Skip to main content

Posts

ईमानदारी स्वस्थ पर्यटन का बड़ा कारण

  राजकोट के पर्यटकों को लौटाया बैग माउंट आबू प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अपने नायाब पर्यटन स्थलों के लिए तो मशहूर है ही वहीं ईमानदार जनता व कर्मचारी भी आबू के पर्यटन के उम्दा स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाते हैं । एक तरफ जहां गुलाब बाग के सामने , गौशाला के सामने , आर्मी गेट से ग्लोबल अस्पताल आदि खराब सड़कें पर्यटन के लिए अभिशाप हैं वहीं , पर्यटकों की सहायता को तत्पर कर्मचारी व जनता एक हद तक इसकी भरपाई करते रहते हैं । शुक्रवार को राजकोट से घूमने आए एक कपल का बैग झील पर टॉड रॉक की सीढ़ियों के सामने की तरफ मार्ग पर घूमते समय छूट गया , बैग में रुपये भी थे । पालिका कर्मचारियों कैलाश सोलंकी व जगाराम की नज़र बैग पर पड़ी तो उन्होंने उसे अपने पास रख लिया और उसके मालिक की तलाश में लग गये ।  करीब आधे घंटे में राजकोट से घूमने आया एक कपल बैग को ढूंढता हुआ राष्ट्रीय उद्यान पहुंचा । पालिका कर्मचारियों ने तसल्ली कर उन्हें बैग लौट दिया । इस दौरान पालिका कर्मचारी भरत परदेशी , हिमता राम आदि भी मौजूद रहे । 

वरिष्ठ महिलाओं के लिए कार्यक्रम हुआ आयोजित

नारी उत्कर्ष संस्था का एक और सराहनीय कदम नारी उत्कर्ष संस्था ने गुरुवार को शहर की वरिष्ठ महिलाओं के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की बेहतरी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान महिलाओं ने आपस में विचार  व्यक्त किए , खेल खेले और उनके जीवन के खास अनुभवों को सब के साथ साझा किया । संस्था अध्यक्षा विराज देसाई के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश बुजुर्ग महिलाओं का समूह बना कर समय समय पर इस तरह के आयोजन करना है । इस दौरान संस्था सचिव विभा श्रोत्रीय ,रजनी अग्रवाल , सुधा सिंघल , दिव्या  , माया अग्रवाल , मनीषा गोयल सहित कुल 50 महिलाएं उपस्थित रहीं । रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर

सदभाव , सौहार्द की मिसाल थे मुन्ना भाई

  सदभाव , सौहार्द की मिसाल थे मुन्ना भाई माउंट आबू कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे लोगों की पीड़ा देखी नहीं जाती और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उस पीड़ा को ठीक करके ही दम लेते हैं । मंतूफ अली उर्फ मुन्ना भाई एक ऐसी ही शख्शियत थे । नक्की झील पर व्यवसाय करने वाले राकेश अरोड़ा ने बताया की मुन्ना भाई  शहर में हिन्दू मुस्लिम एकता के जीते जागते उदाहरण थे । उनके जनाज़े में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में हिन्दू सहित दूसरे समाज के लोग भी उपस्थित थे । हों भी क्यों ना , मुन्ना भाई के जादुई हाथों ने ताउम्र सिर्फ दर्द देखा । धर्म , जात - पात , गरीब - अमीर कभी उनके शब्दकोश में थे ही नहीं । कमर , कंधा , घुटना , मोच , नाभि ... मुन्ना भाई ने हर मर्ज में लोगों को राहत दी । उनका असमय इस दुनिया से चले जाना , एक बहुत बड़ा नुकसान है ।  मिले आर्थिक सहायता इरशाद (बंटी) ने बताया की मुन्ना भाई के 3 बच्चे हैं । बेटी की शादी मार्च में होनी थी । परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है । उनका जल्दी चले जाने से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है । उम्मीद है की प्रशासन , भामाशाह , समाजसेवी संस्थाएं आग...

