श्री पांडे

शिकार के संदेह , जंगल मे फंदों (wire snare) , वन्य क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्तियों आदि की विश्वसनीय (credible) सूचना देने पर विभाग द्वारा नगद इनाम दिया जाएगा साथ ही उनका नाम व पहचान गुप्त रखी जाएगी । सूचना वन विभाग के किसी भी अधिकारी , कर्मचारी , पुलिस को दी जा सकती है । विजय शंकर पांडे - उप वन संरक्षक , आबू पर्वत गौरतलब है की आबू पर्वत मे जबर्दस्त सफलता हासिल करते हुए वन विभाग ने 4 वन्य जीव शिकारियों को रंगे हाथों पकड़ा था जिन्होने स्टरलिंग होटल के पीछे की तरफ बेमाली मंदिर पहाड़ के जंगल मे सांभर का शिकार किया था । 3 व 4 दिसम्बर की देर रात वन विभाग द्वारा शिकारियों को पकड़ा गया जिनसे सांभर का मांस , सींग , वायर स्नेर (wire snare ) व शिकार मे प्रयुक्त सामाग्री प्राप्त की गई जो की शिकार के निर्णायक (conclusive) सबूत हैं । श्री पांडे ने इसके पीछे बड़े गिरोह के होने की संभावना जाहीर की है साथ ही बताया है की इस मिशन मे कई महिनों से विभाग द्वारा ट्रेप (जाल) बिछाया हुआ था जिसमे अंततः बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्त हितेश , विशाल , सुनील व देवाराम को 05.12.2020 को ए.सी.जी.एम. साहब न्यायालय ...

कोरोना पर दक्ष प्रहार

आबू पर्वत | 09.12.2020 |  शहर मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु छात्र दक्ष कोरी द्वारा विभिन्न स्थानों पर मास्क बांटे गए , जागरूकता हेतु पोस्टर लगाए गए साथ ही आम जन को मास्क पहनने व संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी एहतियात बरतने को लेकर शपथ भी दिलाई गई । दिलवाड़ा मार्ग , राजभवन , लाल मंदिर , ट्रेवर टैंक , दिलवाड़ा पार्किंग सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों पर चलाये गए इस अभियान मे नगरपालिका द्वारा दिये गए 100 मास्क बांटे गए व पोस्टर लगाए गए । दक्ष के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान मे नगरपालिका द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता है व सामाग्री दी जाती है । इस मौके पर दक्ष कोरी के अलावा महेंद्र चौहान , वंशिका कोरी आदि भी उपस्थित रहे व सहयोग किया ।        

दिखा विशालकाय बारहसिंगा

आबू पर्वत | वन्यजीव सम्पदा मे धनी आबू पर्वत मे भालू और तेंदुओं का ज़िक्र आम तौर पर होता ही रहता है लेकिन हाल मे आबू - आबुरोड मार्ग पर रात्री के समय विशालकाय 'बारहसिंगा' के नज़र आने वाला विडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है ।  14 जून 2017 मे छपी एक खबर के अनुसार उस समय एक 'बारहसिंगे' के नज़र आने पर उसपर टिप्पणी करते हुए तत्कालीन डीएफओ के.जी. श्रीवास्तव ने कहा था की 8 साल बाद आबू पर्वत के जंगलों मे बरहसिंगा नज़र आया है जबकि प्रतिवर्ष होने वाली वन्य जीव गणना मे यहाँ सांभर मिलना एक आम बात है ।  गौरतलब है की 2015 मे ट्रेवर टैंक के समीप स्थानीय निवासी अमित बनोधा द्वारा ली गई एक तस्वीर मे भी इस वन्यजीव को देखे जाने का ज़िक्र है । 

