राजकोट के पर्यटकों को लौटाया बैग माउंट आबू प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अपने नायाब पर्यटन स्थलों के लिए तो मशहूर है ही वहीं ईमानदार जनता व कर्मचारी भी आबू के पर्यटन के उम्दा स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाते हैं । एक तरफ जहां गुलाब बाग के सामने , गौशाला के सामने , आर्मी गेट से ग्लोबल अस्पताल आदि खराब सड़कें पर्यटन के लिए अभिशाप हैं वहीं , पर्यटकों की सहायता को तत्पर कर्मचारी व जनता एक हद तक इसकी भरपाई करते रहते हैं । शुक्रवार को राजकोट से घूमने आए एक कपल का बैग झील पर टॉड रॉक की सीढ़ियों के सामने की तरफ मार्ग पर घूमते समय छूट गया , बैग में रुपये भी थे । पालिका कर्मचारियों कैलाश सोलंकी व जगाराम की नज़र बैग पर पड़ी तो उन्होंने उसे अपने पास रख लिया और उसके मालिक की तलाश में लग गये । करीब आधे घंटे में राजकोट से घूमने आया एक कपल बैग को ढूंढता हुआ राष्ट्रीय उद्यान पहुंचा । पालिका कर्मचारियों ने तसल्ली कर उन्हें बैग लौट दिया । इस दौरान पालिका कर्मचारी भरत परदेशी , हिमता राम आदि भी मौजूद रहे ।
latest news of "mount abu" and around.