टाइगर ग्रुप ने करवाया बैल का इलाज

जीवप्रेमियों ने बैल को पहुंचाई राहत माउंट आबू टाइगर ग्रुप के सहयोग से जनता कॉलोनी में घायल बैल  का इलाज किया गया । इस दौरान पशु चिकित्सालय से सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी दशरथ लखारा ने नंदी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई । टाइगर ग्रुप अध्यक्ष योगेश आदिवाल के अनुसार बैल के पैर में कीड़े पड़ जाने के कारण बैल की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी । बैल को बड़ी मशक्कत के बाद टाइगर ग्रुप के सदस्यों ने काबू में किया । इसके बाद तुरंत प्रभाव से उसका इलाज कर राहत पहुंचाई गई । पशुसेवा के इस नेक कार्य में राकेश कुमार, करण सिंह, कुशवाह राणा, अंबर भाई आदि मौजूद लोग रहे । 

भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन , महिला का दिया साथ

भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन , महिला का दिया साथ संजय विश्राम ने जॉइन की भाजपा माउंट आबू भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी राहुल जैन को ज्ञापन देकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निवेदन किया है । ज्ञापन के अनुसार पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता पटेरिया द्वारा नरेंद्र मोदी की हत्या करने को लेकर बयान दिया गया है । इसको लेकर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है । ज्ञापन देने के दौरान मंडल अध्यक्ष टेकचंद भम्भाणी , नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य , महामंत्री सुरेश थिंगर , अर्चना दवे , सलिल कालमा , प्रमोद व्यास , सौरभ गांगाडिया , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साबिर कुरेशी अफजाद कांट्रेक्टर , इम्तेयाज़ , अभिनंदन दीक्षित , दिनेश चौधरी , अशोक शर्मा , जीके दास , लक्ष्मण जैसवार , भंवर सिंह आदि उपस्थित रहे । जरूरतमंद महिला का दिया साथ ज्ञापन देने के दौरान कुम्हारवाड़ा क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला भी अपनी फरियाद लेकर एसडीएम जैन के पास पहुंची । भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश थिंगर ने ज्ञापन देने के दौरान महिला को बुला लिए । इसके बाद उन्होंने जैन ...

संकटमोचक बने देवजी , विंडशील्ड उखाड़ बचाई जान

  संकटमोचक बने देवजी , विंडशील्ड उखाड़ बचाई जान माउंट आबू जालोर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल का एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है । वीडियो में सांसद देवजी माउंट आबू व आबूरोड के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई एक गाड़ी में से गाड़ी की विंडशील्ड उखाड़कर लोगों को बाहर निकालते नज़र आ रहे हैं । जानकारी के मुताबिक हिल स्टेशन माउंट आबू से  रविवार को जन आक्रोश यात्रा में भाग लेने के बाद शाम सांसद देवजी व रेवदर विधायक जगसीराम कोली अपने  लाव लवाजमे के साथ आबू से नीचे उतर रहे थे । इस दौरान रास्ते मे उन्हें एक गाड़ी पलटी हुई नजर आयी जिसमे लोग फंसे हुए थे । सांसद देवजी और विधायक कोली बिना एक पल गंवाए दौड़ते हुए गाड़ी के पास पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला । गौरतलब है की सांसद देवजी के आमजन सहित जीव जंतुओं की मदद के वीडियो आएदिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं ।

जन आक्रोश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

प्रदेश में महिलाएं नहीं सुरक्षित - देवजी माउंट आबू राजस्थान में कांग्रेस सरकार के जंगल राज, भ्रष्टाचार व कुशासन के विरुद्ध एवम सरकार की नाकामियों को आम जनता के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है । रविवार को यात्रा के माउंट आबू पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया । वहां से वाहन रैली के रूप में ढूंढाई, गोरा छपरा , देलवाड़ा , ओरिया , कुम्हारवाडा , मांचगांव  होते हुए  नक्की झील पहुंची   । ये कहा सांसद देवजी ने आम जन को संबोधित करते हुए जालौर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल ने कहा की राजस्थान सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण हर मोर्चे पर विफल रही है  महिला आज प्रदेश में सुरक्षित नहीं है, किसानों को कर्ज माफी , युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर जनता को ठगा है प्रदेश में कानून व्यवस्था पुर्ण तह चौपट हो चुकी है दिनों दिन अपराध बढते जा रहे है । ये कहा विधायक गरासिया ने विधायक समाराम गरासिया ने कहा की राजस्थान में सरकार द्वारा , युवाओं को रोजगार के साथ झूठे वादे सिर्फ कागजों म...