बद्रीराम जाखड़ से की मुलाकात

श्री जाखड़ को स्मृति चिन्ह भेंट करते कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व कांग्रेस सांसद बद्रीराम जाखड़ से कि नगर कांग्रेस कमेटी एवं युवा नेता शिव शक्ति संस्थान के संस्थापक से मुलाकात. रविवार को पूर्व कांग्रेस सांसद बद्रीराम जाखड़ से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की । पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल से की कई विषयों पर चर्चा शिव शक्ति संस्थान के संस्थापक द्वारा कोरोना काल मे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ द्वारा किए गए योगदान की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।  इस दौरान ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना , भवानी शंकर , देवी सिंह परमार सहित कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

फिल्टर हाउस में जागरूकता अभियान

मास्क बाँटते व जागरूकता बढ़ाते दक्ष व अन्य आबू पर्वत । रविवार को उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी , नगर पालिका आयुक्त आचार्य व अध्यक्ष राणा के आदेशों की पालना मे पालिका के कर्मचारियों द्वारा नो मास्क नो एन्ट्री के लिये आम जन व पर्यटकों को जागरुक किया गया एवं मास्क बांटे गए । कल पालिका द्वारा दिये गये मास्क का वितरण प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने वाले छात्र दक्ष कोरी द्वारा फ़िल्टर हाऊस कॉलोनी मे मास्क का वितरण साथ ही मास्क पहनने का संदेश दिया गया मौके पर पंकज माथुर , राजस्व निरीक्षक शैताना राम , छात्र सन्नी कुमार , वंशिका कोरी आदि उपस्थित रहे ।  पालिका व उपखंड प्रशासन के अनुसार कोरोना जागरुकता , नो मास्क नो एन्ट्री का अभियान आगे भी अविराम जारी रहेगा ।

आबू पर्वत मे रियाज़ का स्वागत

श्रीमती रियाज़ का अभिनंदन करते मोहन हीरागर व देवी सिंह देवल आबू पर्वत | नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल एवं युवा नेता शिवशक्ति संस्थापक मोहन कुमार हीरागर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व चुुनाव रेेहाना रियाज के  माउंट आबू आगमन पर स्वागत किया गया । रेहाना रियाज  अभी कॉंग्रेस से आबूरोड़  चुनाव प्रभारी हैं ।   इस दौरान उन्होंने कहा की समाज सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है । हमें हमेशा समाज हित में सार्थक प्रयास करना चाहिए जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके । आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए । युवा शक्ति को देश का स्वर्णिम भविष्य हैं बताते हुए उन्होने कहा की यह शक्ति ही राष्ट्रनिर्माण का प्रभावी साधन हैं जिसे सकारात्मकता की ओर मोड़कर नई ऊंचाइयां नापी जा सकती हैं । युवा शक्ति की उर्जा का सकारात्मक कार्यों में उपयोग कराना हम सबकी जिम्मेदारी है । इसे निभा कर ही युवाओं को सृजनात्मक कार्यों में लगाया जा सकता है । हम सभी को एक जुट होकर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए। टोल नाके पर कल श्रीमति रियाज़ का स्वागत करते पालि...

आबू पर्वत मे मनाया 71वां संविधान दिवस

संविधान दिवस पर बाबा साहब का सम्मान करते पालिकाध्यक्ष जीतू राणा (बाएँ) व सफाई समिति अध्यक्ष अमित मकवाना  (दायें) आबू पर्वत | नगरपालिका प्रशासन द्वारा अंबेडकर सर्कल पर 71वां संविधान दिवस मनाया गया । उल्लेखनीय है की 71 वर्ष पूर्व 1949 मे आज ही के दिन भारत ने अपने संविधान को अंगीकृत ( adopt ) किया था । पाँच वर्ष पहले 26 नवम्बर 2015 से डॉ भीमराव अंबेडकर के 125वीं जयंती वर्ष से संविधान दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी ।  संविधा प्रस्तावना पठन करवाते पालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य इस अवसर पर आबू पर्वत मे भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबा साहब की प्रतिमा को नगरपालिका अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा माला पहनाई गई व पुष्प अर्पित किए गए । इस मौके पर पालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य के नेतृत्व मे मौजूद आम व विशेष जन ने संविधान की प्रस्तावना को सार्वजनिक रूप से पढ़ा । दलित कल्याण हेतु बाबा साहब का आभार व्यक्त करते पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने बाबा साहब को आभार देते हुए कहा की उनकी बदौलत आज दलित समाज सम्मान का जीवन जी रहा है और सरकारी नौकरियों , राजनीति सहित...