कल जनाक्रोश यात्रा पहुंचेगी माउंट आबू

कल जनाक्रोश यात्रा पहुंचेगी माउंट आबू माउंट आबू जनाक्रोश यात्रा के सोशल मीडिया प्रभारी अक्षय चौहान ने बताया की यात्रा का कल (11.12.2022) को माउंट आबू पहुंचने पर कार्यकर्ताओ द्वारा टोल नाके पर भव्य स्वागत किया जाएगा जहां से वाहन रैली के रूप में  यात्रा  ढूंढाई, गोरा छपरा, देलवाड़ा , अचलगढ़ , ओरिया, नक्की झील , माचगाव, होते हुए सब्जी मंडी पहुंचेगी । सब्जी मंडी पर आम जनसभा होगी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में  जालौर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल एवं विधायक समाराम गरासिया यात्रा प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, संयोजक किरण राजपुरोहित सहित भाजपा नेता मौजूद रहेंगे । जन आक्रोश यात्रा के आगमन को लेकर  भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है । यात्रा की तैयारियों को लेकर मंडल अध्यक्ष टेकचंद भंभानी, नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, महामंत्री सुरेश थिंगर , एसटी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सलिल कलमा सहित सभी मोर्चो एवम प्रकोष्ठ के  कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है ।

माहा ने किया जैन का स्वागत अभिनंदन

माहा ने किया जैन का स्वागत अभिनंदन माउंट आबू माउंट आबू होटल एसोसिएशन (माहा) द्वारा मॉनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष सुधीर जैन का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । होटल हिल्टन के ओनर विनोद अग्रवाल द्वारा जैन का शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया । इस दौरान पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । गौरतलब है की मॉनिटरिंग  कमिटी के गठन से आमजन को काफी आशाएं हैं । कमिटी अध्यक्ष जैन के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ शहर के विकास को गति देने का भरकस प्रयास किया जाएगा । इसके साथ ही स्थानीय लोगों की प्रमुख समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा ।  उमेद सिंह राठौर - अर्बुद समय

जिंदगी मौत के बीच लोग , स्थिति जस की तस 

  जिंदगी मौत के बीच लोग , स्थिति जस की तस माउंट आबू कुम्हारवाड़ा मार्ग पर गौशाला के सामने सीवरेज कार्य के बाद टूटे फूटे और गड्डों से दुर्घटनाग्रस्त हुई महिला ने 14 दिनों बाद बुधवार को अपने सर पर आए 8 टांके खुलवा दिए । दुर्घटना की शिकार श्रीमति लक्ष्मी के अनुसार वे 23 नवम्बर को रात करीब 10 बजे तिब्बती मार्केट स्थित अपनी चाय नमकीन की दुकान से बेटे नितेश के साथ दुपहिया वाहन पर गोरा छपरा स्थित अपने घर पर जा रही थी । रत्नेश्वर के मोड़ पर गौशाला के सामने टूटे हुए मार्ग के चलते मोटरसाइकल को आये झटके से वे नीचे गिर पड़ीं । वे करीब ढाई घंटे बेहोश रहीं । अस्पताल से उन्हें ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया । वहां से उनके परिजन उन्हें पालनपुर ले गए । इसके बाद वे 14 दिनों से अपने घर पर ही रहीं । इससे पहले श्रीमती लक्ष्मी इसी मार्ग पर खस्ताहाल सड़क के चलते 2 बार पहले भी गिर चुकी हैं जिससे उन्हें कंधे टूटने सहित कई चोटें आईं  । यही स्थिति इस मार्ग से गुजरने वाले कई लोगों की है । इसके बावजूद रुड़ीप , जनप्रतिनिधियों ...किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा । उम्मीद की जा सकती है की जल्द इस समस्या पर जिम्मेदार ठोस कदम...

सुभाष चौक से जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ

सुभाष चौक से जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ माउंट आबू / स्वरूपगंज आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध बुधवार (7.12.22) को स्वरूपगंज में सुभाष चौक से जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ हुआ । इस मौके पर जन आक्रोश यात्रा आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी किरण जी का जिलाध्यक्ष साबिर कुरैशी की अगुवाई में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सिरोही की तरफ से पुष्प वर्षा करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया । यात्रा का अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सलीम खान मुसला एवं अल्पसंख्यक मोर्चा स्वरूपगंज मंडल अध्यक्ष नूर मोहम्मद एवं कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया । 

सीएम पटेल ने किए मां अम्बा के दर्शन

सीएम पटेल ने किए मां अम्बा के दर्शन अम्बाजी गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल मंगलवार को अंबाजी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की । गुजरात का दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सीएम परिवार के साथ मां अम्बा के दरबार में पहुंचे थे । उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर विशेष पूजा अर्चना की व भट्टजी महाराज की गादी पर जाकर रक्षा कवच बंधवाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात चुनाव शांतिपूर्ण  होने के बाद सीएम माताजी के दर्शन करने के लिए आए थे । इस दौरान उन्होंने मंदिर शिखर पर ध्वजा भी चढ़ाई ।  रिपोर्ट :- उमेश पंचाल ( अंबाजी - गुजरात )

ठंड से मिली राहत , न्यूनतम तापमान 2 पर

  ठंड से मिली राहत , न्यूनतम तापमान 2 पर ठंड से मरी लाची मछलियों को सफाईकर्मी निकाल रहे बाहर माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया । पिछले 2 दिनों से पड़ रही तेज ठंड के चलते न्यूनतम तापमान 0 डिग्री बना हुआ था । वहीं सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई । सोमवार को 0/25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था ।  मुस्तैदी से चल रही सफाई इधर हर साल की भांति झील में काई जमने की गति भी बढ़ती जा रह है । इसके साथ ही एसडीएम राहुल जैन व पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह के निर्देशन में झील में सफाई अभियान भी जारी है । इसी क्रम में मंगलवार को जमादार तरुण कोरी के नेतृत्व में अनिल , शेरू , मनीष व हिमता राम सहित कर्मचारी मुस्तैदी से झील से काई , कचरा व मरी मछलियां निकालते नज़र आये ।  मर रहीं है लाची मछलियां जलीय जीवों की जानकारी रखने वाले अलकेश गोयर के अनुसार जो मछलियां मर रहीं हैं वे स्थानीय भाषा मे लाची मछली के रूप में जानी जातीं हैं । ये 5 से 6 इंच तक लंबी होतीं हैं । आकर में छोटी होने के क...

मोनिटरिंग कमिटी ने पालिका आयुक्त को दिया नोटिस

मोनिटरिंग कमिटी ने पालिका आयुक्त को दिया नोटिस माउंट आबू मोनिट्रिंग कमिटी कार्यालय द्वारा नगरपालिका आयुक्त को नोटिस देकर शहर में कचरा निष्पादन संबंधी जानकारी मांगी गई है । नोटिस के अनुसार जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर द्वारा 28 व 29 नवंबर को प्रशासनिक स्तर पर आयोजित जनसुनवाइ मे समस्याएँ सुनी गई । इस दौरान आमजन द्वारा कचरा निष्पादन को लेकर काफी समस्याएँ प्राप्त की गईं । मोनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष सुधीर जैन द्वारा इस संबंध मे नोटिस देकर जानकारी मांगी गई है जिसमे वर्तमान मे चालू टीपरों व डंपरों सहित कुल टीपरों डंपरों की संख्या , डंपरों द्वारा आबूरोड देलदर डम्पिंग यार्ड के फेरों व समय अवधि , शहर से उठने वाले कचरे का अनुमानित वजन , कचरा निष्पादन मे सालाना होने वाला खर्च , कचरा निष्पादन प्रक्रिया मे कार्यरत कर्मचारियों की संख्या व रिक्त पद , संचालनकर्ता की जानकारी , सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कार्यवाही का विस्तृत ब्योरा सहित घर घर कचरा संग्रहण की जानकारी शामिल है । नोटिस मे जैन ने न्यायालयों के आदेशों एवं भारत सरकार के गज़ट नोटिफ़िकेशन दिनांक 25.06.2009 की पालना न...