आबू पर्वत मे 4 नए मामले / 4 news cases in mount abu

महादेव घाट के समीप मास्क बांटते दक्ष कोरी According to dr. tanveer hussain today , 4 new cases of covid 19 corona virus  has been found in mount abu . so far 322 infected has been found in the hill station.  environmentalist daksh kori once again has distributed mask to the people roaming around nakki lake ... also he made them swear in following the covid 19 protocol. आबू पर्वत मे आज कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं । डॉ तनवीर हुसैन के अनुसार सीएचसी स्टाफ 1 , ग्लोबल अस्पताल 1 , पालनपुर कॉलोनी 1 और सानी गाँव मे 1 मामले के साथ कुल 4 संक्रमित पाये गए हैं । इसके साथ ही आबू पर्वत मे अब तक 322 संक्रमित पाये जा चुके हैं । प्रदेश मे फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है ।  मास्क अवश्य पहने  पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक मुक्त आबू अभियान संचालक दक्ष कोरी ने आज पुनः नक्की झील परिक्रमा पथ पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को मास्क बांटे व राष्ट्रिय उध्यान मे संक्रमण से बचाव के उपायों की पालना हेतु प्रतिज्ञा भी दिलवाई ।  इस दौरान नगरपालि...

घर पर नहीं होंगे आइसोलेट

डॉ तनवीर हुसैन ने सूचित किया है की जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अब कोरोना से संक्रमित व्यक्ति अपने घर पर आइसोलेट ( home isolate ) नहीं हो सकेंगे । आबू पर्वत मे सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज हेतू मानसरोवर आइसोलेशन सेंटर जाना अनिवार्य होगा । इस आदेश की अवहेलना करने पर एफआइआर दर्ज होगी व आवश्यक कानूनी कार्यवाही होगी । वहीं आज आबू पर्वत मे 2 नए मामले प्रकाश मे आए हैं ।  जिला कलेक्टर द्वारा जारी कर्फ़्यू आदेश जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद ने आज (21/11/2020) से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 मे प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले मे धारा 144 लागू कर दी है जिसमे अब रात 11 बजे तक 5 व 5 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध रहेगा । साथ ही विवाह समारोह मे 100 व अंतिम संस्कार मे 20 व्यक्तियों तक की सीमा निर्धारण के साथ साथ कोविड-19 प्रोटोकाल की सख्ती से पालना का आदेश दिया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत मे 72 से 108 घंटे निर्णायक साबित होने वाले हैं । लापरवाही के चलते अगले 20 घंटों मे भारत कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण मे प्रवेश कर सकता है , यानि की 'कम्यूनिटी ट्रां...