ओम शान्ति का मंत्र देता है मन को गहन शान्ति

ओम शान्ति का मंत्र देता है मन को गहन शान्ति - राजयोगिनी मोहिनी बहन माउंट आबू, २७ नवम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अतिरिक्त मुख्य प्रशासिक राजयोगिनी मोहिनी बहन ने कहा कि ओम शान्ति के मंत्र का जीवन में समावेश होने से सच्चे सुख व शान्ति की अनुभूति की जा सकती है। जो व्यक्ति समाज में रहकर शांति, पे्रम, सदभावना और नैतिक मूल्यों को स्थान नहीं देता वह इस धरती पर बोझिल मानसिकता के साथ जीवन यापन करता है।  समाज के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है उसे समझना होगा। आज समाज को सुधारने की बातें तो की जाती है लेकिन उन्हें स्वरूप में लाने की स्वयं से शुरुआत करने की परिपाटी को बढ़ावा देना चाहिए। प्रत्यक्ष को प्रमाणों की कोई आवश्कता नहीं होती। वे संगठन के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय पाण्डव भवन परिसर के राजयोग सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि धर्म और आध्यात्म एक ही सिक्के के दो पहलू हैं किन्तु धर्म के सही अर्थ को न समझने के कारण ही धर्म के नाम पर दुनिया में जो रक्तपात हुुुए हैं उन जख्मों को भरने के  लिए धर्म के वास्तविक स्वरूप को जानने की जरूरत है...

जार पदाधिकारियों ने किया जैन का सम्मान

  जार पदाधिकारियों ने किया जैन का सम्मान माउंट आबू शनिवार को सुबह दोपहर 12 बजे के करीब मॉनिटरिंग कमिटि के अध्यक्ष सुधीर जैन से जार (जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान) के पदाधिकारियों ने मुलाकात की । जार के सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश थिंगर की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने जैन को आबू के सभी मूल निवासियों को निष्पक्ष रूप से पट्टे दिलवाने के प्रयास करने का निवेदन किया । इसके साथ ही जरूरतमंदों को लाइट पानी की एनओसी , रिपेयर रेनोवेशन , नवनिर्माण सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का लाभ दिलवाने पर भी चर्चा की । विशिष्ट व्यक्तित्व हैं जैन उल्लेखनीय है की लंबे समय से निस्वार्थ समाजसेवा करने वाले सुधीर जैन ने कोरोनकाल में भी माउंट आबू सहित जिले के कई अस्पतालों , छात्रावासों , विद्यालयों  आदि में ऑक्सीजन प्लांट , निःशुल्क गर्म कपड़ों , खाद्य सामग्री आदि का वितरण कर दुआएं बटोरीं हैं । उनके मॉनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष बनने से स्थानीय लोगों में आस जगी है और हिल स्टेशन माउंट आबू में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है । मुलाकात के दौरान जार के नगर अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर , उपाध्यक्ष प्रशांत ...

जैन निखार रहे आबू , झील पर चला अभियान

  जैन निखार रहे आबू , झील पर चला अभियान माउंट आबू हाल ही में एसडीएम की कमान संभाल चुके राहुल जैन ने जार के पत्रकारों से भेंट वार्ता के दौरान कहा था की उनकी प्राथमिकता शहर को साफ रखने की होगी । शनिवार को जैन के निर्देशन में सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल नक्की झील पर सफाई अभियान चलाया गया ।  यह थोड़ा चौकाने वाला रहा ... क्योंकि आमतौर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में समय लग ही जाता है । एसडीएम जैन के पद संभालने के साथ ही बरसों से बंद पड़ा 'गाड़ी वाला आया , घर से कचरा निकाल' संगीत भी बजने लगा है । वहीं सड़कों पर अब ज्यादा सफाई नज़र आने लगी है । शनिवार को उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन व आयुक्त शिवपाल सिंह के निर्देशन मे पालिका के सफाई निरीक्षक श्याम जनवा व नाथाराम के नेतृत्व मे नक्की झील मे विशेष सफाई अभियान चलाया गया । जमादार तरुण कोरी , ओमप्रकाश व मुकेश परिहार की देखरेख मे नक्की के चारो और लगी लालटेनिया की झाड़ियों , जंगली घांस व कचरे को हटाया गया । 

प्रेस दिवस पर भारत मां को नमन 

प्रेस दिवस पर भारत मां को नमन  माउंट आबू राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रकार संघ ( जर्नलिस्ट असोसिएशन ऑफ राजस्थान - जार ) की माउंट आबू शाखा ने नक्की झील स्थित भारत माता नमन स्थल पर बैठक आयोजित की और भारत माता की पूजा अर्चना की । सिरोही जिलाध्यक्ष , सुरेश थिंगर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर व उपाध्यक्ष प्रशांत श्रोत्रीय ने बताया की  प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), एक वैधानिक और अर्ध-न्यायिक प्रतिष्ठान की स्थापना के उपलक्ष्य में देश भर में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है । भारतीय प्रेस परिषद ने इसी दिन काम करना शुरू किया था । यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक है । यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है ।  ये रहे उपस्थित   इस दौरान जार के सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश थिंगर , नगर अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर , उपाध्यक्ष प्रशांत श्रोत्रीय , महामंत्री अभिषेक थिंगर , मंत्री किशन दहिया उपस्थित रहे । 

आर्मी गेट का मार्ग बना मुसीबत , अभिभावक चिंतित

  आर्मी गेट का मार्ग बना मुसीबत , अभिभावक चिंतित वार्ड संख्या 18 में स्थित ग्लोबल अस्पताल से आर्मी गेट का मार्ग इन दिनों यहां से गुजरने वालों के लिए बड़ी तकलीफ साबित हो रहा है । स्थानीय लोगों और यहां से गुज़रने वाले आमजन के अनुसार लगभग आधा किलोमीटर के रोड में बड़े व चौड़े गड्डों के कारण आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इस मार्ग से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने जाने वाले कुछ अभिभावकों ने पीड़ा बताते हुए कहा की यहां से निकलना अब किसी दुर्घटना को आमंत्रण देने के समान हो गया है । हम गिरें तो ठीक लेकिन बच्चों को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा । टूटे मार्ग से निराश एक व्यक्ति के अनुसार करीब डेढ़ दो साल से यहां ऐसी ही स्थिति है । यह वीआईपी मार्ग है जहां ग्लोबल अस्पताल , आर्मी , एयरफोर्स सहित जीवन बचाने वाले डॉक्टरों के वाहन भी गुजरते हैं । इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं देता । ग्लोबल अस्पताल के मोड़ पर तो अब सड़क कुछ इंच ही बची है ।   सीवरेज है बड़ी समस्या "इस मार्ग पर मुख्यतः सीवरेज के काम के चलते रोड खराब हुए हैं । में लंबे समय से इसको लेकर पालिका व रुड़ीप के अधिकारियों स...

प्लास्टिक पर प्रहार , वसूले 3,000

प्लास्टिक पर प्रहार , वसूले 3,000 माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन व पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित के निर्देशन मे सोमवार को नक्की झील क्षेत्र , अधर देवी, दिलवाड़ा , गोरा छपरा , टूमना गांव , ढूंढाई आदि स्थानों पर सिंगल यूज़ प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने की कार्यवाही पालिका के स्वास्थ निरीक्षक श्याम जनवा व हेड जमादार तरुण कोरी  के नेतृत्व मे की गई । कार्यवाही में 8 किलो प्लास्टिक जब्त कर तीन हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल कर प्रतिबन्ध प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु पाबंद किया गया । कार्यवाही मे पालिका के जमादार मनीष बैरवाल , हिमता राम व ठेका कार्मिक सत्यम साथ रहे । पालिका आयुक्त राजपुरोहित ने बताया की प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी । report by: umed singh rathore