एलईडी लाइट गिरी , टला हादसा

खंबे से गिरी एलईडी लाइट  |   पुनः अपने स्थान पर आबू पर्वत | अनोप दास की झूपड़ी के समीप उनियारा हाउस के सामने मार्ग पर एलईडी लाइट पर बंदरों के कूदने से लाइट खंबे से निकालकर मार्ग पर आ गिरी । सौभाग्य की बात रही की इससे किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ वहीं इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी एलईडी लाइट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा ।  आस पड़ोस के लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पार्षद टीना सोलंकी को दी गई जिसपर वार्ड संख्या 02 से पार्षद श्री सोलंकी ने तुरंत समस्या के निदान करते हुए मरम्मत हेतु विधुत कार्मिक जोगिंदर सिंह को मौके पर भेजा । लाइट को चेक करने हेतु जब उसे खोला गया तो उसमे से चींटियों का बड़ा समूह भी निकला । मुख्य मार्ग पर स्थित रोड लाइट के शीघ्र दुरुस्त होने से अब पार्षद को वाहवाही व आस पड़ोस के लोगों को उचित बिजली की सुविधा भी मुहैया होगी । पार्षद टीना सोलंकी जनता की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर रहतीं हैं । पूर्व मे पोकरण हाउस , मातेश्वरी भवन आदि क्षेत्र पर पानी की समस्या के चलते सोलंकी के जबर्दस्त प्रयासों के फलस्वरूप 30 से 40 घरों मे अब सुचारु रूप से घरेलू उपय...

इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती मनाई

आबू पर्वत | नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल एवं यूथ कांग्रेस युवा नेता मोहन कुमार हीरागर के तत्वधान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की देवी सिंह देवल ने बताया कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज देश उन्हें याद कर रहा है। उनका जन्म इलाहाबाद में 19 नवंबर 1917 को हुआ था. उन्हें देश की लौह महिला कहा जाता है. , उन्होंने पद पर रहते हुए कई ऐसे फैसले लिए, जो कतई आसान नहीं थे और समय के हिसाब से साहसपूर्ण भी. इस दौरान युवा नेता मोहन कुमार हिरागर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती पर बताया कि वह एक सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी थीं।  उन्होंने कहा, ‘भारत को एक सशक्त देश के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाली लौह-महिला इंदिरा गांधी जी थे और समस्त युवा वर्ग उनके द्वारा किए गए कार्य एवं लिए गए निर्णय से युवाओं को कुछ ना कुछ सीख प्राप्त होती है इसलिए समस्त युवा वर्ग हमेशा उन्हें याद करेगा..इस दौरान युवा सदस्य अफ़जाद कांट्रेक्टर ,शरीफ खान ,मीठालाल परमार ,विक्...

Payal Rohatgi in Mount Abu

celebrity payal rohatgi at hiking in mount abu super model miss tourism world 2001 & miss india tourism 2001 payal rohatgi visitied mount abu and stayed in the hotel hillock near the only petrol / diesal pump in mount abu , rajasthan . Reality show ' Big Boss ' contestant - 2008 payal came to mount abu along with her spouse , wrestler and actor  ' sangram singh '. Promotion camping & trekking in mount abu @ 1400 inr - Book Now Along with sight seeing  and boat riding in the crator made lake 'nakki' the couple took special interest in trekking & hiking in the most sceneic part of mount abu jungle located at the north of the town. accompanied by nature guide harsh and dilip ( brand promoter of mount abu ) the couple hiked in the mountain jungle of arbuda temple at an altitude of 1200 to 1400 meters. harsh explaining wildlife to payal and sangram according to harsh , in mount abu the celebrity was hosted by 'dilip patel'. payal came to mount ab...

Diwali show flopped in mount abu

tourist sitting area at nakki lake with diwali decorations The 5 days bumper dipawali season in mount abu is completely vanished due to the corona pandaemic . until last year , the hill station use to be packed with tourists for 5 days after the light festival dipawali till ''labh pancham'' ....... the auspicious day when the shops in gujarat reopens. camping & trekking in mount abu @ 1400 Rs BOOK NOW The local administration did all preparations including setting up the decorative lights , clean roads , proper direction signs , enhanced parking facilities , extra traffick police and home guards etc. unfortunately , this all went in vain because of drastically low tourist arrival even on the third day of dipawali .  boats awaiting tourists at nakki lake The shopkeepers at the nakki lake market under depression revealed the fact that there isn't even 40 - 50 percent of the tourist this year compared to former years . according to 'rajasthan patrika (17 nov. ...