पथ विक्रेताओं को हटाना कानून का उल्लंघन – एडवोकेट

पथ विक्रेताओं को हटाना कानून का उल्लंघन – एडवोकेट टीवीसी सदस्य कोटिया के अनुसार 2018 मे जारी स्थगन आदेश मार्च 2023 तक है प्रभावी माउंट आबू फुटपाथ विक्रेताओं के वकील रहीश कुरैशी द्वारा 4 नवम्बर 2022 को नगरपालिका को दिये नोटिस में उनके असीलान पथ विक्रेताओं को पथ विक्रेता प्रमाण पत्र जारी करने सहित किचन गार्डन से न हटाने को कहा है । उन्होने लिखा है की बिना वेंडिंग जोन का निर्माण किए यदि उनके असीलान को हटाया जाता है या उनके जीविकोपार्जन मे बाधा उत्पन्न की जाती है तो प्रभावित वेंडर्स को सक्षम न्यायालय मे मजबूरन कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी । कुरैशी ने नोटिस के 10वें बिन्दु मे लिखा है की पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के अध्याय 5 की धारा 18 के अनुसार किसी भी पथ विक्रेता को उसके आवंटित स्थान से अन्यत्र भेजना या बेदखल करना प्रतिबंधित है । धारा 18 की उपधारा 1 के अनुसार स्थानीय प्रशासन नगरीय पथ विक्रेता समिति की अनुषंशा पर ही किसी स्थान को नॉन वेंडिंग जोन घोषित कर सकता है । साथ ही उपधारा 3 के अनुसार किसी वेंडर को दूसरे स्थान पर भेजने से पहले कारण बताते हुए 30 दिन का नोटिस देने का आज्ञापक ( मेंडेटरी ) प...

सफाई को लेकर पालिका व आमजन मैदान में

 सफाई को लेकर खोला मोर्चा माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में दीपावली की सीजन के दौरान फैलाये गए कचरे को नियंत्रण करने को लेकर पालिका प्रशासन सहित आमजन ने मोर्चा संभाल लिया है । इस क्रम में मंगलवार को हेड जमादार तरुण कोरी के नेतृत्व में नक्की झील में बड़ी मात्रा में फैले कचरे को निकाला गया ।  वहीं संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह सहित पार्षद मंगल सिंह , नारायण सिंह , बंटी आदि ने स्वैच्छिक रूप से पोलो ग्राउंड में फैले कचरे का निस्तारण किया । इस दौरान बड़ी संख्या में शराब की बोतलों से मैदान को मुक्त किया गया । स फाई करना सबका दायित्व प्रवीण सिंह के अनुसार माउंट आबू में पर्यटक एन्जॉय करने के लिए आता है । इस दौरान कचरा फैलना भी आम बात है । पर्यटकों के आने से ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है । आमजन को यथाशक्ति अपना दायित्व निभाते हुए शहर की सफाई करनी चाहिए । 

झील को अब सफाई की दरकार

झील में तैर रहे लाइफ जैकेट , कचरा और काई दीपावली की सीजन खत्म होने के साथ ही अब पर्यटन स्थलों पर कचरे का जमघट नज़र आने लगा है । प्रमुख पर्यटन स्थल नक्की झील में विशेषकर वन्डर पार्क से राष्ट्रीय उद्यान के बीच झील के किनारे पुराने पड़े कचरे के साथ साथ नया कचरा शहर की छवि खराब कर रहा है । कचरे में प्लास्टिक की बोतलों सहित बड़ी संख्या में लाइफ जैकेट भी तैरते नज़र आ रहे हैं । इसके साथ ही लावारिस तैरतीं क्षतिग्रत नावें दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहीं हैं । वहीं सर्दियों के बढ़ने के साथ ही झील में काई का जमाना भी तेजी से बढ़ता जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक झील की सफाई की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है । उम्मीद की जा सकती है की लाखों करोड़ों की आय और रोजगार मुहैया करवाने वाले नक्की तीर्थ की सफाई पर पालिका प्रशासन व जिम्मेदार जल्द ध्यान देंगे । 

एसडीएम जैन से मिला पत्रकार संघ

एसडीएम जैन से मिला पत्रकार संघ माउंट आबू | सोमवार को जार (जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ) के पदाधिकारियों व पत्रकारों ने नवनियुक्त एसडीएम राहुल जैन से मुलाकात की । दिन में करीब 12:30 पर आयोजित भेंट वार्ता में पत्रकारों ने जैन को आबू पर्वत की मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया । इस दौरान राजस्थान पत्रकार संघ के सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश थिंगर ,  नगर अध्यक्ष उमेद सिंह राठौर , अनिल एरन , सुनील आचार्य ने खराब सड़कों , खराब पड़े कचरे संग्रहण के टीपीरों व वाहनों , रिपेयर रेनोवेशन , गलत गांधी प्रतिमा आदि समस्याओं से जैन को अवगत कराया । एसडीएम जैन ने बताया की वे ट्रेनिंग के दौरान सिरोही में रह चुके हैं । माउंट आबू में साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण का वे प्रयास करेंगे ।  भेंट वार्ता के दौरान जार के उपाध्यक्ष प्रशांत श्रोत्रीय , महामंत्री अभिषेक थिंगर , कोषाध्यक्ष हरीश गोयल , संगठन मंत्री किशन वासवानी , मंत्री किशन दहिया , जिला कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे । 

कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

 कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर सुना । नगर महामंत्री सुरेश थिंगर के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में थिंगर सहित मन की बात कार्यक्रम के नगर संयोजक विजय सिंह , भंवर सिंह  मेड़तिया , गिरिराज सिंह , अशोक शर्मा , अभिषेक थिंगर , सलिल कालमा , लक्ष्मण जैसवार , अभिषेक कालमा आदि उपस्थित रहे । 

आखिर क्यों मेहरूम है आर्मी रोड

  उपेक्षा का शिकार , आर्मी रोड  दिवाली की सीजन को देखते हुए वैसे तो पालिका प्रशासन ने शहर की लगभग सभी सड़कों की मरहमपट्टी कर दी है , लेकिन फिर भी कुछ रास्ते अभी भी इनायत की बाट जोह रहे हैं । ग्लोबल अस्पताल से आर्मी मेन गेट जाने वाले रास्ता ऐसे ही रास्तों में से एक है ।   इस रास्ते पर स्कूली बच्चों के वाहन , चिकित्सकीय महकमे से जुड़े लोगों सहित आम व विशिष्ट लोगों का गुजरना दिन ब दिन मुश्किल होता चला जा रहा है । स्थानीय लोगों के अनुसार भले ही यह मार्ग पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण न हो लेकिन यहां से एक आम आदमी एक मतदाता भी गुजरता है । पालिका प्रशासन को यहां भी मार्ग दुरुस्त करवा कर आमजन को राहत देनी चाहिए ।

पांडव भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आत्मदीप से समाप्त होगी चित्त की नकारात्मक वृत्तियां माउंट आबू प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि मन के तिमिर को समाप्त करने के लिए आत्मदीप को निरंतर प्रज्जवलित करने की जरूरत है। दृढ़ संकल्प के साथ हम अपनी दिनचर्या के हर कार्य में अध्यात्म को जोडऩे का सूत्र सीख लें तो निश्चित रूप से जीवन में अविनाशी शांति परछाई की तरह सदा साथ रहेगी। यह उद्गार उन्होंने संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के वास्तविक रहस्य को समझने से आत्मदीप जलाकर चित्त की नकारात्मक वृत्तियों को शान्त किया जा सकता है। मनुष्य चोले में मौजूद चेतना की शक्तियों को जागृत करने के लिए आत्मज्ञान से स्वयं को भरपूर करना होगा। संगठन की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती बहन ने कहा कि बिना किसी अर्थ के बीती बातों का चिन्तन करने से ही जीवन में तनावजन्य परिस्थितियां पैदा होती हैं। स्वयं की आत्मिक शक्तियों पर ध्यान केन्द्रित करने से मन का अंधकार समाप्त हो जाता है। मन की अदम्य शक्तियां जागृत होने स...