सीतावन में किये मास्क वितरित

आबू पर्वत | पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने वाले दक्ष कोरी द्वारा आज कोरोना से बचाव के लिये आबू पर्वत स्थित सीतावन मे जन चेतना केंद्र पर नगरपालिका द्वारा दिये गये मास्क वहां रहने वाले छोटे छोटे बच्चों मे वितरित किये गए । सीतावन क्षेत्र मे मास्क बांटते व जागरूक करते दक्ष व साथी  इसके साथ ही बच्चों को कोरोना से बचने के लिए हमेशा मुंह पर मास्क पहने रखने हेतू जागरुक किया गया । इस मौके पर केंद संचालक कसूम सेकिया, दक्षकोरी, श्लोक बनोधा,श्रेष्ठ बनोधा, राज सेकिया ,वंशिका कोरी उपस्थित रहे ।

नक्की झील मे काई मुक्त अभियान जारी

Algae Removal - Nakki Lake  माउंट आबु | उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी व नगरपालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य के निर्देशन मे नक्की झील ओवरफ़्लो पॉइंट के पास सर्दियो मे जमने वाली काई (अल्गे , लील ) को झील मे से निकलवाने हेतू अभियान ज़ोरों पर जारी है ।  काई मुक्ति अभियान मे  सहायक राजस्व निरीक्षक शैताना राम और जमादार तरूण कुमार के नेतृत्व मे पालिका कर्मचारी जीतु ,राजू , अम्बालाल , जगदीश ,बाबू  , साहिल , द्वारा नक्की झील मे से काई निकालकर निस्तारित की गई । गौरतलब है की काई एक प्रकार की रेशे जैसी घाँस होती है जो ठहरे हुए पानी मे जम जाती है ।  काई  कहीं भी स्थिर  पानी  में जमती है जैसे समुद्र के नीचे जहाँ बहाव नहीं होता  या किनारों के पत्थरों में, तालाब, लंबे समय से नाली में जमा हुआ  पानी   । नक्की झील मे काई के जम जाने से बदबू की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे नक्की परिक्रमा पथ पर भ्रमण करने वाले स्थानीय लोगों व  पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।  पालिका प्रशासन व उपखंड प्रशासन द्वारा इस समस्या से निपटने हेतु जमादार तरुण कुमा...

विरासत को संभालने की जरूरत

दिलवाड़ा स्थित विष्णु मंदिर मे ग्रेनाइट से बनी अद्भुत कलाकृति आबू पर्वत एक ऐसा शहर है जो पूर्ण रूप से पर्यटन पर ही निर्भर है । समुद्र तल से लगभग 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह छोटा सा हिल स्टेशन अपने पर्यटन स्थलों और पुरातात्विक धरोहरों के मामले मे बहुत ही विशाल है ।  sponsored : hotel sudhir , mount abu 11वीं और 13वीं शताब्दी मे संगमर्मर से बने जैन मंदिर अपनी महीन कारीगरी को लेकर विश्वविख्यात है वहीं 15वीं शताब्दी का अचलगढ़ किला व शिव मंदिर , ट्रेवर टेंक वन्यजीव अभयारण्य , नक्की झील व सूर्यास्त स्थल आदि देश विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं ।  विष्णु मंदिर का लंबे समय से रुका हुआ जीर्णोद्धार आबू पर्वत के पर्यटन के विकास को लेकर स्थानीय लोग , प्रशासन , राजनेता , अधिकारी आदि नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर बल देते हैं और इसी क्रम मे कुछ पर्यटन स्थल विकसित भी हुए हैं जैसे नक्की झील पर वंडर पार्क , आइ लव माउंट - आबू सेल्फी पॉइंट आदि  । जबकि गौर किया जाए तो इसकी कोई आवश्यकता ही नहीं है । जरूरत इस बात की है की जो प्राचीन और एतिहासिक विरासतें हमारे पास हैं , हम उनपर ध्यान ...